Day
Night

Chapter 1 The Summer of the Beautiful White Horse

Textbook Questions and Answers

Reading with Insight 

Question 1. 
You will probably agree that this story does not have breathless adventure and exciting action. Then what in your opinion makes it interesting ?
आप संभवतः इस बात से सहमत होंगे कि कहानी में कोई स्तब्ध साहसिक एवं उत्तेजनायुक्त कार्य नहीं है। फिर आपकी राय में ऐसा कौन-सा तत्त्व है जो इस कहानी को रोचक बनाता है ? 
Answer: 
This story does not have any breathless adventure and exciting action. But still, it is made interesting by the craziness of characters. Mourad steals a horse just for fun and adventure.

He has no intention of selling it to earn money. Aram justifies his action by saying that it is not stealing. Mourad keeps on saying ‘I have a way with a horse, with dogs and even with farmers.’ Khosrove judges all the situations alike. His pet words ‘it is no harm, pay no attention to it’ reflect his craziness. 

इस कहानी में कोई स्तब्ध साहसिक एवं उत्तेजनायुक्त कार्य नहीं है। लेकिन फिर भी पात्रों का सनकीपन इस कहानी को रोचक बना देता है। मुराद केवल अपने आनंद तथा साहस (को पूर्ण करने) के लिए घोड़े को चुरा लेता है। इसे बेचकर पैसा कमाना उसका इरादा नहीं है। एरम उसके इस कार्य को यह कहकर उचित ठहराता है कि यह चोरी करने जैसा नहीं है। मुराद कहता रहता है कि ‘मैं घोड़े, कुत्तों तथा किसानों को भी साधना जानता हूँ।’ खोसरौव हर स्थिति को एक ही तरह से समझता है। उसका तकिया कलाम ‘इससे कोई हानि नहीं, इसकी तरफ ध्यान मत दो’ उसके सनकीपन (उन्मादीपन) को दर्शाता है। 

Question 2. 
Did the boys return the horse because they were conscience-stricken or because they were afraid ? 
क्या लड़कों ने घोड़ा इसलिए लौटा दिया क्योंकि वे अंत:करण के द्वारा कचोटे गए थे अथवा इसलिए क्योंकि वे डरे हुए थे ? 
Answer: 
The boys returned the horse because they were conscience-stricken. Both of them beloribet to the Garoghlanian family which was known for its honesty and truthfulness. They well knew that their family was renowned for pride and honesty. They were somewhat afraid too. 

लड़कों ने .घोड़े को इसलिए लौटा दिया क्योंकि उन्हें उनका अंत:करण कचोट रहा था। वे दोनों ही गारोलेनियन परिवार से संबंध रखते थे जो कि अपनी ईमानदारी तथा सच्चाई के लिए जाना जाता था। वे जानते थे कि उनका परिवार आत्म-गौरव तथा ईमानदारी के लिए सुविख्यात था। वे कुछ हद तक डरे हुए भी थे। 

Question 3. 
“One day back there in the good old days when I was nine and the world was full of every imaginable kind of magnificence, and life was still a delightful and mysterious dream…” The story begins in a mood of nostalgia. Can you narrate some incident from your childhood that might make an interesting story? “One day…….. dream…” 
कहानी एक स्मृति के प्रतिरूप में प्रारंभ होती है। क्या आप अपने बचपन की किसी एक ऐसी घटना का वर्णन कर सकते हैं जो कि एक रोचक कहानी का रूप ले सके ? 
Answer: 
I also have such a nostalgic experience. In my childhood, I was fond of having 500 rupee note. My father was a post-office agent. I used to help him in counting notes. Once I asked my father to give me a 500 rupee note. But he declined. I took it stealthily. In school, I showed it to my friends. When I came back (from school), my father was upset. I told him everything and admitted my mistake. I asked for his forgiveness and promised not to repeat the same. 

