11. Report Writing
(A) Report Report-writing क्या है – Report शब्द लैटिन भाषा के ‘Reportaire’ शब्द से बना है जिसका अर्थ होता है ‘वापिस ले जाना’ । अतः report का अर्थ है किसी गतिविधि या घटना का वर्णन उस व्यक्ति के पास ले जाना जो उस घटना के समय उपस्थित नहीं था ।
“A report is a real or genuine description or statement about something that has been seen, heard or done by a person.”
Report का महत्व- रिपोर्ट किसी के द्वारा देखी या सुनी गई घटना का विवरण होता है। इसका हर क्षेत्र में महत्व दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। एक रिपोर्ट एक बड़े दस्तावेज के रूप में भी हो सकती है।
Report on Event लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए :
(a) Event’s name
(b) Day, date and time
(c) Occasion
(d) Chief Guest/Chairperson
(e) Speeches
(f) Cultural programmes
(g) Prize distribution (if at all required) etc.
Report संक्षिप्त (लगभग 100 शब्द) होनी चाहिये लेकिन शीर्षक व भाषा-शैली ऐसी होनी चाहिये जो ध्यान आकर्षित कर सके
Format of a Report
Report |
Some Examples Of Reports On Events
Question 1.
Suppose you are Monica, a newspaper reporter. Draft a report for the newspaper about ‘Man Dumps Children into Well, Kills Self.
कल्पना कीजिए की आप मोनिका, एक समाचार पत्र की पत्रकार हैं। अपने समाचार पत्र के लिए ‘Man dumps children into well, kills self के लिए एक रिपोर्ट लिखें।
Answer:
Man Dumps Children into Well, Kills Self
(by Monica, reporter)
Phalna, 30 July.
On Friday afternoon, Ratan Ram dumped both of his children, one by one, into the well. They died of drowning. Then, he too jumped into the well. Later, when the villagers did not see him around for a long time, they started searching for him.
After tracing the bodies, the villagers informed the police. Sources said that Ratan Ram was reportedly frustrated due to the prolonged illness of his wife and, therefore, decided to kill the children and himself. Locals said they were shocked that Ratan Ram could take such an extreme step.
SHO, Phalana, Chandra Shekhar said that the bodies were taken out with the help of the villagers. After the post-mortem, the bodies were handed over to the relatives.
फालना, 30 जुलाई
शुक्रवार दोपहर को, रतन राम ने अपने दोनों बच्चों को एक-एक करके कुएँ में डुबो दिया। वे दोनों (बच्चे) डूबकर मर गथे। तब वह (रतनराम) भी कुएँ में कूद गया। बाद में, जब गाँव वालों ने उसे (रतनराम को) बहुत देर से अपने आस-पास नहीं देखा तो, उन्होंने (गाँव वाले) उसे (रतनराम) खोजना शुरू किया। उन सभी के शवों (रतनराम तथा बच्चों) को पाने के बाद गाँव वालों ने पुलिस को सूचित किया।
एक जानकारी के अनुसार रतनराम अपनी पत्नी की लम्बी बीमारी के कारण बहुत निराश था और इसलिए खुद को और बच्चों को मार देने (हत्या कर देने) का निश्चय किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि वे इस बात से स्तब्ध थे कि रतनराम इस प्रकार का कठोर निर्णय (फैसला) ले सका। फालना के S.H.O., चन्द्रशेखर ने कहा कि गाँव वालों की सहायता से शवों को निकाल लिया गया । डाक्टरी परीक्षण के बाद उनके शवों को (रतन राम तथा बच्चों के शवों को) सम्बन्धियों को सुपुर्द कर दिया गया।
Question 2.
You are Apoorva/Rani, reporter of Nav Bharat. Write a report on district level girls’ Kabaddi tournament.
आप अपूर्वा/रानी, नवभारत की पत्रकार हैं। जिला स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए एक रिपोर्ट लिखें।
Answer:
District Level Girls’ Kabaddi Tournament
(by Rani, reporter of Nav Bharat)
Dausa, July 30
The district level girls’ Kabaddi tournament was held on the ground of the Govt Girls’ Senior Secondary School of the city. It was inaugurated by the Education Minister. Thirty teams from different schools participated in this tournament. Many exciting matches were played. All the girls were tall, well-built, lively and gay.
The players played well. There was a big crowd of students. Some of the players became desperate and rash in this tournament but they were soon warned and checked. The tournament lasted for five days during which many interesting matches were played. The first prize went in favour of the most honest team.
दौसा, जुलाई 30
शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में जिला-स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ शिक्षा मंत्री के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 30 प्रतियोगी दलों ने भाग लिया। बहुत सारे आनन्ददायक मैच खेले गये। सभी प्रतियोगी बालिकायें लम्बी, सुगठित, खुशमिजाज थीं। प्रतियोगियों ने अच्छा खेला। विद्यार्थियों का एक बहुत बड़ा जमावड़ा था। कुछ प्रतियोगी निराश और उतावले हुए, लेकिन उनको जल्द ही चेताया गया और रोक दिया गया। यह खेल प्रतियोगता पाँच दिन तक चली जिसमें बहुत सारे रोचक मैच खेले गये। सबसे ईमानदार दल को प्रथम पुरस्कार दिया गया।
Question 3.
Write a report on ‘A Boat Tragedy’.
नाव दुर्घटना पर एक रिपोर्ट तैयार कीजिए।
Answer:
A Report on A Boat Tragedy
Kota, July 10 : Twenty-four people, including 11 women and 6 children died when an overcrowded boat capsized in the swirling waters of River Chambal near Kota.
The terrible tragedy occurred when villagers were crossing the swollen river to visit a local fair. The boat had 80 people aboard when the mishap happened. Many people were rescued by the brave fisherfolk residing on the banks. I still remember myself being pulled down into the water, when a strong hand caught hold of my hair and slowly dragged me to safety
कोटा, जुलाई 10
11 महिलाओं और 6 बच्चों समेत 24 लोगों की मौत हो गई जब एक भीड़ भरी नाव कोटा के पास चम्बल नदी के भँवर में फँसकर डूब गई। यह भयानक हादसा उस समय हुआ जब ग्रामीण एक स्थानीय मेला देखने के लिये उफनती
हुई नदी को पार कर रहे थे। दुर्घटना के समय नाव में 80 लोग सवार थे। किनारों पर रहने वाले बहादुर मछुआरों द्वारा कई लोगों को बचा लिया गया। मुझे अभी भी याद है कि किसी ताकतवर हाथ द्वारा मेरे बालों को पकड़कर मुझे सुरक्षित स्थान तक धीरे-धीरे घसीटा गया। मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर गहरा दु:ख जताया है।
Question 4.
Write a report on ‘Cruelty to Animals’.
