RBSE Class 9 English Beehive

Poem 4 The Lake Isle of Innisfree

The Lake Isle of Innisfree Textbook Questions and Answers

Thinking About The Poem :
I.
Question 1. 
What kind of place is Innisfree? 

Think about :
इनिस्फ्री कैसा स्थान है? सोचिए : 
(i) the three things the poet wants to do when he goes back there. 
(Stanza I) वे तीन चीजें क्या हैं जो कवि वहाँ जाकर करना चाहता है। 

(ii) what he hears and sees there and its effect on him. 
(Stanza II) वह वहाँ क्या सुनता है और देखता है और उनका उस पर क्या प्रभाव पड़ता है।

(iii) what he hears in his ‘heart’s core’ even when he is far away from Innisfree.
(Stanza III) जब वह इनिस्फ्री से दूर भी होता है तो उसे अपने हृदय की गहराइयों में क्या सुनाई देता है। 
Answer:
Innisfree is a lake island. It is a simple, natural place, full of beauty and peace.
इनिस्फ्री एक झील टापू है। यह सुन्दरता व शांति से परिपूर्ण एक साधारण, प्राकृतिक स्थान है।

(i) (a) The poet wants to build a small cabin of clay and wattles. 
(कवि गारे व टहनियों की एक छोटी कुटिया बनाना चाहता है।)

(b) He wants to plant nine rows of beAnswer:
(वह सेम की नौ कतारें लगाना चाहता है।) 

(c) He wants to keep honeybees in a hive. 
(वह एक छत्ते में मधुमक्खियाँ रखना चाहता है।) 

(ii) (a) He hears the cricket’s song.  (वह झींगुर का गीत सुनता है।) 
(b) He beholds linnets flying in the sky. (वह लिनिट पक्षियों को नभ में विचरण करते देखता है।) 
(c) He sees glimmering midnight and glowing noons. (वह मद्धिम प्रकाश वाली अर्द्ध-रात्रि और चमकती दोपहर देखता है।) 
(d) Its effect on him will be that he will enjoy peace and forget the worries. इसका प्रभाव उस पर यह होगा कि वह शान्ति का आनन्द लेगा और चिन्ताओं को विस्मृत कर देगा।

(iii) Even when the poet is far away from Innisfree he hears in his heart’s core the lake water lapping with low sounds by the shore.
जबकि कवि इनिस्फ्री से काफी दूर है फिर भी वह अपने हृदय की गहराई में झील के जल की छप-छप की हल्की आवाज तट पर सुनता है।

Question 2.
By now you may have concluded that Innisfree is a simple, natural place, full of beauty and peace. How does the poet contrast it with where he now stands? (Read stanza III) 

अब तक आप समझ गए होंगे कि इनिस्फ्री साधारण, प्राकृतिक स्थान है जहाँ शान्ति व सौन्दर्य है । कवि उसकी तुलना उस स्थान से कैसे करता है जहाँ वह अब खड़ा है?
Answer:
The poet contrasts the beautiful, natural place Innisfree with the dull and dreary road way or the grey pavements of the city. he longs for Innisfree in the midst of nisy and ugly city. The lake water makes lapping sound while washing the shores of the innermost corner of his heart even while he is standing in a city street

कवि सुन्दर प्राकृतिक इनिस्फ्री स्थान की विपरीत तुलना शहर के उबाऊ और नीरस सड़क के मार्ग से अथवा सड़क के किनारे की पटरियों से करता है। वह यह इच्छा करता है कि इनिस्फ्री का स्थान शहर के भद्दे ओर शोरगुल से युक्त स्थान के मध्य में हो। झील का पानी झील के किनारों से टकराकर छप-छप की आवाज करता है। कवि इस छप-छप की ध्वनि को अपने हृदय के अन्तस्तल के किनारे पर सुनता है जबकि वह शहर की गली में खड़ा हुआ है।

Question 3. 
Do you think Innisfree is only a place, or a state of mind? Does the poet actually miss the place of his boyhood days?
आपके विचार में इनिस्फ्री क्या केवल कोई स्थान है या मन की स्थिति? क्या कवि को उस स्थान की याद वास्तव में आती है?
Answer:
I think Innisfree is not an actual place. It is a state of mind. It is poet’s ideal place in imaginaiton. Yes, the poet actually misses the place of his boyhood days. But the place of his boyhood days is imaginative. 