मैं भी एक इसी प्रकार की मिश्रित अनुभूति (स्मृति) रखता हूँ। अपने बचपन में, मुझे 500 रुपए का नोट रखने का शौक था। मेरे पिताजी डाकघर विभाग के प्रतिनिधि थे। मैं रुपए गिनने में अक्सर उनकी मदद किया करता था। एक बार मैंने अपने पिताजी से 500 रु. का नोट मुझे देने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। मैंने चुपके से वह नोट ले लिया। विद्यालय में मैंने उसे (500 रु. के नोट को) अपने मित्रों को दिखाया। जब मैं (विद्यालय से) वापस आया तो मेरे पिताजी परेशान थे। मैंने उन्हें सब कुछ सच्चाई से बता दिया। मैंने अपनी भूल स्वीकार कर ली। मैंने उनसे क्षमा माँगी तथा दोबारा फिर कभी ऐसा न करने का वादा किया। 

Question 4. 
The story revolves around characters who belong to a tribe in Armenia. Mourad and Aram are members of the Garoghlanian family. Now locate Armenia and Assyria on the atlas and prepare a write-up on the Garoghlanian tribes. You may write about people, their names, traits, geographical and economic features as suggested in the story. 

Note -Try it yourself with the help of atlas or your geography teacher.

Important Questions and Answers

Short Answer Type Questions 

Question 1. 
Why was the horse stolen ? Why was it returned to its owner ? (Event)
घोड़ा क्यों चुराया गया ? उसे उसके स्वामी को कैसे लौटाया गया ? 
Answer: 
Aram and his cousin Mourad belonged to the Garoghlanian family, famous for their honesty and integrity. Mourad had an intense desire for horse riding for pleasure. He stole a white horse to fulfil his desire. Since the boys were conscience-stricken about their family values, they returned it to their real owner John Byro.

एरम तथा उसका चचेरा भाई मुराद अपनी ईमानदारी तथा सच्चाई के लिए प्रसिद्ध गारोलेनियन परिवार में जन्मे थे। मुराद के मन में मनोरंजन के लिए घुड़सवारी करने की तीव्र लालसा थी। अपनी इस लालसा को पूरा करने के लिए उसने सफेद घोड़े को चुराया। चूँकि लड़के अपने पारिवारिक मूल्यों के प्रति अन्तर्मन से सचेत थे, अतः उन्होंने घोड़े को उसके असली स्वामी जॉन बायरो के पास लौटा दिया। 

Question 2. 
How is uncle Khosrove a funny character ? (Evaluation of character)
अंकल खोसरौव एक मजाकिया पात्र कैसे हैं ? 
Answer: 
Uncle Khosrove was a crazy fellow, as he was the natural descendent of the crazy streak in the family. Physically he was a huge and sturdy person with a big strong head with black hair. He easily got irritated, lost his cool and became impatient. He would utter the refrain, “It’s no harm; pay no attention to it”. 

अंकल खोसरौव एक सनकी व्यक्ति थे, क्योंकि वह परिवार में सनकी स्वभाव वाला स्वाभाविक उत्तराधिकारी था। शारीरिक रूप से वह एक विशाल तथा शक्तिशाली व्यक्ति था जिसका शक्तिशाली सिर तथा काले बाल थे। वह जल्दी उत्तेजित हो जाता तथा अपना आपा खोकर अधीर हो जाता था। वह यही दोहराव करता था “इसमें कोई हानि नहीं है, इस पर ध्यान मत दो।” 

Question 3. 
What do you mean by nostalgia ? (Episode) ‘nostalgia’ से आप क्या समझते हैं ? 
Answer: 
The literal meaning of the word ‘nostalgia’ is recollection or remembrance of some old and sweet memories. Longing for the things that are past. Here, it means a feeling of sadness mixed with happiness. 

‘Nostalgia’ शब्द का शाब्दिक अर्थ है – कुछ पुरानी तथा मीठी यादों (गृह-विरह) का दोबारा संग्रह करना या दोहराना। यह बीत चुकी वस्तुओं के प्रति चाहत है, यहाँ इसका तात्पर्य कुछ सुख-दुःख की मिश्रित अनुभूति (यादों) से है। 

Question 4. 
Who was Mourad ? 
(Content) मुराद कौन था ? 
Answer: 
Mourad was Aram’s cousin. He was thirteen year old and was adventurous. He was crazy, confident and ready to take risks. He stole the horse for pleasure ride, not for the sake of selling it. 