जानवरों के प्रति निर्दयता पर एक रिपोर्ट लिखिए
Answer:
A Report on Cruelty to Animals
Jaipur, June 20 : Leading personalities from various vocations have strongly come out against cruelty to animals. At a function held in the city under the leading NGO, ‘Society for Prevention of Cruelty to Animals (SPCA), celebrities from film industry and a number of leading industrialists, including some NRI businesspersons, spoke against inconsiderate treatment of animals.
“We share the planet with these lovely, but mute creatures, who give us joy, work for us and give us many valuable things. Cant we give them a little consideration in return ?” said a prominet leader. The speakers called upon the people to give care and affection to animals.
जयपुर, 20 जून
पशुओं के प्रति क्रूरता के विरुद्ध विभिन्न व्यवसायों से महत्वपूर्ण व्यक्ति निकल कर आये है। एक सुप्रसिद्ध गैर सरकारी संगठन “पशुओं के प्रति क्रूरता नियंत्रण समाज” द्वारा आयोजित एक समारोह में कुछ अप्रवासी भारतीय व्यापारियों सहित, फिल्म जगत की हस्तियों और औद्योगिक घरानों के लोगों ने पशुओं के प्रति निर्दयी व्यवहार के विरुद्ध अपने विचार प्रकट किये।
हम इन प्यारे मूक प्राणी जो हमें आनन्द देते है, हमारे लिए काम करते है और हमें कई कीमती चीजे देते है, के साथ इस ग्रह पर रहते हैं। एक नेता ने कहा, “बदले में क्या हम इनका कुछ ध्यान नहीं रख सकते?” वक्ताओं ने लोगों को पशुओं की सम्हाल करने और स्नेह देने का आव्हान किया।
Question 5.
You are Harish, reporter of the Times of India. There was a train robbery near Kishanpura. Write a report on a train robbery.
आप, हरीश Times of India के एक पत्रकार हैं। किशनपुरा के नजदीक ट्रेन डकैती हुयी थी। इस ट्रेन मैती के बारे में एक रिपोर्ट लिखें ।
Answer:
A Train Robbery
(by Harish, reporter, Times of India )
Kishanpura, November 16
Robbery is common in trains today. It is the easiest place for the robbers and pickpockets to show ply their trade. Such an incident of robbery took place in a compartment of the Chetak Express near Kishanpura. Two men got into the ladies’ compartment when the train stopped at the last station. They snatched ornaments from the ladies.
The train was moving slowly. The ladies began to cry loudly. Someone pulled the alarm chain. The train stopped. The robbers tried to escape but some passengers showed courage. They chased the robbers and caught all of them. The robbers were handed over to the police.
किशनपुरा, नवम्बर 16.
आजकल ट्रेनों में डकैती एक आम (सामान्य) घटना है। यह डकैतों और जेबकतरों के लिए अपना-अपना कार्य दिखाने का एक आसान स्थान (जगह) है। किसनपुरा के नजदीक चेतक एक्सप्रेस के एक डिब्बे में इस प्रकार की एक डकैती की घटना हुई। जब ट्रेन पिछली स्टेशन पर रुकी तब दो व्यक्ति महिला बोगी में चढ़ गये। उन्होंने (डकैतों) महिलाओं से जेवरात छीन लिए गए
ट्रेन धीरे-धीरे बढ़ रही थी। महिलायें जोर-जोर से चिल्लाने लगी। किसी ने अलार्म चेन को खींचा। ट्रेन रुक गयी। डकैतों ने भागने का प्रयास किया लेकिन कुछ यात्रियों ने साहसपूर्ण कार्य किया। उन्होंने (यात्रियों ने) डकैतों का पीछा किया और सभी डकैतों को पकड़ लिया । डकैतों को पुलिस के हाथों सौंप दिया गया।
Question 6.
There was a train accident near Bapunagar. Write a report on a train accident.
बापूनगर के नजदीक एक ट्रेन दुर्घटना हुई। इस ट्रेन दुर्घटना के बारे में एक रिपोर्ट लिखें।
Answer:
A Train Accident
(by Nandani, reporter)
Jaipur, April 20
A major train accident took place last night near Bapunagar. The Janta Express went off the rails and the engine and four leading bogies were completely smashed. Terrified passengers started jumping from doors. This added to the number of casualities.
Men, women and children were crying in pain. Sixty people were killed in this accident. The people who were injured severely were taken to the nearest hospital. Those who had minor injuries were released after first aid while others were detained for treatment. The Government is trying its best to help the injured passengers. An immediate enquiry is to be conducted in the matter.
जयपुर, अप्रैल 20
बापूनगर के नजदीक एक गंभीर ट्रेन दुर्घटना पिछली रात को हुई। जनता एक्सप्रेस अपनी पटरी से उतर गयी, ईंजन और आगे की चार बोगियाँ पूरी तरह कुचल गयीं। डरे हुए यात्री दरवाजों से कूदने लगे। इससे मृतकों की संख्या बढ़ गयी। पुरुष, महिला तथा बच्चे दर्द से कराह रहे थे। इस दुर्घटना में साठ लोग मर गए।
घायलों को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया। वे (यात्री) जो कम घायल थे उन्हें प्रथम उपचार के बाद छुट्टी कर दी गयी, जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए रोक लिया गया। सरकार घायल यात्रियों को मदद करने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। त्वरित जाँच की कार्रवाई इस घटना के लिए शुरू की गयी है।
Question 7.
Write a report on a Seminar on ‘No Detention Policy upto VIII Standard’.
Answer:
A Report on a Seminar on ‘No Detention Policy upto VIII standard’
Pali, December 5 : A seminar on ‘No Detention Policy upto VIII standard was organised by the society of public schools under the chairmanship of the Education Minister. Eminent academicians from various educational institutions, and school teachers participated in the deliberations held in the Seminar Hall of the Happy School.
Most speakers were of the opinion that the ‘No detention Policy’ was not conducive to proper grounding of children who, as a result of this, found it difficult to cope up with studies in higher classes. Those who supported the policy advocated for its continuance, citing the inordinate pressure of performing well, that discourged young children from studies.
पाली, दिसम्बर 5, 2021
सार्वजनिक विद्यालयों के संगठन द्वारा शिक्षा मंत्री के सभापतित्व में “आठवीं कक्षा तक किसी को अनुत्तीर्ण नहीं” वाली नीति पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कई शैक्षिक संस्थानों के प्रतिष्ठित शिक्षा शास्त्री और विद्यालयी शिक्षकों ने हैप्पी स्कूल के गोष्ठी कक्ष में आयोजित विचार विनिमय में भाग लिया।
अधिकतर वक्ताओं का मत था कि, “किसी को अनुत्तीर्ण नहीं” वाली नीति बच्चों के दृढ आधार निर्माण में सहायक नहीं है। इसके परिणामस्वरूप उन्हें ऊँची कक्षाओं में सफलतापूर्वक निपटने में कठिनाई होगी। इस नीति के समर्थकों ने इसके सातत्य, अच्छे प्रदर्शन हेतु अत्यधिक दबाव का सन्दर्भ देते हुए, छोटे बच्चों को पढ़ाई से हतोत्साहित किये जाने की वकालत की।
Question 8.
