RBSE Class 9 English Beehive

Poem 3 Rain on the Roof

Rain on the Roof Textbook Questions and Answers

Thinking About The Poem :
I.
Question 1.
What do the following phrases mean to you? Discuss in class :
(i) humid shadows (आर्द्र परछाइयाँ) 
(ii) starry spheres (तारा भरे क्षेत्र) 
(iii) What a bliss (कितना आनंददायक)
(iv) a thousand dreamy fancies into busy being start 
(एक व्यस्त व्यक्ति में हजारों स्वप्निल कल्पनाएँ जाग्रत हो जाती हैं) 
(v) a thousand recollections weave their air-threads into woof 
(हजारों यादों हवाई ताने-बाने बुनने लगते हैं)
Answer:
(i) humid shadows-dark clouds full of humidity 
(काले घने आर्द्र बादल) 

(ii) starry spheres-group of stars in the sky. 
(आकाश स्थित तारा-समूह) 

(iii) what a bliss a great joy 
(अत्यधिक आनंद)

(iv) a thousand dreamy fancies into busy being start a man is lost in reveries 
(एक व्यक्ति दिवास्वप्न में खो जाता है)।

(v) a thousand recollections weave their air-threads into woof-old memories bring pictures to mind. 
(पुरानी यादें दिमाग में तस्वीरें लाती हैं)

Question 2. 
What does the poet like to do when it rains?
जब वर्षा आती है तो कवि क्या करना चाहता है?
Answer:
When rain comes the poet likes to lie on a cushioned bed in his cottage. He wants to listen to the pattering sound of rain softly falling on the tiles of the roof.

जब वर्षा आती है तो कवि अपनी कॉटिज में गद्देदार बिस्तर पर लेटना चाहता है। वह छत की टाइल्स पर हल्के से बहती हुई वर्षा की पट-पट को सुनना चाहता है।

Question 3. 
What is the single major memory that comes to the poet? Who are the “darling dreamers” he refers to?
वह कौनसी एक मुख्य याद है जो कवि को आती है? darling dreamers’ किसके लिए कहा गया है?
Answer:
The poet thinks of his mother looking fondly on his face while he lay in bed. The darling dreamers are referred to the poet’s brothers and sisters when they were children.

कवि.सोचता है कि उसकी माँ स्नेहपूर्वक उसके मुख को निहार रही है जबकि वह बिस्तर पर लेटा हुआ है। Darling dreamers कवि के भाइयों व बहिनों से सम्बन्धित है जब वे बच्चे थे।

Question 4. 
Is the poet now a child ? Is his mother still alive?
क्या कवि अब बच्चा है? क्या उसकी माँ जीवित है?
Answer:
The poet is no longer a child. He is grown up. His mother is dead. He often recollects, her face.

कवि अब बालक नहीं है। वह वयस्क है। उसकी माँ मर चुकी है। वह अक्सर उसके चेहरे का स्मरण करता है।

II. 

Question 1. 
When you were a young child, did your mother tuck you in, as the poet’s did?
जब तुम बच्चे थे तो क्या तुम्हारी माँ भी तुम्हें बिस्तर में लपेट कर सुलाती थी? 
Answer:
Yes, my mother took care of me. She used to tuck me in. 

हाँ, मेरी माँ ने मेरी देखभाल की। वह मुझे बिस्तर में लपेट कर सुलाती थी।

Question 2. 
Do you like rain? What do you do when it rains steadily or heavily as described in the poem?
क्या आपको वर्षा अच्छी लगती है ? जब लगातार या भारी वर्षा होती है जैसा कि कविता में वर्णन किया गया है तो आप क्या करते हो?
Answer:
Yes, I like the rain. When it rains during the day, I put on my raincoat and like to walk in the rain. If it rains at night I listen to its patter and the crack of lightning.

हाँ, मैं वर्षा को पसन्द करता हूँ। जब दिन में वर्षा होती है, मैं अपना रेनकोट पहन लेता हूँ और वर्षा में चलना पसन्द करता हूँ। यदि रात्रि में वर्षा होती है मैं इसकी पट-पट सुनता हूँ और बिजली की चमक की आवाज सुनता हूँ।

Question 3. 
Does everybody have a cosy bed to lie in when it rains? Look around you and describe how different kinds of people or animals spend time, seek shelter etc. during rains.
क्या सबके पास सोने के लिए आरामदायक बिस्तर होता है? अपने चारों ओर दृष्टि डालो और वर्णन करो कि भिन्न-भिन्न प्रकार के लोग व पशु वर्षा के दिनों में कैसे समय व्यतीत करते हैं, शरण लेते हैं इत्यादि।
Answer:
Everyone doesn’t have a cottage and a cosy bed. There are people who live in small huts. During the monsoons their life is most miserable. Their huts are half sunk in water and look like boats. They have leaky roofs and oozing floors. They spend sleepless nights.

They huddle in a ‘safe’ corner. And the stray animals have no place to go. They stand motionless in the pouring rain. Some unfortunate people don’t own huts either. They live in improvised tents. During the rains their lot is no better than that of the homeless animals.