मुराद एरम का चचेरा भाई था। उसकी उम्र 13 वर्ष थी तथा साहसी था। वह सनकी, आत्मविश्वासी तथा जोखिम उठाने को तत्पर रहता था। उसने सवारी करने के लिए घोड़ा चुराया था बेचने के लिए नहीं। 

Question 5. 
Why was the Garoghlanian family famous ? (Content)
गारोलेनियन परिवार प्रसिद्ध क्यों था ? 
Answer: 
The Garoghlanian family was famous for its honesty and trust. Though they were poverty stricken, yet they would not take advantage of anybody in the world. In the name of honesty, people swore by Garoghlanian family. 

गारोलेनियन परिवार अपनी ईमानदारी तथा विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध था। यद्यपि वे (गारोलेनियन परिवार के सदस्य) अत्यधिक गरीब थे फिर भी वे संसार में किसी भी अन्य व्यक्ति का फायदा नहीं उठाते। जब ईमानदारी की बात आती थी तो लोग गोरोलेनियन की कसम खाते थे। 

Question 6. 
Why was Aram delighted and frightened at the same time ? (Content)
एरम एक ही समय में प्रसन्न तथा भयभीत क्यों था ? 
Answer: 
Aram saw his cousin Mourad sitting on a beautiful white horse. A pious stillness and humourin their (Mourad’s and horse’s) eyes delighted him. He was afraid to think that Mourad might have stolen the horse.

एरम ने अपने चचेरे भाई मुराद को एक सुंदर सफेद घोड़े पर बैठे हुए देखा। उनकी (मुराद व घोड़े की) आँखों में एक पवित्र सी शांति तथा विनोद ने उसको आनंदित कर दिया। वह यह सोचकर भयभीत था कि हो सकता है कि मुराद ने घोडे को चुराया हो। 

Question 7. 
Why did Aram think that Mourad had stolen the horse ? (Content)
एरम ने ऐसा क्यों सोचा कि मुराद ने घोड़े को चुराया था ? 
Answer: 
Aram knew that Mourad was a member of Garoghlanian family that was very poor. It was beyond his economic reach to purchase such a beautiful horse. So he thought that Mourad might have stolen it. 

एरम जानता था कि मुराद गारोलेनियन परिवार का सदस्य था, जो कि बहुत गरीब (परिवार) था। इतना सुन्दर घोड़ा खरीदना उसकी आर्थिक क्षमता से बाहर था। इसलिए उसने सोचा कि मुराद ने उस घोडे को अवश्य ही चराया होगा। 

Question 8. 
How did Aram interpret the stealing of the horse ? (Content)
एरम ने घोड़े को चुराए जाने की व्याख्या किस प्रकार की ? 
Answer: 
Aram justified his cousin’s action. For him, stealing the horse for riding was not the real stealing. It might have been stealing if they would have offered to sell it for money. 

एरम ने अपने चचेरे भाई के कार्य (चुराने के कार्य) को उचित ठहराया। उसके अनुसार, घोड़े को सवारी करने के लिए चुराया जाना, वास्तविक चोरी नहीं थी। यह चोरी तभी हो सकती थी यदि उन्होंने पैसा कमाने के लिए इसे बेचने का प्रस्ताव रखा होता। 

Question 9. 
Who were considered to have a crazy streak in the Garoghlanian family ? (Content)
गारोलेनियन परिवार में से कौन उन्मादीपन रखते थे ? 
Answer: 
Aram’s uncle Khosrove was a crazy man with very furious temper. He always kept on roaring and shouting. His natural descendant Mourad had a craziness for horses and riding. 