Your Senior Secondary Examination started yesterday. It was the first day of your exam. Write a report on the scene of the examination hall.
तुम्हारा Senior Secondary Examination कल से शुरू हुआ। यह तुम्हारी परीक्षा का प्रथम दिन था। परीक्षा भवन के दृश्य पर एक रिपोर्ट लिखिए ।
Answer:
Report on the Scene of Examination Hall
(by Navin, Class XII A)
Jodhpur, March 10
It was the first day of our Senior Secondary Examination. Students entered the examination hall. Some students had an anxious look, while some others were busy reading notices. Only well-prepared students were looking calm. At last the bell rang. We all took our seats. Invigilators distributed answer books and question papers. In a moment, a hush fell on all.
The students were busy solving questions. Hours passed and the warning bell rang. There, were fifteen minutes left. A few fingers moved faster. Some diligent students were revising their answers. When the final bell rang, students handed over their answer books to the invigilators and came out of the hall.
जोधपुर, 10 मार्च
यह दिन हमारी उच्च माध्यमिक, परीक्षा का प्रथम दिन, था। विद्यार्थियों ने परीक्षा भवन में प्रवेश किया। कुछ विद्यार्थी चिंतित मुद्रा में थे जबकि कुछ दूसरे विद्यार्थी नोटिस पढ़ने में व्यस्त थे। केवल पूर्ण तैयारी किये हुए विद्यार्थी ही धैर्यपूर्ण मुद्रा में थे। अंत में घंटी बजी। हम लोगों ने अपना-अपना स्थान ग्रहण किया।
पर्यवेक्षकों ने उत्तर पुस्तिका और प्रश्न-पत्र वितरित किये। कुछ ही समय में चारों ओर शांति छा गयी। विद्यार्थी प्रश्नों को हल करने में व्यस्त हो गए। घंटे बीत गये और चेतावनी की घंटी बजी। अब केवल पन्द्रह मिनट बचे थे। कुछ अंगुलियाँ तेज गति से चली। कुछ परिश्रमी विद्यार्थी अपने-अपने उत्तरों को दुहरा रहे थे। जब अंतिम घंटी बजी, विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को पर्यवेक्षक को सौंप दी और परीक्षा भवन से बाहर चले गये।
Question 9.
Independence Day function was celebrated in your school with pomp and show. Write a report how it was celebrated.
तुम्हारे विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसे कैसे मनाया गया, इसकी रिपोर्ट लिखिए।
Answer:
Report on Independence Day Function
(by Ritu, Class XII B)
Alwar, August 16
15th August is a national festival of ours. It is a gala day. The Independence Day function was celebrated in our school with pomp and show. A large number of guests came to attend this function. The Principal unfurled the National Flag. The National Anthem was sung by all.
The Principal delivered a short speech. He told us about the duties of the students. Students of our school presented a fine cultural programme. It was appreciated by all. The celebration was over at about 10:30 a.m. and the crowd started melting away. Sweets were distributed to the students.
अलवर, 16 अगस्त
15 अगस्त हमारा राष्ट्रीय पर्व है। यह एक खुशी का दिन है। हमारे विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। बहुत बड़ी संख्या में अतिथियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्राचार्य महोदय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सभी के द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया। प्राचार्य ने संक्षिप्त भाषण दिया।
उन्होंने हम लोगों को विद्यार्थियों के कर्तव्यों के बारे में बताया। हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बहुत ही अच्छा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी ने इस कार्यक्रम की तारीफ की। कार्यक्रम 10.30 प्रातः समाप्त हुआ और लोगों की भीड़ जाना शुरू हुई। विद्यार्थियों के बीच मिठाई वितरित की गयी।
Question 10.
You are Shilpi of Jaipur. Write a report for an esteemed newspaper on how a short circuit set a shop on fire.
तुम जयपुर की शिल्पी हो। एक प्रतिष्ठित समाचारपत्र के लिए रिपोर्ट लिखिये कि एक दुकान में लघुपथन से आग कैसे लग गयी। Answer:
A Shop on Fire
(by Shilpi, reporter)
Jaipur, 6th June
Shanti Provision Store is one of the prominent and biggest stores of Naya Bazar of Jaipur. Last night the store was on fire due to an electric short circuit. Perhaps it must have been an hour until the watchman, who was on his usual round, noticed it and informed the owner at the earliest.
The fire brigade was called and fire was brought under Course Class-12 control before it could take the neighbouring shops in its grip. However, the owner of the burnt shop, Harsh Chauhan suffered a great loss estimated at around ₹ 10 lac. Mr Chauhan is under shock.
जयपुर, 6 जून जयपुर के नया बाजार में शांति प्रॉवीजन स्टोर एक प्रमुख और सबसे बड़ा स्टोर है। गत रात इलैक्ट्रिक शार्ट सर्किट के कारण स्टोर में आग लग गयी। आग लगने के एक घंटा बाद चौकीदार ने इसे अपने सामान्य निरीक्षण के क्रम में देखा और तुरन्त ही मालिक को सूचित किया।
आग बगल की दुकानों को अपनी पकड़ में लेती, उसके पहले ही अग्निशमन को बुलाया गया और आग को नियंत्रण में, कर लिया गया। जली हुई दुकान के मालिक हरीश चौहान को 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ। मिस्टर चौहान अत्यधिक सदमे में हैं।
Question 11.
Om (Angad) is reporter of a Local Newspaper. He witnessed a food poisoning in a marriage dinner and decided to present a report on it. Write that report.
ओम (अंगद) एक स्थानीय समाचार पत्र का पत्रकार है। उसने एक वैवाहिक रात्रिभोज में विषाक्त भोजन का मामला देखा और इस पर एक रिपोर्ट लिखने का फैसला किया। उस घटना का विवरण लिखिए।
Answer:
Food Poisoning
(by Om (Angad), reporter)
Kota, 12th February
The night celebrations of a marriage party in the community hall were spoilt when a group of guests started feeling nausea and vomit. Later, others started complaining too. This, of course, was noticed to happen when they ate milk products. But before anything could be done to prevent it, mass food poisoning already had taken place.
Soon, the laughter of happiness was overshadowed by the cries of people. The arrangement of doctors was made at the earliest and immediate medical treatment was given. Things seemed to come under control in an hour or two. But the exact reason of this poisoning is still a mystery.