मैं सोचता हूँ कि इनिस्फ्री एक वास्तविक स्थान नहीं है। यह एक मानसिक स्थिति है। यह परिकल्पना में कवि का आदर्श स्थान है। हाँ, कवि अपने बाल दिनों के स्थान को वास्तव में खोता है। किन्तु उसके बाल दिनों का स्थान काल्पनिक

II. 
Question 1.
Look at the words the poet uses to describe what he sees and hears at Innisfree :
उन शब्दों को देखो जिनका प्रयोग कवि इनिस्फ्री में जो वह देखता है और सुनता है, का वर्णन करने में प्रयोग करता है।
(i) bee-loud glade 
(ii) evenings full of the linnet’s wings 
(iii) lake water lapping with low sounds What pictures do these words create in your mind? 
इन शब्दों से आपके मन में क्या चित्र बनता है? 
Answer:
(i) bee-loud glade  – An open place in the forest full of buzzing bees. 
भिनभिनाती मधुमक्खियों से भरा जंगल का एक खुला स्थान।

(ii) evenings full of the linnet’s wings – Flocks of linnet flying back to their nests in the evening. The sky is covered by them.
शाम को लिनिट पक्षी समूह वापस घोंसले को उड़ते हैं। आकाश उनसे भर जाता है।

(iii) lake water lapping with low sounds – There is a lake. Its waves are rippling and gently breaking on the bank.
एक झील है। इसकी लहरें उठ रही हैं और धीरे से तट पर छपछप कर रही हैं। 

Question 2.
Look at these words : 
………peace comes dropping slow 
Dropping, from the veils of the morning to where the cricket sings
What do these words mean to you? What do you think “come dropping slow…..from the veils of the morning”? What does “to where the cricket sings”. mean?
इन शब्दों का आप क्या अर्थ समझते हैं? आपके विचार में धीरे-धीरे प्रभात के पर्यों के पीछे से क्या आता है? “झींगुर क्या गाता है?” का अर्थ बताओ।
Answer:
The quoted words mean that peace arrives slowly and steadily like morning, noon, evening and midnight in drops or part by part. The early morning is wrapped in the veil of darkness. Its sadness is removed by the songs of the crickets. The phrase to where the cricket sing’ means that as they (crickets) greet nature (morning), it (morning) comes to them.

उद्धृत शब्दों का अर्थ है कि शान्ति सुबह, दोपहर, शाम व रात की तरह धीरे-धीरे व क्रमशः बूंदों की भाँति या एक-एक करके आती है। सुबह को अन्धेरे ने अपने यूंघट में ढक रखा है। झींगुरों के गीतों से यह उदासी भरा घूघट हटाया जाता
इस वाक्यांश का अर्थ है कि चूँकि झींगुर सुबह का अभिवादन करते हैं, अतः वह उनके पास आती है।

RBSE Class 9 English The Lake Isle of Innisfree Important Questions and Answers

Question 1. 
What is the theme/central idea/message of the poem? 
कविता का सार/केन्द्रीय विचार/सन्देश क्या है?
Answer:
The theme/central idea/message of the poem is that we should live with nature if we want peace and tranquility in our life. Roadways and footpaths are grey. So, we should arise and go to Innisfree. 

कविता का सार/केन्द्रीय विचार/सन्देश यह है कि हमें प्रकृति के संग रहना चाहिए यदि हम जीवन में शान्ति एवं नीरवता चाहते हैं। सड़कें व पैदल पथ उदासीपूर्ण हैं । अतः हमें उठ खड़ा होना चाहिए और इनिस्फ्री .. चले जाना चाहिए।

Question 2. 
What is the poet’s idea about peace?
शान्ति के विषय में कवि का क्या विचार है?
Answer:
According to the poet, peace is a heavenly bliss. So, it comes slowly and steadily like the drops which fall part by part or like the morning, noon, evening and midnight which come at regular interval.