एरम के चाचा खोसरौव उग्र स्वभाव वाले एक उन्मादी व्यक्ति थे। वे हमेशा जोर से चिल्लाते हुए बोलते तथा चिल्लाते रहते थे। उनका (खोसरौव का) स्वाभाविक वंशज मुराद घोड़े तथा घुड़सवारी के लिए उन्मादी था। 

Question 10. 
What makes you believe that uncle Khosrove was crazy ? (Content)
ऐसी क्या बात है जिससे आप यह मानते हैं कि चाचा खोसरौव उन्मादी थे ? 
Answer: 
Once uncle Khosrove was getting his moustache trimmed in a barber’s shop. His son came running and informed him that their home was on fire. Khosrove roared ‘It is no harm, pay no attention to it.’ It was his refrain to speak thus. 

एक बार चाचा खोसरौव नाई की दुकान पर अपनी मूंछे बैनवा रहे थे। उनका बेटा भागता हु., उनके पास आया और बताया कि उनके घर में आग लग गई है। खोसरौव जोर से चिल्लाते हुए बोला ‘कोई हानि नहीं, इस पर ध्यान मत दो’। इस प्रकार से बोलना उनका तकिया कलाम था। 

Question 11.
Where did Aram and Mourad hide the horse and why ? (Event) 
एरम तथा मुराद ने घोड़े को कहाँ तथा क्यों छिपाया ? 
Answer: 
Aram and Mourad hid the horse in the barn of the deserted vineyard of a farmer, Fetvajian. They hid it because they did not want to be caught with the stolen horse. 

एरम तथा मुराद ने घोड़े को फेटवाजियन नामक किसान के अंगूरों के खेत में स्थित सुनसान भंडारगृह (खलियान) में छिपाया था। उन्होंने इसको इसलिए छिपाया क्योंकि वे चुराए गए घोड़े के साथ पकड़े जाना नहीं चाहते थे। 

Question 12. 
When Aram asked Mourad to keep the horse for a year, what was Mourad’s remark?(Content) 
जब एरम ने मुराद से घोड़े को एक साल तक (अपने पास) रखने के लिए कहा तो मुराद ने क्या कहा ?
Answer:
Mourad opposed his idea. He said that the horse must be handed over to its right owner. To keep the horse for a longer time was against the honour and integrity of Garoghlanian family.

मुराद ने उसके विचार का विरोध किया। उसने (मुराद ने) कहा कि घोड़े को उसके असली मालिक को लौटा दिया जाना चाहिए। घोड़े को ज्यादा लंबे समय तक रखा जाना गारोलेनियन परिवार के सम्मान तथा सच्चाई के विरुद्ध था।

Question 13. 
Who was John Byro ? (Content)
जॉन बायरो कौन था ? 
Answer: 
John Byro was an Assyrian farmer. He was the real owner of the horse. In order to get rid of his loneliness, he learnt to speak Armenian. His horse was stolen by Mourad. 

जॉन बायरो एक किसान था। वह घोड़े का असली स्वामी था। अपने अकेलेपन से छुटकारा पाने के लिए उसने अर्मीनियन भाषा सीखी थी। मुराद ने उसका घोड़ा चुरा लिया था। 

Question 14. 
Describe the meeting of Aram and Mourad with John Byro. (Event)
एरम, मुराद तथा जॉन बायरो के मिलन का वर्णन करो। 
Answer: 
Once Mourad and Aram run into with John Byro. John Byro studied the horse and inspected its teeth. He felt it was his own horse. He cannot imagine that they (Aram and Mourad) could steal his horse. He consoles himself by saying that it might be the twin of his horse. 

(run into = संयोग से मुलाकात होना) एक बार संयोग से मुराद और एरम की मुलाकात जॉन बायरो से होती है। जॉन बायरो घोड़े का अध्ययन करता है और उसके दांतों का निरीक्षण करता है। वह पाता है कि घोड़ा उसी का है। वह यह विश्वास नहीं कर पाता कि वे लोग (एरम एवं मुराद) उसका घोड़ा चुरा सकते थे। वह अपने आपको यह कहकर सांत्वना देता है कि यह (घोडा) उसके घोड़े का जुड़वाँ होगा। 

Question 15. 
What difference did John Byro find in his horse after getting it back ? (Content)
अपना घोड़ा पुनः प्राप्त करने के बाद जॉन बायरो को उसमें क्या परिवर्तन दिखाई दिया ? 
Answer: 
Getting his horse back, John Byro was very happy. He found that his horse was now stronger and better than before. He also noticed that it was well-tempered than ever. 