कोटा, 12 फरवरी
रात्रिकालीन एक वैवाहिक समारोह जो सामुदायिक भवन में हो रहा था, बर्बाद हो गया जब अतिथियों का एक समूह वमन और जी मिचलना जैसी स्थितियों को महसूस करने लगा। बाद में दूसरे भी शिकायत करने लगे। वास्तव में, इसे तब होते हुए महसूस किया गया जब लोगों ने दूध से बनी सामग्रियों को खाया।
लेकिन, इसे रोकने के लिए कुछ कर सकने से पहले, बड़े स्तर पर भोजन विषाक्त हो चुका था। तुरन्त खुशी का वह क्षण धुंधला हो गया जब लोगों ने चिल्लाना शुरू किया। डाक्टरों की व्यवस्था तुरन्त की गयी और तुरन्त ही मेडिकल उपचार दिया गया। करीब एक या दो घंटे में यह घटना नियंत्रण में आती हुयी महसूस हुयी। लेकिन भोजन विषाक्तता का वास्तविक कारण अभी भी एक रहस्य है।
Question 12.
You are Ankit/Ankita, reporter of Jagran. Write a report on the losing of eyesight after cataract surgery. You may take the help of the hints given below :
आप अंकित/अंकिता हैं जो ‘जागरण’ के रिपोर्टर हैं। मोतिया बिन्द के आपरेशन के बाद आँखों की ज्योति चले जाने पर एक रिपोर्ट लिखिए। आप निम्न hints की सहायता ले सकते हैं :
Hints : nine people ………………a cataract surgery………….private hospital………..shifted to a government hospital…………retinas………….damaged………..less chances of regaining eyesight …………… botched surgery……………….come to light………….doctors confirmed……….eyesight loss……………four other…………recovering……………
Answer:
Nine Lose Eyesight after Cataract Surgery
(by Ankit/Ankita : reporter of Jagaran)
Golkund, 12 April
Nine people lost their eyesight after undergoing a cataract surgery at a private hospital. The victims were shifted to the government-run Sarojini Devi Eye Hospital in Faridabad where the doctors said the retinas of the victims had been damaged and chances of regaining their eyesight were very less.
Although the patients underwent the botched surgery six days ago, the incident came to light only on Sunday after the doctors of SD Eye Hospital confirmed the loss of eyesight. Four others, who also underwent the surgery at Amma Eye Hospital on March 22, are recovering at Shankar Eye Hospital near Guntur.
गोलकुण्ड, 12 अप्रैल
यहाँ प्राइवेट अस्पताल में मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के बाद नौ लोगों ने अपनी-अपनी दृष्टि खो दी। दृष्टि खोये व्यक्तियों को सरोजिनी देवी नेत्र चिकित्सालय फरीदाबाद ले जाया गया जहाँ के डाक्टरों ने बताया कि ग्रसित लोगों की आँखों का रेटिना खराब हो गया है और आँखों में पुनः रोशनी आने के अवसर बहुत कम हैं।
यद्यपि रोगियों की गलत सर्जरी छ: दिन पहले ही कर दी गयी थी लेकिन इसके बारे में जानकारी इतवार को तब मिली जब एस डी नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टरों ने आँख की रोशनी खत्म होने जैसी स्थिति को स्पष्ट किया। चार अन्य की सर्जरी अम्मा नेत्र चिकित्सालय में 22 मार्च को ही हुयी थी, उनका सफल इलाज गंटुर के नजदीक शंकर नेत्र चिकित्सालय में चल रहा है।
Question 13.
Your school arranged a plantation programme on the occasion of World Environment Day on 5th June. Write a report to be published in the school magazine.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को आपके विद्यालय ने वृक्षारोपण योजना का शुभारंभ किया। अपने विद्यालय की पत्रिका में इसे प्रकाशित करवाने के लिए इस पर एक रिपोर्ट लिखें।
Answer:
Plantation Programme
(by Sonali-Class XII C)
Sikar, June 5
Blue Public School, Sikar arranged a plantation programme on the World Environment Day on 5th June. 200 saplings were planted on the day. All the staff members and many students participated in the programme. The principal of the school delivered a speech on the occasion. He said, “Pollution is causing a very big problem of global warming.”
He stressed the need of plantation to solve this problem. Physics lecturer Sir T.C. Bhargava, said that every person should plant at least two plants. He also laid emphasis on the need of creating awareness among people towards plantation. He said that we should grow more and more plants to make the problem of global warming less serious.
सीकर 5 जून
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को ब्लू पब्लिक स्कूल, सीकर में वृक्षारोपण योजना की व्यवस्था की गई। उस दिन 200 पौधे लगाये गये। सभी कर्मचारी तथा अनेक विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम (योजना) में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने भाषण दिया। उन्होंने कहा प्रदूषण वैश्विक तापमान वृद्धि का एक महत्वपूर्ण कारण है।
उन्होंने इस समस्या के समाधान करने के लिए वृक्षारोपण की आवश्यकता पर बल दिया। टी. सी. भार्गव, भौतिकी व्याख्याता ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम-से-कम दो पौधे लगाने चाहिए। पौधे लगाने जैसी बातों की जागरूकता फैलाने की ओर भी उन्होंने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक तापमान वृद्धि को कम करने के लिए हमें अधिक-सेअधिक पौधे लगाने चाहिए।
Question 14.
Your school celebrated ‘Teachers’ Day’ on 5th September. Write a report to be sent to “The Patrika Times.”
5 सितम्बर को आपके विद्यालय ने शिक्षक दिवस मनाया। The Patrika Times के पास इस report को भेजने के लिए उस पर एक रिपोर्ट लिखें।
Answer:
Teachers’ Day Celebrated at H.P.S.
(by Naina : Student of Class XII A)
Bharatpur, 7 September
Teachers’ Day was celebrated at Holy Public School, Bharatpur on 5th September. Mrs Shreya Goswami, Vice-Principal of Anand Public School, Bharatpur was the chief guest of the
function. During her speech she said that Dr S. Radhakrishnan realised the dedication and significance of teachers. She gave an example of Radhakrishnan who had deep respect for teachers. That is the reason we celebrate his birthday as the Teachers’ Day. The principal of the school laid emphasis on the healthy relationship between students and teachers. He said that the teachers must be dedicated to their students and the students must respect their teachers.
भरतपुर, 7 सितम्बर
5 सितम्बर को होली पब्लिक स्कूल भरतपुर में शिक्षक दिवस मनाया गया। मिस श्रेया गोस्वामी, आनन्द पब्लिक स्कूल, भरतपुर की उप-प्राचार्या इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि डा. एस. राधाकृष्णन ने शिक्षकों के महत्व और समर्पण को समझा। उन्होंने राधाकृष्णन का एक उदाहरण प्रस्तुत किया जिन्हें शिक्षकों के प्रति अत्यधिक आदर भाव था।
यही कारण है कि उनके जन्मदिन को हम लोग शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। विद्यालय के प्राचार्य ने शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच स्वस्थ सम्बन्ध बनाये रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को विद्यार्थियों के प्रति पूर्ण समर्पित होना चाहिए तथा विद्यार्थयों को अपने शिक्षकों का आदर अवश्य ही करना चाहिए।
Question 15.
