वचन

शब्द के जिस रूप से उसके एक या अनेक होने का पता चलता है, उसे वचन कहते हैं।

वचन के भेद – ‘वचन’ का अर्थ संख्या से है। इस आधार पर वचन के दो भेद होते हैं
1. एकवचन
2. बहुवचन

1. एकवचन – शब्द के जिस रूप से एक ही प्राणी अथवा वस्तु का बोध होता है, वह एकवचन कहलाता है; जैसे- पुस्तक, लड़की, चिड़िया, बस आदि।
2. बहुवचन – शब्द के जिस रूप से एक से अधिक प्राणियों अथवा वस्तुओं का बोध होता है, वह बहुवचन कहलाता है; जैसे कुरसियाँ, मालाएँ, पक्षीवृंद, पुस्तकें आदि।

वचन की पहचान

वचन की पहचान मुख्यतः दो प्रकार से होती है।
1. संज्ञा, सर्वनाम, शब्दों के द्वारा
2. क्रिया का रूप

1. संज्ञा, सर्वनाम शब्दों के द्वारा – जब संज्ञा या सर्वनाम शब्द एक अथवा अनेक का बोध कराते हैं; जैसे
उन्होंने मैच जीत लिया।
ओजस्व खेल रहा है।
हम कल खूब खेले।
हमने खाना खा लिया

वचन परिवर्तन के नियम

1. ‘अ’ के स्थान पर ‘एँ’ लगाकर
आँख आँखें
बहन बहनें
सुचना सुचनाएँ
रात रातें

2. ‘आ’ के स्थान पर ‘ए’ लगाकर
पंखा पंखे
घोड़ा घोड़े
ठेला ठेले

3. ‘आ’ के स्थान पर ‘एँ’ लगाकर
बाला बालाएँ
कन्या कन्याएँ
कथा कथाएँ

4. इ-ई के स्थान पर इयाँ करके
तिथि तिथियाँ
कापी कापियाँ
रोटी रोटियाँ
नीति नितियाँ
मक्खी मक्खियाँ

5. ‘या’ के स्थान पर याँ करके
चिड़िया चिड़ियाँ
कुतिया कुतियाँ
लुटिया लुटियाँ

6. उ, ऊ के स्थान पर एँ करके
बहू बहुएँ
वस्तु वस्तुएँ

7. गण, वृंद, जन, वर्ग, दल आदि।
छात्र छात्रगण
गुरु गुरुजन
शिक्षक शिक्षकवृंद
टिड्डी टिड्डीदल

8. संबोधन कारक में ‘ओ’ लगाकर
बहन बहनो
भाई भाईयो

वचन बदलने के कुछ अन्य नियम

1. अपने से बड़ों के प्रति आदर या सम्मान प्रकट करने के लिए एकवचन के स्थान पर बहुवचन का प्रयोग किया जाता है; जैसे

2. गर्व के लिए – कभी-कभी अधिकार या गर्व के भाव प्रदर्शित करने के लिए एकवचन के स्थान पर बहुवचन आता है।
जैसे–

3. पुरुषवाचक सर्वनाम ‘तू’ एकवचन है, परंतु शिष्टता को ध्यान में रखते हुए हिंदी भाषा में ‘तू’ के स्थान ‘तुम’ अथवा ‘आप’ का प्रयोग किया जाता है; जैसे
बेटा, आपके पिता जी का नाम क्या है?
तुम्हें अपना काम स्वयं करना चाहिए।

4. हस्ताक्षर, प्राण, दर्शन, होश, लोग आदि शब्द प्रायः बहुवचन रूप में ही प्रयुक्त होते हैं; जैसे

5. कभी-कभी संज्ञा शब्दों के वचन को प्रभाव सर्वनाम, विशेषण, क्रिया तथा क्रियाविशेषण पर भी पड़ता है।
जैसे- सर्वनाम पर
जैसे-

विशेषण पर-

क्रिया पर-

क्रिया-विशेषण पर-

6. आकाश, पानी, वर्षा, जनता, प्रजा, सत्य आदि शब्दों का प्रयोग सदैव एक वचन में होता है; जैसे

7. कुछ संबंधसूचक संज्ञाएँ दोनों वचनों में समान रहती हैं; जैसे-नाना, नानी, चाचा, दादा, मामा, पापा, बाबा, काका आदि।

बहुविकल्पी प्रश्न

1. वचन भेद हैं?
(i) संज्ञा के
(ii) लिंग
(iii) वचन के
(iv) विशेषण के

2. एकवचन और बहुवचन भेद हैं
(i) संज्ञा के
(ii) वचन के
(iii) लिंग के
(iv) इनमें से कोई नहीं

3. बड़ों को सम्मान देने के लिए प्रयोग करते हैं|
(i) एकवचन
(ii) बहुवचन
(iii) संज्ञा
(iv) लिंग

4. इनमें सदैव एकवचन शब्दों का प्रयोग होता है
(i) कला
(ii) भाषा
(iii) कथा
(iv) वर्षा

5. सदा बहुवचन में प्रयोग किया जाने वाला शब्द है
(i) कला
(ii) बात
(iii) आग
(iv) हस्ताक्षर

6. ‘श्रोता’ शब्द का बहुवचन रूप है
(i) श्रोताओं
(ii) श्रोताएँ
(iii) श्रोतागण
(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-
1. (i)
2. (ii)
3. (ii)
4. (iv)
5. (iv)
6. (iii)

0:00
0:00