अपने घोड़े को वापस प्राप्त करने के बाद, जॉन बायरो बहुत खुश था। उसने पाया कि उसका घोड़ा पहले से अधिक ताकतवर तथा और अधिक अच्छा हो गया था। उसने यह भी देखा कि यह पहले से कहीं अधिक अच्छा व्यवहार करने वाला हो गया था। 

Question 16. 
Justify the title of the story “The Summer of the Beautiful White Horse.” (Episode)
‘सुन्दर सफेद घोड़े की ग्रीष्म ऋतु’ कहानी शीर्षक की सार्थकता बताइए। 
Answer: 
The title of the story ‘The Summer of the Beautiful White Horse’ is centred on the horse ride by two boys-Mourad and his cousin Aram. They had been dreaming for a horse ride for . long and they got the pleasure of horse-riding in the summer. 

सुन्दर सफेद घोड़े की ग्रीष्म ऋतु कहानी का शीर्षक दो भाइयों मुराद तथा उसके चचेरे भाई ऐरम के द्वारा घुड़सवारी पर केन्द्रित है। वे लम्बे समय से घुड़सवारी करने का सपना देख रहे थे और उन्होंने घुड़सवारी का आनंद ग्रीष्मकाल में लिया। 

Question 17. 
What is the main theme of the story ‘The Summer of the Beautiful White Horse’ ? (Episode) 
“The Summer of the Beautiful White Horse’ कहानी की मुख्य विषयवस्तु क्या है ? 
Answer: 
The story tries to bring out the difference between the values cherished by people of olden days and those of now. The narrator’s tribe and family stuck to simplicity and honesty. But Aram and Mourad steal the horse for taking a ride and not for selling. Their concept that returning it to its owner, will not be termed as stealing.

यह कहानी पुराने जमाने के लोगों द्वारा संजोकर रखे गये मूल्यों तथा आज की पीढ़ी के लोगों के मूल्यों के बीच अन्तर को सामने लाती है। कथाकार की जाति तथा परिवार ने अपनी सरलता तथा ईमानदारी को बनाये रखा। परन्तु ऐरम तथा मुराद घुड़सवारी करने के लिए घोड़े को चुराते हैं, बेचने के लिए नहीं। उनकी यह धारणा है कि घोड़े को उसके स्वामी के पास लौटा देने पर इस कार्य को चोरी नहीं कहा जायेगा।

Long Answer Type Questions 

Question 1. 
What do you know about the Garoghlanian tribe ? (Episode)
गारोलेनियन जनजाति के बारे में आप क्या जानते हैं ?
Answer: 
Garoghlanian tribe has honesty and trust as its hallmarks. All the members of this tribe are living in most amazing and comical poverty. But still they are famous for their honesty. They never compromise with honesty. They are rather proud of their honesty and integrity. None of them would take advantage of anybody in the world. Stealing is unimaginable to them. Mourad, who steals the horse for riding, is a natural descendant of the crazy streak in the family.

गारोलेनियन जनजाति की प्रमुख विशेषताएँ उसकी ईमानदारी तथा विश्वास है। इस परिवार के सभी सदस्य अत्यधिक हैरानीजनक तथा उपहासपूर्ण गरीबी में रह रहे हैं। लेकिन फिर भी वे अपनी ईमानदारी के लिए प्रसिद्ध हैं। वे अपनी ईमानदारी के साथ कभी भी समझौता नहीं करते। बल्कि वे तो अपनी ईमानदारी व सच्चाई पर गर्व करते हैं। उनमें से कोई भी संसार में किसी भी व्यक्ति से लाभ नहीं उठा सकता। चोरी के बारे में तो वे सोच भी नहीं सकते। मुराद, जो कि सवारी करने के लिए घोड़े को चुराता है, परिवार के उन्मादी तत्त्व का स्वाभाविक वंशज है। 

Question 2. 
Why did the boys return the horse to John Byro ? (Event)
लड़कों ने घोड़े को जॉन बायरो को वापस क्यों दे दिया ? 
Answer: 
The boys returned the horse to John Byro because they were conscience-stricken. They belonged to the Garoghlanian family that was famous for its honesty and trust. They had never exploited others. No member of this family could ever be accused of dishonesty. Aram and Mourad also tried to maintain this tradition. So they decided to return the horse. They were afraid of being caught with the stolen horse. 