Put the following information in the form of a report :
(1) Vinoba Nagar,
(2) roads dirty,
(3) pits full of stagnant water,
(4) drains overflow,
(5) heaps of rubbish and filth,
(6) mosquitoes and flies,
(7) epidemics may break out.
Answer:
Report on the Insanitary Condition
(by Yatharth, a reporter)
Sriganganagar, July 8 :
Most of the roads and streets in Vinoba Nagar of Purani Abadi are dirty. The sweepers do not perform their duty. There are pits full of water. The drains are over-flowing and blocked. There are heaps of garbage everywhere. The whole Vinoba Nagar is full of mosquitoes. Insanitation problem takes place again and again in the locality.
Rainy season is also approaching. During rainy season the problem becomes more serious. Any mishappening may take place any time. Some epidemics may break out, if necessary steps are not immediately taken by the authorities. The inhabitants of the locality are in great trouble.
श्रीगंगानगर, 8 जुलाई : पुरानी आबादी में विनोबा नगर की अधिकांश सड़कें व गलियाँ गन्दी हैं । सफाई कर्मचारी अपना कार्य नहीं करते हैं । गड्ढे पानी से भरे हुए हैं । नालियाँ बन्द हैं और पानी ऊपर से होकर बह रहा है । वहाँ हर तरफ कचरे के ढेर लगे हैं । पूरा विनोबा नगर मच्छरों से भरा है । इस क्षेत्र में सफाई की समस्या बार-बार होती है ।
वर्षा का मौसम भी आ रहा है । बारिश के दिनों में समस्या और भी गंभीर हो जाती है । किसी भी समय कोई भी दुर्घटना हो सकती है । यदि सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा तुरन्त आवश्यक कदम नहीं उठाये गये तो कोई भी महामारी फैल सकती है । इस क्षेत्र के निवासी बहुत मुश्किल में हैं ।
Question 16.
Put the following information in the form of a report :
(1) importance of water,
(2) shortage of water,
(3) awareness about water conservation,
(4) methods of water conservation
Answer:
Report on Conservation of Water
(by Anukul, a reporter)
Ajmer; 15 June : Yesterday, various social organisations conducted a campaign to create awareness among people. Nobody on earth can imagine life without water. Due to shortage of water the problem has become very serious in Ajmer. People are going to very distant places in search of water.
Realising the shortage and importance of water, many people have started conserving water. Rain water is a gift from God. We should harvest it so that it can be utilized in summers. In the campaign, many experts taught people how to conserve water, especially rain water. Rain water may be used for toilets, washing clothes, cleaning floors, vehicles and watering plants etc.
अजमेर, 15 जून : कल, बहुत से सामाजिक संगठनों ने लोगों में जागरुकता लाने के लिये एक अभियान चलाया। धरती पर बिना पानी के जीवन की कल्पना कोई भी नहीं कर सकता । पानी की कमी के कारण अजमेर में गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है । पानी की तलाश में लोग दूर-दूर तक जा रहे हैं । पानी की कमी और महत्व को समझते हुए, बहुत से लोगों ने पानी का संरक्षण करना शुरू कर दिया है । वर्षा का पानी ईश्वर का एक उपहार है ।
हमें इसको एकत्र करना चाहिये जिससे कि इसका उपयोग गर्मियों में किया जा सके । अभियान में बहुत से विशेषज्ञों ने लोगों को बताया कि पानी का संरक्षण, विशेष रूप से वर्षा के पानी का संरक्षण कैसे करें । वर्षा के पानी का प्रयोग शौचालय, कपड़ों की धुलाई, फर्श व वाहनों की सफाई पौधों को पानी देने आदि के लिये किया जा सकता है ।
Question 17.
Inter-Class Football matches took place in your school last week. Prepare a report to be published in the school magazine.
बीते सप्ताह तुम्हारे विद्यालय में अन्तवर्गीय फुटबॉल मैच शुरू हुए । विद्यालय पत्रिका में प्रकाशित होने के लिए इस खेल की रिपोर्ट लिखिए।
Answer:
Inter-Class Football Matches
(by Anamika – Class XII A)
Baya, 20 April
Government Senior Secondary School, Baya, organized Inter-Class Football matches last week. The matches were organized on 10th & 11th April during its sports week from April 9th to 15th. The first match was inaugurated by the principal of the school. Five teams of class XII (section A, B, C, D & E) participated in the qualifying round.
Rajasthan Royals (XII B) and Rajasthan Tigers (XII D) qualified for the final round. Arun Kumar was the captain of Rajasthan Royals team and Shubham Prasad was the captain of Rajasthan Tigers team. After a tough fight, Rajasthan Royals won the match. Amish Kumar was declared the man of the match.
बाय, 20 अप्रैल
बाय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बीते सप्ताह अतवर्गीय फुटबॉल मैचों का आयोजन किया गया। ये मैच विद्यालय के खेल सप्ताह जो 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलता है, के बीच 10 और 11 अप्रैल को हुए । मैच का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य ने किया। कक्षा XII की 5 टीमों (A, B, C, D & E) ने पात्रता चक्र में भाग लिया।
राजस्थान रायल्स (XII B) और राजस्थान टाइगर्स (XII D) अन्तिम चक्र के लिए घोषित हुए। राजस्थान रायल्स टीम के कप्तान अरुण कुमार थे तथा राजस्थान टाइगर्स टीम के कप्तान शुभम प्रसाद थे। कठिन प्रतियोगिता के बाद राजस्थान रायल्स ने मैच को जीत लिया। अमिश कुमार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
Question 18.
The power failure problem affects our daily life. Prepare a report on frequent power failure in your town, Gadara.
बिजली के गायब होने से हमारा दैनिक जीवन प्रभावित होता है । अपने शहर गदारा की लगातार होने वाले बिजली के गायब होने की समस्या पर एक रिपोर्ट लिखिए।
Answer:
Power Failure in Gadara
(by Anuradha – reporter)
Gadara, February 21
Power failure in Gadara has disturbed daily life of the people. No work can be done without electricity. There is no water supply due to it. It is the time of examination but students cannot study without electricity. Sometimes the light goes off for several hours and if there is light, there are ups and downs in the voltage. Many electric appliances have been damaged by the high voltage.
On the other hand no electric appliance works properly due to low voltage. Power fails not only during the day but also at night. So there are possibilities of theft and accidents. Repeated complaints have been made to the concerned higher authorities but no action has been taken yet.
