Chapter 5 Industries (Hindi Medium)

प्रश्न-अभ्यास

( पाठ्यपुस्तक से)

प्रश्न 1.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(i) ‘उद्योग’ शब्द का क्या तात्पर्य है?
(ii) वे कौन-से मुख्य तथ्य हैं जो उद्योग की अवस्थिति को प्रभावित करते हैं?
(iii) कौन-सा उद्योग प्रायः आधुनिक उद्योग का मेरुदंड कहा जाता है और क्यों?
(iv) कपास उद्योग मुंबई में तेजी से क्यों विकसित हुआ है?
(v) बंगलौर और कैलिफोर्निया में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के बीच क्या समानता है?
उत्तर
(i) उद्योग का संबंध आर्थिक गतिविधि से है जो कि वस्तुओं के उत्पादन, खनिजों के निष्कर्षण अथवा सेवाओं की व्यवस्था से संबंधित है।

(ii) उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित करने वाले कारक

(iii) लोहा-इस्पात उद्योग को आधुनिक उद्योग का मेरुदंड कहा जाता है, क्योंकि अन्य उद्योगों के लिए उनकी आधारभूत सामग्री जैसे औजार और मशीनें आदि लोहा-इस्पात से बनी होती है।

(iv) कपास उद्योग के मुंबई में तेजी से विकसित होने के कारण-

(v) बंगलौर और कैलिफोर्निया में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के बीच समानताएँ-

प्रश्न 2.
सही उत्तर चिह्नित कीजिए-
(i) सिलिकॉन घाटी अवस्थित है
(क) बंगलौर में
(ख) कैलिफोर्निया में
(ग) अहमदाबाद में
उत्तर
(ख)
कैलिफोर्निया में

(ii) कौन-सा उद्योग ‘सनराईज उद्योग’ के नाम से जाना जाता है?
(क) लोहा-इस्पात उद्योग
(ख) सूती वस्त्र उद्योग
(ग) सूचना प्रौद्योगिकी
उत्तर
(ग) सूचना प्रौद्योगिकी

(iii) निम्न में से कौन-सा प्राकृतिक रेशा है?
(क) नायलॉन
(ख) जूट
(ग) एक्रिलिक उत्तर सही
उत्तर
(ख) जूट

प्रश्न 3.
अंतर स्पष्ट कीजिए-
(i) कृषि आधारित और खनिज आधारित उद्योग
(ii) सार्वजनिक क्षेत्र और संयुक्त क्षेत्र के उद्योग
उत्तर
(i) कृषि आधारित और खनिज आधारित उद्योग

प्रश्न 4.
दिए गए स्थानों में निम्नलिखित के दो-दो उदाहरण दीजिए-
(i) कच्चा माल ……………. और …………………
(ii) अंतिम उत्पाद …………………… और ……………………..
(iii) तृतीयक क्रियाकलाप ………………. और …………………….
(iv) कृषि-आधारित उद्योग ……………….. और ………………….
(v) कुटीर उद्योग …………………… और ……………………….
(vi) सहकारिता ………………….. और ……………………….
उत्तर
(i) गन्ना, लौह-अयस्क
(ii) चीनी, इस्पात
(iii) व्यापार, बैंकिंग ।
(iv) सूत्री वस्त्र उद्योग, चीनी उद्योग
(v) टोकरी बनाना, मिट्टी के बर्तन बनाना
(vi) आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड, सुधा डेयरी सहकारी उपक्रम

प्रश्न 5.
क्रियाकलाप
उद्योग स्थापित करने के लिए अवस्थिति की पहचान कैसे की जाए-
अपनी कक्षा को समूह में बाँटें। प्रत्येक समूह, निदेशकमंडल है जिसने देवलोपन द्वीप में लोहा-इस्पात उद्योग के लिए उपयुक्त स्थान चयन करना है। तकनीकी विशेषज्ञों के एक दल ने टिप्पणी और मानचित्र के साथ एक रिपोर्ट प्रस्तुत की है। दल ने लौह-अयस्क, कोयला, जल और चूना-पत्थर के साथ-साथ मुख्य बाजार, श्रमिकों के स्रोत और पत्तन सुविधाओं की पहुँच पर विचार किया। दल ने X और Y दो स्थानों का सुझाव दिया। निदेशकमंडल को अंतिम निर्णय लेना है कि इस्पात उद्योग को कहाँ स्थापित करना है।

रिपोर्ट
देवलोपन द्वीप पर प्रस्तावित लोह-इस्पात संयंत्र की अवस्थिति को प्रभावित करने वाले कारक/संसाधन।।


जितना अधिक अभिकर्षण, उतने अधिक अंक।
उत्तर
छात्र स्वयं करें।

0:00
0:00