लड़कों ने घोड़े को जॉन बायरो को लौटा दिया क्योंकि उनका अंत:करण उन्हें कचोट रहा था। वे गारोलेनियन परिवार के सदस्य थे जो कि अपनी ईमानदारी व विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध था। उन्होंने कभी दूसरों का शोषण नहीं किया। इस परिवार के किसी भी सदस्य पर बेईमानी का आरोप नहीं लगाया जा सकता था। एरम तथा मुराद भी इसी परंपरा को कायम रखना चाहते थे। इसलिए उन्होंने घोड़े को वापस लौटाने का निश्चय किया। उन्हें डर था कि कहीं वे चुराए गए घोड़े के साथ न पकड़ लिए जायें। 

Question 3. 
Give a character-sketch of Mourad. (Evaluation of character) मुराद का चरित्र-चित्रण करो। 
Answer: 
Mourad is a young chap of thirteen. He considered to be the natural descendant of the crazy streak in the Garoghlanian family. He is a man of great intelligence and adventure. He has a wonderful understanding with the horse. Under his passion for horses and riding, he steals a horse. He did not steal the horse for selling but to learn riding. After he has learnt riding, he decides to return it to its owner. His pet words are ‘I have a way with.

मुराद, तेरह वर्ष का युवा है। वह गारोलेनियन परिवार के उन्मादीपन का स्वाभाविक वंशज माना जाता है। वह एक बहुमुखी प्रतिभा तथा साहसिक गुणों वाला व्यक्ति है। वह घोड़े के साथ एक अच्छी समझ रखता है। घोड़े रखने तथा घुड़सवारी के शौक को पूरा करने के लिए वह एक घोड़ा चुरा लेता है। उसने घोड़े को बेचने के लिए नहीं बल्कि घुड़सवारी सीखने के लिए चुराया। जब वह घुड़सवारी सीख लेता है तो वह उसे उसके मालिक को लौटाने का निश्चय करता है। उसका तकिया कलाम है ‘मैं साध सकता हूँ।’ 

Question 4. 
Describe some humorous situations the writer has created in the story. (Episode)
कहानी में लेखक द्वारा व्यक्त की गयीं कुछ हास्यास्पद स्थितियों (दशाओं) का वर्णन कीजिए। 
Answer: 
There are three humorous situations in the story. The first two describe uncle Khosrove crazy streak, while the third shows John Byro’s way of behaviour. In the first situation, uncle Khosrove is in a barber’s shop. His son Arak comes running to tell him that their house is on fire.

Khosrove says, “It’s no harm, pay no attention to it.” In the second situation, we see irritable and impatient nature. Once when the farmer John Byro complains to Khosrove of losing his horse, Khosrove would repeat his refrain, “Pay no attention to it.” The farmer made off with a slight fit of anger.

In the third situation there are two boys and the horse owner, John Byro. When he saw his horse and recognised it, he did not say that it was his own horse. After inspecting the horse’s mouth he said “tooth for tooth”. He says that it must be the twin of his horse. 