गदारा, 21 फरवरी
विद्युत व्यवधान ने गडरा के लोगों का दैनिक जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। बिजली के बगैर कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता है। इसकी वजह से जलापूर्ति भी नहीं हो पाती है। यह परीक्षा का समय है लेकिन बिजली के बगैर विद्यार्थी पढ़ भी नहीं सकते हैं।
कभी-कभी बिजली कई घण्टों के लिए चली जाती है और यदि बिजली आती भी है तो वोल्टेज में उतार चढ़ाव होता है। उच्च वोल्टेज के कारण कई सारे विद्युत उपकरण नष्ट हो गये हैं। दूसरी ओर कम वोल्टेज की वजह से कई सारै विद्युत उपकरण सही प्रकार से काम नहीं करते हैं। बिजली ना केवल दिन को बल्कि रात को भी जाती है। इसलिए चोरी व दुर्घटनाओं की सम्भावना रहती है। संबंधित उच्चाधिकारियों को कई शिकायतें की गई लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ।
Question 19.
You are Amit/Amita reporter of ‘The Times of India’. Write a report with the help of the given hints.
आप टाइम्स ऑफ इण्डिया के रिपोर्टर अमित/अमिता हैं। निम्न संकेतों के आधार पर एक रिपोर्ट लिखिए।
a two-day-old girl child ………….found…………….third case in Rajasthan passer-by informed the police……………heard the cries………..lying in bag………..registered FIR…………police ………….trying to find clues.
Answer:
A Two-day-old Girl Found Lying in a Bag
(by Amit/Amita : reporter)
Jaipur, 26 November
In a third such case in Rajasthan, a two-day-old girl child was found abandoned. The incident happened in Ram Nagar Colony of the city. In the early morning a passerby was going through a street of the colony. He was alone in the street. Suddenly he heard the sound of a baby crying. He was taken aback.
He looked here and there but he could see nothing. But suddenly his eyes fell on a bag. He noticed that the weeping sound was coming from the bag. He immediately opened the bag and was astonished when he found a baby girl in the bag. He told all the neighbours about the incident. But they were clueless. They informed the police. The police registered the case and are trying to find the clues.
जयपुर, 26 नवम्बर
यह राजस्थान का तीसरा मामला है कि दो दिन की एक लड़की को छोड़ा हुआ पाया गया। यह दुर्घटना शहर की राम नगर कॉलोनी की थी। सुबह एक राहगीर उस कॉलोनी की गली से जा रहा था। वह गली में अकेला था। अचानक उसने एक बच्चे की रोने की आवाज सुनी। वह इस पर चौंक गया। उसने इधर-उधर देखा परन्तु कुछ भी दिखाई नहीं दिया। लेकिन अचानक उसकी नजर एक थैले पर गई। उसने देखा कि रोने की आवाज उसी थैले से आ रही थी।
उसने तुरंत ही वह थैला खोला और उस थैले में एक लड़की को देखकर चौंक गया। उसने सभी पड़ोसियों को इस घटना के बारे में बताया। लेकिन वे इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते थे। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामला दर्ज किया और सुराग का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Question 20.
You are Samata, reporter of Rajasthan Patrika. Write a report on Free Eye Operation Camp held in your city, Sikar.
आप, समता, राजस्थान पत्रिका की एक पत्रकार हैं। आपके शहर सीकर में एक निःशुल्क नेत्र शल्य शिविर का आयोजन हुआ है, इस पर एक रिपोर्ट लिखिए।
Or
An N.G.O. organised a ‘Free Eye Operation Camp’ in your locality. Compose a report withi the help of the given hints :
आपके आस-पास एक गैर सरकारी संगठन ने नि:शुल्क नेत्र शल्य शिविर का आयोजन किया। निम्न संकेतों के आधार पर एक रिपोर्ट लिखिए।
An N.G.O. …………..Free Eye Camp………………Dr Sudheer………………..inaugurate.beds……………….social workers…………first day…………admitted patients……..operations…….patient…………….discharged…………..doctors and nurses……….efficient.
Answer:
Free Eye Operation Camp
(by Samata, News reporter)
Sikar, June 23
There was a Free Eye Operation Camp held in school building of Govt Higher Secondary School, Sikar last week by an N.G.O. The Health Minister of Rajasthan Government inaugurated the camp. There was a large gathering of patients there. On the first day, the patients were admitted to the camp.
The eye-specialist Dr Sudheer examined their eyes and gave them necessary medicines and instructions. Next day, operations were performed. On the last day, the patients were sent to their homes. The camp was over. During these days social workers offered their services. Doctors and nurses performed their duties efficiently. 200 patients were operated upon, in the camp.
सीकर, जून 23
एक गैर सरकारी संगठन द्वारा गत सप्ताह सीकर के राज. उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन में एक नि:शुल्क नेत्र शल्य शिविर का आयोजन किया गया था। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने इसका शुभारंभ किया। वहाँ पर रोगियों का एक बहुत बड़ा जमावड़ा था। प्रथम दिन रोगियों को शिविर में भर्ती किया गया।
नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुधीर ने उनकी आँखों की जाँच की तथा उन्हें आवश्यक निर्देश और दवाइयाँ दी। दूसरे दिन शल्य क्रिया संपादित हुयी। अंतिम दिन रोगियों को अपने-अपने घर भेज दिया गया। शिविर समाप्त हो गया। इन दिनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपना-अपना योगदान दिया। चिकित्सकों और सेविकाओं ने अपना अपना कार्य प्रभावपूर्ण ढंग से किया। इस शिविर में 200 रोगियों का आपरेशन किया गया।
Question 21.
You are Mukesh, reporter of Rajasthan Patrika. Write a report on assembly elections held in your city.
आप ‘राजस्थान पत्रिका’ के रिपोर्टर मुकेश हैं। विधानसभा के चुनाव पर एक रिपोर्ट लिखिए।
Answer:
Assembly Election in my City
(by Mukesh : reporter – Rajasthan Patrika)
Salanpur, 24 November
Legislative assembly elections took place in Rajasthan this month. Code of conduct had been imposed by the election commission since the declaration of the election. Political parties launched their election campaigns. The posters and banners of the candidates could be seen at many places. Some candidates moved door-to-door to win the confidence of the people.
Political parties held election meetings. The whole atmosphere appeared politically charged. On the day of election, people could be seen going to cast their votes. There was police force to ensure free and fair poll. Polling started at 7.00 a.m. and closed at about 5.00 p.m. As it was a state holiday people had all the time to vote for and elect their representative.
सालनपुर, 24 नवम्बर
इस महीने राजस्थान में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव की घोषणा से ही निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता लागू कर दी गई थी । राजनीतिक दलों ने अपने चुनाव अभियान शुरू कर दिये । अभ्यर्थियों के पोस्टरों तथा बैनरों को कई स्थानों पर देखा जा सकता था । लोगों ने अपने दल के लिए मतदाताओं को कई दिनों पहले से ही रिझाना शुरू कर दिया था । कुछ अभ्यर्थी लोगों का विश्वास जीतने के लिए घर घर जा रहे थे । राजनीतिक दलों ने सभाएं आयोजित की ।
पूरा वातावरण चुनाव से भरा हुआ लग रहा था । चुनाव के दिन, लोगों को वोट डालने जाते हुए देखा जा सकता था। स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए वहाँ पर पुलिस बल था। पोलिंग प्रातः 7.00 बजे शुरू हुआ और सांय लगभग 5.00 बजे बंद हुआ। क्योकि यह एक राजकीय अवकाश था, लोगों के पास मतदान करने व अपने प्रतिनिधि को चुनने हेतु पूरा समय था।
Question 22.