प्रत्येक के पास कॉटिज व आरामदायक बिस्तर नहीं है। ऐसे लोग भी हैं जो छोटी-छोटी झोंपड़ियों में रहते हैं । मानसून के दौरान उनका जीवन सर्वाधिक दयनीय हो जाता है। उनकी झोंपड़ियाँ आधी-आधी तक पानी में डूब जाती हैं और नाव-सी नजर आती हैं। उनकी छत टपकती है और फर्श गीले रहते हैं।

वे नींद-रहित रातें व्यतीत करते हैं। वे एक सुरक्षित कोने में इकट्ठे हो बैठ जाते हैं। और आवारा पशुओं के पास जाने का कोई स्थान नहीं होता है। वे वर्षा में ही शान्ति से खड़े रहते हैं। कुछ दुर्भाग्यशाली लोगों के पास झोंपड़ी तक नहीं होती। वे काम-चलाऊ टेन्ट में रहते हैं। वर्षा में उनका भाग्य भी शरण रहित पशुओं से अच्छा नहीं होता है।

RBSE Class 9 English Rain on the Roof Important Questions and Answers

Question 1. 
How does the poem open? 
कविता का आरम्भ कैसे होता है?
Answer:
The poem opens with a note of happiness. The poet feels that in a pouring rain if we lie on the bed and enjoy the patter (music of nature) of the soft rain, it is a bliss.

कविता प्रसन्नता की सूचना के साथ आरम्भ होती है। कवि अनुभव करता है कि वर्षा में यदि हम बिस्तर पर लेटे हों और प्रकृति के संगीत, हल्की वर्षा की पट-पट का आनन्द ले रहे हों तो यह परम सुख है।

Question 2. 
What is the message/theme/central idea of the poem?
कविता का सन्देश/सार/केन्द्रीय भाव क्या है?
Answer:
The message/theme/central idea of the poem is that we should enjoy rain and music of nature. It is more blissful for one who has dreamy fancies and sweet ears in which the echo of refrains are heard now and then.

कविता का सन्देश/सार केन्द्रीय भाव यह है कि हमें वर्षा व प्रकृति के संगीत का आनन्द लेना चाहिए। यह उसके लिए और अधिक आनन्ददायक है जो स्वप्नत्व कल्पनाएँ रखता है और मधुर कान रखता है जिनमें टेक की गूंज बारम्बार सुनाई देती है। 

Question 3. 
How does the poem conclude?
कविता का अन्त कैसे होता है?
Answer:
The poem concludes on a note of happiness. The poet’s mother comes in his memory. And she regards her darling dreamers. The poet feels her fond look on him as he hears the patter of the rain.

कविता का अन्त प्रसन्नता की सूचना के साथ होता है। कवि अपनी यादों में अपनी माँ को देखता है। और वह अपने प्रिय स्वप्नद्रष्टाओं को निहारती है। कवि उसकी स्नेहपूर्ण दृष्टि को अपने पर पाता है जब वह वर्षा की पट-पट को सुन रहा होता है।

Question 4. 
Discuss on the aptness of the little, “Rain on the Roof’. 
शीर्षक ‘Rain on the Roof’ की उपयुक्तता पर विचार विमर्श करें।
Answer:
The title is apt and suggestive. “Rain’ in the title is the centre of the thoughts. Similarly, “roof’ is the cause of the melody of nature. The poet discusses the effects of the rain on the roof in the poem.

शीर्षक उचित एवं सांकेतिक है। शीर्षक में Rain (वर्षा) विचार-प्रवाह का केन्द्र है। उसी प्रकार, Roof भी प्रकृति के मधुर संगीत का कारण है। कवि, कविता में, छत पर पड़ रही वर्षा के प्रभावों की चर्चा करता है।

Question 5. 
How has the poet personified darkness ? 
कवि ने अंधकार का मानवीकरण कैसे किया है?.
Answer:
The poet presumes darkness a human being. He finds darkness sad because the sky is black due to clouds. He further finds darkness weeping in rainy tears because the rain-drops are falling from the black sky.

कवि, अंधकार को एक मानव मानता है। वह अंधेरे को उदास पाता है क्योंकि बादलों के कारण आकाश काला (अंधकारमय) है। वह आगे भी अंधकार को वर्षा रूपी अश्रु रोते (बहाते) पाता है क्योंकि वर्षा की बूंदें काले आकाश से गिर रही हैं।

Question 6. 
What does the poet dream of while listening to the rain ? 
वर्षा को सुनकर कवि क्या स्वप्न लेता है?
Answer:
The poet has thousand dreamy fancies and recollections when he listens to the patter of the rain upon the roof. His mother also comes into his memory then.

कवि जब छत पर वर्षा की पट-पट सुनता है तो हजारों स्वप्निल कल्पनाओं एवं स्मृतियों में खो जाता है। उसकी माँ भी फिर उसकी स्मृतियों में आती है।

Question 7. 
How can you say that this poem represents the melody of nature ? 
आप कैसे कह सकते हैं कि यह कविता प्रकृति की धुन का प्रतिनिधित्व करती है?
Or 
How is this poem onomatopoeic ? 
यह कविता ध्वनि-अनुकरणमूलक कैसे है?
Answer:
This poem represents the melody of nature by the uses of onomatopoeia sounds similar to the noises they describe. The words tinkle’, ‘patter’ and ‘echo’ are onomatopoeic. And they produce melody of nature.

यह कविता ध्वनि-अनुकरण शब्दों के प्रयोग द्वारा प्रकृति की धुन प्रस्तुत करती है – इन शब्दों का प्रयोग जो उन आवाजों के समान हैं जिनकी वे व्याख्या करते हैं। शब्द ‘टन-टन’, ‘पट-पट’ व ‘गूंज’ ध्वनि-अनुकरणमूलक हैं। और ये प्रकृति की धुन पैदा करते हैं।

0:00
0:00