कहानी में तीन हास्यंजनक स्थितियाँ हैं। पहली दो दशाएँ अंकल खोसरौव के सनकी स्वभाव को व्यक्त करती हैं। जबकि तीसरी परिस्थिति जान बायरो के व्यवहार करने का तरीका व्यक्त करती है। पहली परिस्थिति में, अंकल खोसरौव नाई की दुकान पर होते हैं, उनका बेटा एरक दौड़ते हुए उनको यह बताने आता है कि उनके घर में आग लग गयी है। इस पर खोसरौव ने कहा, “इससे कोई हानि नहीं है, इस पर ध्यान मत दो”। दूसरी परिस्थिति में हम उनका चिड़चिड़ा तथा अधीर स्वभाव देखते हैं। 

एक बार जब किसान जॉन बायरो खोसरौव को उनका घोड़ा चोरी हो जाने की शिकायत करता है तो खोसरौव ने अपना वही तकिया कलाम दोहराया, “इसमें कोई हानि नहीं है, इस पर ध्यान मत दो”। थोड़ा गुस्सा दिखाते हुए किसान वहाँ से चलता बना। तीसरी परिस्थिति में दो लड़के तथा घोड़े का स्वामी जॉन बायरो होते हैं। जब उसने अपना घोड़ा देखा और उसे पहचान लिया तो उसने यह नहीं कहा कि यह उसका अपना. घोड़ा है। घोड़े के मुँह को अच्छी तरह जाँचकर उसने कहा, “वही के वही दाँत।” वह कहता है कि फिर भी यह घोड़ा मेरे घोड़े का जुड़वाँ है। 

Question 5. 
Why could the farmer John Byro not detect the theft even after recognising the horse as his own ? (Event)
घोड़े को अपना पहचान कर भी किसान जॉन बायरो चोरी का पता नहीं लगा पाया। क्यों ? 
Answer: 
John Byro got surprised when he saw Aram and Mourad on his stolen white horse. He studied the horse carefully and looked into its mouth. He recognised the horse, but he could not claim it because the boys’ family was well-known for its honesty and integrity. He could only say to his satisfaction that the horse is the twin of his horse. 

जॉन बायरो को आश्चर्य हुआ जब उसने एरम व मुराद को अपने चुराये गये घोड़े पर सवारी करते देखा। उसने सावधानीपूर्वक घोड़े का अध्ययन किया तथा उसके मुँह के अन्दर देखा। उसने घोड़ा पहचान लिया किन्तु वह उस पर अपना होने का दावा न कर सका क्योंकि इन लड़कों का परिवार ईमानदारी तथा सचरित्रता के लिए प्रसिद्ध था। वह उन्हें चोर कहने का साहस नहीं जुटा पाया। अपने को संतुष्ट करने के लिए वह केवल इतना कह पाया कि घोड़ा उसके घोड़े का जुड़वाँ है। 

Question 6.
Elucidate the similarities between Mourad and Khosrove. (Evaluation of character)
मुराद तथा खोसरौव के बीच समानताओं का वर्णन कीजिए। 
Answer: 
Aram and Mourad, two poor Armenian boys are cousins. They belong to the Garoghlanian family which is well-known for its integrity and honesty. Aram is nine year old and is calm and quiet by nature, always replete with zest and imagination.

Though having no sense of right or wrong, he agrees with his cousin Mourad to return the horse after fulfilling their pleasure of horst-riding. Mourad, Aram’s Cousin, also had a deep passion for horse-riding. Both have no money to buy their food. Both are conscience-stricken and are in favour of returning the horse to its real owner. 

ऐरम तथा मुराद दो गरीब आर्मीनियन लड़के, चचेरे भाई हैं। वे गारोलेनियन परिवार से ताल्लुक रखते हैं जो कि अपनी ईमानदारी तथा सच्चरित्रता के लिए प्रसिद्ध है। ऐरम नौ वर्ष की आयु का शांत और सौम्य स्वभाव का युवा है जो साहस तथा कल्पनाओं से भरपूर है। हालाँकि उसे, अच्छे-बुरे का ज्ञान नहीं है, फिर भी वह सवारी कर लेने के बाद घोड़े को लौटा देने की मुराद की बात से सहमत हो जाता है।

ऐरम का चचेरा भाई मुराद, जो कि तेरह वर्ष की आयु का है, उसे भी घोड़े की सवारी करने में बड़ी रुचि है। दोनों के पास अपने लिए भोजन खरीदने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है। दोनों ही अन्तत्मिा की आवाज से प्रभावित हैं तथा घोड़े को उसके असली स्वामी को लौटा देने का मन बना लेते हैं।

0:00
0:00