Your club organised a blood donation camp in your city. Write a report.
आपके क्लब ने आपके शहर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस पर एक रिपोर्ट लिखिए।
Answer:
Report on Blood Donation Camp
(by Agrawal Club, Alwar)
Alwar, 16 August ।
Like previous years, this year too Agrawal Club, Alwar, celebrated the Independence Day with great pomp and show. One of the main features of the function was Blood Donation Camp. The function started at 8:00 a.m. with Flag Hoisting ceremony by the chairman. After that we performed many colourful cultural programmes.
After the cultural programmes, the Blood Donation Camp was organised. The Chairman motivated us for blood donation. He said that blood donation can help a dying person. Man should help man. He was the first to donate his blood. Approximately, twenty members of the club donated their blood in the camp. It was a great satisfaction for every donor.
अलवर, 16 अगस्त
पिछले सालों की तरह इस साल भी अग्रवाल मंडली, अलवर द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की एक मुख्य विशेषता रक्तदान शिविर थी। इस कार्यक्रम की शुरूआत चेयरमैन द्वारा प्रात: आठ बजे झण्डा फहराने के साथ हुई। इसके बाद हम लोगों ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। चेयरमैन ने हमें रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी मरते हुये व्यक्ति की जान बचा सकता है। एक मनुष्य को दूसरे मनुष्य की मदद करनी चाहिए। वे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने रक्तदान किया। मंडली के लगभग 20 सदस्यों ने शिविर में अपना रक्तदान किया। यह प्रत्येक दाता के लिए संतुष्टि की चरम अवस्था थी।
Question 23.
Write a report on the topic “The Prize Distribution Function’. The Prize Distribution Function पर एक रिपोर्ट लिखें।
Answer:
The Prize Distribution Function
Bikaner, April 2
The Prize Distribution Function of my school was held on last Friday. Our Principal invited the D. M., Mr Harish Lamba and many other prominent personalities of the city. All the invitees were warmly welcomed by our Principal. Three girls and two boys sang a welcome song. Our Principal read out the annual report.
A short but very attractive cultural programme based on ‘Clean India Movement’ was also organized. Some poses of Yogasans were also displayed by a few students. Shields as prize were given to each of the best participant in every activity. The chief guest in his speech praised the students and teachers of the school. The function ended with the National Anthem. Guests were given refreshment.
बीकानेर, 2 अप्रैल
पिछले शुक्रवार को हमारे स्कूल का पुरस्कार विवरण समारोह सम्पन्न हुआ। हमारे प्राचार्य ने डी. एम. हरीश लाम्बा तथा शहर की महान विभूतियों को आमंत्रित किया। सभी आमंत्रित व्यक्तियों का हमारे प्राचार्य ने गर्मजोशी से स्वागत किया। तीन लड़कियों और दो लड़कों ने स्वागत गीत गाया। हमारे प्राचार्य ने वार्षिक विवरण को पढ़ा।
एक लघु किंतु बहुत ही आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम जो स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित था, का आयोजन किया गया। कुछ विद्यार्थियों ने योगासन की कुछ अवस्थाओं को प्रदर्शित की । प्रत्येक क्रिया कलाप में अच्छे प्रतियोगियों को पुरस्कार के रूप में शील्ड दी गई। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। अतिथियों को जलपान कराया गया।
Question 24.
Write a report on the topic ‘Clean India’.
‘Clean India’ शीर्षक पर एक रिपोर्ट लिखिए।
Answer:
Pali, October 3
Clean India campaign was launched by the Prime Minister Narendra Modi on 2nd October, 2014. On this day, the Prime Minister paid homage to the two great sons of Mother IndiaMahatma Gandhi and former Prime Minister Lal Bahadur Shastri.
The Prime Minister Narendra Modi along with his cabinet ministers swept the streets of the capital with brooms. He also inspired people to fulfil Mahatma Gandhi’s dream of clean India. The same scene was witnessed in almost all the cities and towns throughout the country. Prime Minister Modi urged people to perform their duty as responsible citizens towards keeping their country clean.
पाली, 3 अक्टूबर
2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का श्रीगणेश किया गया। इस दिन मोदी जी ने भारत माता के दो सपूतों- महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री जी ने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ राजधानी की सड़कों पर झाडू से सफाई की।
महात्मा गांधी के स्वप्न ‘स्वच्छ भारत’ को पूरा करने के लिए उन्होंने लोगों को प्रेरित किया। पूरे देश भर के सभी शहरों व कस्बों में यही दृश्य देखने को मिला। प्रधानमंत्री मोदी जी ने लोगों को एक जिम्मेदार नागरिक होने के कारण अपने देश को स्वच्छ रखने के कर्त्तव्य को निभाने का आग्रह किया।
Question 25.
Write a report on the topic “Science and Culture Fair”.
“विज्ञान और संस्कृति मेला” पर एक रिपोर्ट लिखिये।
Answer:
Science and Culture Fair
Barmer 18 September
The science and culture fair was organised at Govt. Sr Secondary School, Barmer from 14th to 18th September. The students from class VI to XII participated in the fair.
The motive of the fair was to develop inventional traits in students as well as to understand their culture. Students particinated in model exhibition, quiz competition, debate and music etc. The students exhibited many inventive science models. A number of visitors saw the models and praised the students. In the closing ceremany the students were awarded for their outstanding performances in the events.
बाड़मेर, 18 सितम्बर
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाड़मेर में 14 से 18 सितम्बर तक विज्ञान एवं संस्कृति मेले का आयोजन किया गया। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने इस मेले में भाग लिया। इस मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों में
अन्वेषणात्मक गुणों का विकास करने के साथ-साथ अपनी संस्कृति को जानना भी था। विद्यार्थियों ने प्रतिरूप (मॉडल) प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाद-विवाद एवं संगीत आदि में सहभागिता की। विद्यार्थियों ने बहुत-से मौलिक विज्ञान प्रतिरूप प्रदर्शित किये। बहुत से अतिथियों ने इन प्रतिरूपों (मॉडलों) को देखा और विद्यार्थियों की प्रशंसा की। समापन समारोह में विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया।
Question 26.
You are Ajay/Archana studying in Govt. Sr. Sec. School, Dholpur. Your school celebrated a two-day ‘Van-Mahotsav’ programme last week. Write a report on it.
