काल

क्रिया के जिस रूप से काम होने के समय का बोध हो, उसे काल कहते हैं।

काल के भेद

काल के तीन भेद होते हैं-

  1. भूतकाल
  2. वर्तमान काल
  3. भविष्यत काल

1. भूतकाल – बीते हुए समय को भूतकाल कहते हैं।
जैसे-

2. वर्तमान काल – क्रिया के जिस रूप से उसके वर्तमान समय में होने का बोध हो, उसे वर्तमान काल कहते हैं।

3. भविष्यत काल – क्रिया के जिस रूप से कार्य के आगे आने वाले समय में होने का बोध हो उसे भविष्यत काल कहते हैं;
जैसे-

भूतकाल के छह उपभेद हैं –

1. सामान्य भूतकाल – जब क्रिया सामान्य रूप से भूतकाल में संपन्न होती है, तब वह सामान्य भूतकाल कहलाती है; जैसे

2. आसन्न भूतकाल – क्रिया के जिस रूप से यह ज्ञात हो कि क्रिया कुछ देर पहले समाप्त हुई है, उसे आसन्न भूतकाल कहते हैं।
जैसे-

3. पूर्ण भूतकाल – क्रिया के जिस रूप से यह ज्ञात हो कि क्रिया को हुए बहुत समय बीत गया है, उसे पूर्ण भूतकाल कहते हैं।

4. अपूर्ण भूतकाल – क्रिया के जिस रूप से यह पता चले कि क्रिया भूतकाल में हो रही थी, परंतु समाप्त नहीं हुई थी, उसे अपूर्ण भूतकाल कहते है। जैसे-वर्षा हो रही थी।

5. संदिग्ध भूतकाल – भूतकाल की जिस क्रिया के करने या होने के संदेह का बोध हो, उसे संदिग्ध भूतकाल कहते हैं।
जैसे-

6. हेतु हेतुमद् भूतकाल – यदि भूतकाल में क्रिया के होने या न होने पर दूसरी क्रिया का होना या न होना निर्भर करता है, उसे हेतु हेतुमद भूतकाल कहते हैं।

वर्तमानकाल के भेद – वर्तमान काल के तीन भेद हैं

  1. सामान्य वर्तमान काल
  2. अपूर्ण वर्तमान काल
  3. संदिग्ध वर्तमान काल

1. सामान्य वर्तमान काल – क्रिया के जिस रूप से क्रिया का वर्तमान समय में सामान्य रूप से होने का पता चले उसे सामान्य वर्तमान काल कहते हैं।

2. अपूर्ण वर्तमान काल – क्रिया के जिस रूप से वर्तमान काल में उसके पूर्ण न होने का बोध हो, उसे अपूर्ण वर्तमान काल कहते हैं।

3. संदिग्ध वर्तमान काल – क्रिया के जिस रूप से उसके वर्तमान समय में होने में संदेह का बोध हो, उसे संदिग्ध वर्तमान काल कहते हैं; जैसे

भविष्यत काल के भेद – भविष्यत काल के दो भेद हैं

  1. सामान्य भविष्यत् काल
  2. संभाव्य भविष्यत् काल

1. सामान्य भविष्यत् काल – क्रिया के जिस रूप से यह पता चले कि क्रिया का व्यापार आने वाले समय में सामान्य रूप से होगा, उसे सामान्य भविष्यत् काल कहते हैं।

2. संभाव्य भविष्यत् काल – क्रिया के जिस रूप से किसी काम के भविष्य में होने की संभावना प्रकट हो, उसे संभाव्य भविष्यत् काल कहते हैं।

बहुविकल्पी प्रश्न

1. क्रिया के होने या करने के समय का पता चलता है.
(i) संज्ञा से
(ii) काल से
(iii) कर्म से
(iv) कर्ता से

2. काल के कितने भेद होते हैं
(i) पाँच
(ii) चार
(ii) तीन
(iv) दो

3. जो क्रिया बीते समय में हो चुकी है, उसे कहते हैं
(i) वर्तमान काल
(ii) भविष्यतकाल
(iii) भूतकाल
(iv) इनमें से कोई नहीं

4. क्रिया के जिस रूप से उसके अभी-अभी पूरा होने का पता चले वह कहलाता है
(i) अपूर्ण भूत
(ii) आसन्न भूत
(iii) संदिग्ध भूत
(iv) सामान्य भूत

5. बच्चे मैदान से खेलकर चले गए।
(i) वर्तमान काल
(ii) भविष्यत काल
(iii) भूतकाल

6. आपको दिल्ली जाना होगा।
(i) वर्तमान काल
(ii) भूतकाल
(iii) भविष्यत् काल

उत्तर-
1. (ii)
2. (iii)
3. (iii)
4. (ii)
5. (iii)
6. (iii)

0:00
0:00