कवि के अनुसार, शान्ति एक स्वर्गीय सुख है। अत: यह धीरे-धीरे व क्रमशः आती है जैसे बूंदें एक-एक कर गिरती हैं या जैसे सुबह, दोपहर, शाम व अर्द्ध-रात्रि निश्चित समय बाद आते हैं।

Question 3. 
How does the poet present nature throughout the poem? 
कवि पूरी कविता में प्रकृति का उल्लेख कैसे करता है?
Answer:
In the opening stanza he portraits wattles, bean rows, bee-loud glade. The next stanza picturizes morning, noon, evening and midnight with cricket’s songs and linnet’s wings. The concluding stanza visualises lapping of the lake water in contrast with grey roadways and pavements.

आरम्भिक पद में वह टहनियों, सेम-कतारों, मधुमक्खियों की भिनभिनाहट भरा खुला स्थान का चित्रण करता है। अगले पद में वह सुबह, दोपहर, शाम व अर्द्ध-रात्रि को झींगुर के गीतों व लिनिट के पंखों के साथ चित्रित करता है। आखिरी पद झील के जल की छप-छप की उदासीपूर्ण सड़क व पैदल पथ से तुलना करता दिखाता है।

Question 4. 
How is this poem a lyric? 
यह कविता आत्माभिव्यंजक कैसे है?
Answer:
It is a fairly short, non-narrative poem presenting a single speaker (the poet) who expresses a state of mind or a process of thought and feeling. The poet is musing in solitude. It has been uttered in the first person.

यह काफी लघु, अवर्णनात्मक कविता है जो कवि की मानसिक दशा या विचार और भाव की प्रक्रिया को अभिव्यक्त करती है। कवि एकान्त में विचारशील है। यह प्रथम पुरुष में अभिव्यक्त की गई है।

Question 5. 
How does the poem ‘The Lake Isle of Innisfree’ open ? 
कविता ‘इनिस्फ्री का झील टापू’ आरंभ कैसे होती है?
Answer:
The poem opens on a note of hope. The poet hopes to reach his dreamt lake isle and build a small cabin in the lap of nature. He would like to see and hear only nature there.

कविता आशा की सूचना के साथ आरंभ होती है। कवि आशा करता है कि वह अपने स्वप्निल झील टापू पर पहुंचेगा और प्रकृति की गोद में एक छोटे से केबिन का निर्माण करेगा। वह वहां केवल प्रकृति को ही देखना व सुनना पसंद करेगा।

Question 6. 
How can you say that the lake isle of Innisfree is a state of mind and not an actual place ?
आप कैसे कह सकते हैं कि इनिस्फ्री का झील टापू मस्तिष्क की एक स्थिति है व एक वास्तविक स्थान नहीं है?
Answer:
The poet’s description of the lake isle of Innisfree makes it an imaginative or ideal place for poet to live in. There is no cabin so the poet will build one. Similarly, he will have bean-rows and a hive.

कवि का इनिस्फ्री के झील टापू का वर्णन इसे काल्पनिक या कवि के रहने का आदर्श स्थान बनाता है। वह कोई घर नहीं है इसलिए कवि एक केबिन का निर्माण करेगा। ठीक इसी तरह, वह सेम की कतारें व एक मधुमक्खी-छत्ता रखेगा।

Question 7. 
How does the poem ‘The Lake Isle of Innisfree’ conclude ? 
कविता ‘इनिस्फ्री का झील टापू’ कैसे समाप्त होती है?
Answer:
The poem concludes with the poet’s determination to leave for Innisfree for always night and day he hears the lake water lapping with low sounds by the shore in his heart’s core.

कविता कवि के इनिस्फ्री के लिए प्रस्थान करने के दृढ़ निश्चय के साथ समाप्त होती है क्योंकि वह रात और दिन झील के जल को तट पर धीमी आवाज में छप-छप करते हुए अपने हृदय के केन्द्रीय भाग में सुनता है।

0:00
0:00