आप अजय/अर्चना रा. उ. मा. वि. धौलपुर में अध्ययन कर रहे हैं। विद्यालय में गत सप्ताह दो-दिवसीय वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस पर एक रिपोर्ट लिखिए।
Answer:
Van Mahotsava Programme
by Ajay
Dholpur, March 17
A ‘Van Mahotsava’ was celebrated in Govt. Sr Sec. School Dholpur with a lot of enthusiasm on March 10 and 11, 2021. The event began with a simple but effective speech about the importance of trees and their socio-economic effects.
A few students highlighted the emotional impact of trees in addition to their environmental role. The students were made to understand and appreciate the role played by the planting trees in preventing global warming, reducing pollution and promoting rainfall. This was followed by the planting of saplings.
दिनांक 10 व 11 मार्च 2021 को राज. उच्च माध्यमिक विद्यालय, धौलपुर में बड़े उत्साह के साथ “वन महोत्सव” मनाया गया। कार्यक्रम वृक्षों के महत्व और उनके सामाजिक-आर्थिक प्रभावों पर एक साधारण किन्तु प्रभावशाली उद्बोधन से आरंभ हुआ। कुछ विद्यार्थियों ने वृक्षों की वातावरणीय भूमिका के अतिरिक्त उनके भावनात्मक प्रभाव भी उजागर किये। विद्यार्थियों को वैश्विक ताप वृद्धि रोकने, प्रदूषण कम करने और वर्णपात् बढ़ाने में वृक्षारोपण की भूमिका की सराहना करना समझाया गया। इसके बाद पौधारोपण किया गया।
Question 27.
You are Anil/Anita of Government Sr.Sec.School, Kota. Your school celebrated Annual function cum Alumini meet. Write a report on it.
Answer:
Annual Function & Alumini Meet
(Ani/Anita, Class XII-C)
Kota, February 10 : Govt. Sr. Sec. School, Kota celebrated its 24th Annual Function cum Alumini meet with fanfare. The District Collector graced the occasion, while a number of old students of the school were also present. The proceedings began with a welcoming speech by the Principal. A cultural programme followed.
One of the old students was so much pleased that he donated two lac rupees to the Principal of our school for better toilet facilities. Our Principal thanked the chief guest and the old students specially to the donor. The function ended with the National Anthem.
कोटा, फरवरी 10 : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटा ने अपना 24वां वार्षिक उत्सव तथा पुरातन छात्रों का सम्मेलन बड़े धूमधाम से मनाया। जिला कलेक्टर ने उत्सव की शोभा बढ़ाई, जबकि कई पुरातन छात्र भी आए हुए थे। उत्सव का प्रारंभ प्रधानाचार्य के स्वागत भाषण से हुआ। तत्पश्चात् एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ।
पुराने छात्रों में से एक इतना प्रसन्न हुआ कि उसने बेहतर टायलट सुविधा के लिए 2 लाख रुपए प्रधानाचार्य जी को दान में दिए। हमारे प्रधानाचार्य जी ने मुख्य अतिथि, पुराने छात्रों विशेषकर दान देने वाले पुराने छात्र को धन्यवाद दिया। राष्ट्रगान के साथ यह समारोह समाप्त हुआ।
Question 28.
Yesterday, two robbers robbed the Punjab National Bank of your city. Write a report on it. You may use the following outline.
कल दो डकैतों ने आपके शहर के पंजाब नेशनल बैंक में डकैती डाली । इसके बारे में रिपोर्ट लिखिए। आप निम्नलिखित रूपरेखा का प्रयोग कर सकते हैं।
(PNB – robbed – two robbers – 11.30 a.m. -customers – cash counter – Manager – pistolguard – injured – telephone line – masks – fifty lakh rupees – police – investigation)
Answer:
PNB Robbed
(by Ratna, reporter Rajasthan Patrika)
Jaipur 5 March 20_ _
There was a robbery in the Punjab National Bank of the city yesterday. Two robbers came on motorcycle. They had masks on their faces. It was about 11.30 a.m. There was a great rush at the bank. Many customers were coming and going. First, they injured the guard and entered the bank. They had pistols in their hands.
They fired in the air and shut all the customers and staff in a room. They took their mobile phones. Then they disconnected the telephone line. They took the manager to the safe and looted about fifty lakh rupees. Police are investigating it with the help of CCTV footages and eyewitnesses.
कल शहर के पंजाब नेशनल बैंक में डकैती हुई। दो डकैत मोटरसाईकिल पर आये। उनके चेहरों पर नकाब थे। प्रातः के लगभग 11.30 बजे थे। बैंक में बहुत भीड़ थी। कई ग्राहक आ जा रहे थे। सबसे पहले उन्होंने गार्ड को घायल किया और बैंक में घुसे। उनके हाथों में बन्दूकें थी।
उन्होंने हवा में गोली चलाई और सभी ग्राहकों व स्टाफ को एक कमरे में बंद किया। उन्होंने उनके मोबाईल फोन लिये। उन्होंने टेलिफोन लाईन का संबंध विच्छेद किया। वे प्रबंधक को तिजोरी तक ले गये और लगभग 50 लाख रुपये लूटे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज तथा प्रत्यक्षदर्शियों की सहायता से जाँच पड़ताल कर रही है।
Question 29.
A heavy flood takes seven lives in your neighbouring village. Write a report on it with the help of given outline.
(Continuous rain-dam-broke-people-homeless-houses-collapsed-electricity failed – cattle – drowned – relief work – ambulance – rescue team)
Answer:
Devastating Flood Takes Seven Lives
(Isha, a reporter)
Gangdhar: 25 July
Yesterday a heavy and continuous rain took the life of seven persons. It rained for two days. The Choti Kalisind River was flooded and dam broke. The water of the river entered the nearby village, Gangdhar. The homes on the bank of the river drowned in the flood. People became homeless. Many houses collapsed due to flood and heavy rain.
People took shelter in the houses situated on the high area. Several cattle drowned. It is estimated that about seven people were missing and supposed to die. Electricity failed due to flood in the area. Maný N.G.O.’s and government started rescue work and relief work.
गंगधारः 25 जुलाई
कल जोरदार व लगातार वर्षा ने सात लोगों की जान ले ली। दो दिनों तक बरसात हुई। छोटी काली सिंध नदी में बाढ़ आ गई तथा बाँध टूट गया। नदी का पानी पास के गाँव गंगधार में घुस गया। नदी किनारे के घर बाढ़ के पानी में डूब गये। लोग बेघर हो गये। बाढ़ व जोरदार बरसात के कारण कई मकान ढह गये।
लोगों ने ऊँचे स्थान पर स्थित मकानों में शरण ली। कई सारे जानवर डूब गये। ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि सात लोग गुमशुदा है तथा मरने की आशंका है। क्षेत्र में बाढ़ के कारण बिजली गुल हो गई। कई सारे एन. जी. ओ. तथा सरकार ने बचाव व राहत कार्य शुरू किये।