Keeping Quiet

By- Pablo Neruda’s

कठिन शब्दार्थ एवं हिन्दी अनुवाद

Now we will count…….in the shade, doing nothing.

Now we will count to twelve

and we will all keep still.

For once on the face of the Earth

let’s not speak in any language,

let’s stop for one second,

and not move our arms so much.

It would be an exotic moment

without rush, without engines,

we would all be together

in a sudden strangeness.

Fishermen in the cold sea

would not harm whales

and the man gathering salt

would look at his hurt hands.

Those who prepare green wars,

wars with gas, wars with fire,

victory with no survivors,

would put on clean clothes

and walk about with their

brothers

in the shade, doing nothing.

कठिन शब्दार्थ : Count (काउन्ट) = गिनती बोलना। still (स्टिल) = शान्त एव स्थिर। lor once (फा(र) वन्स्) = एक बार के लिए। exotic (इगजॉटिक) = असाधारण, विलक्षण । rush (रश्) = भाग-दौड़। strangeness (स्ट्रेन्नस) = अजीब वातावरण। fishermen (फिशमन्) = मछुआरे। . harm (हाम्) = घायल करना, मारना। green wars (ग्रीन वॉ (र)ज) = बिना शस्त्रास्त्र के किया जाने वाला युद्ध। victory (विक्टरि) = विजय । survivors (सवाइव्ज) = जीवित बचने वाले।

हिन्दी अनुवाद : अब हम बारह तक गिनती बोलेंगे और हम सब गतिहीन बन जायेंगे। पृथ्वी पर एक बार हम किसी भी भाषा में नहीं बोलेंगे, अर्थात् चुप रहेंगे, हम एक सेकंड के लिए रुकेंगे और हम अपनी बाजुओं को भी नहीं हिलायेंगे। यह एक विलक्षण क्षण होगा, जिसमें न भागदौड़ होगी और न इंजन चलेंगे। हम सब एक अजीब वातावरण में अचानक साथ होंगे। ठंडे समुद्रों में मछुआरे व्हेल मछलियों को नहीं मारेंगे और न ही घायल करेंगे तथा नमक इकट्ठा करने वाला व्यक्ति अपने घायल हाथों की ओर देखेगा।

वे लोग जो हरे युद्ध की तैयारी करते हैं, गैस तथा आग से लड़े जाने वाले युद्धों की तैयारी करते हैं। ऐसे युद्ध जिनमें विजय तो होती है किन्तु कोई भी जीवित नहीं बचता। ऐसे लोग स्वच्छ वस्त्र धारण करेंगे तथा अपने बन्धुओं के साथ छाया में टहलेंगे और (उनके खिलाफ) कुछ नहीं करेंगे।

What I want should……….with death. (Page 96 )

What I want should not be

confused

with total inactivity.

Life is what it is about;

I want no truck with death.

If we were not so single-minded

about keeping our lives moving,

and for once could do nothing,

perhaps a huge silence

might interrupt this sadness

of never understanding ourselves

and of threatening ourselves with

death.

कठिन शब्दार्थ : confused (कन्फ्यू ज्ड) = गलती से समझ लिया जाये। inactivity (इनऐकटिवटि) = निष्क्रियता। no truck with (नो ट्रक् विद्) = कोई लेना-देना नहीं। single-minded (सिङ्गल माइन्ड्ड) = एक लक्ष्य वाले, एकाग्र। interrupt (इन्टरप्ट्) = बाधा पहुँचाना, रुकावट डालना। threatening (थ्रेटनिङ्) = खतरे में डालना।

हिन्दी अनुवाद : मैं जो चाहता हूँ उसे गलती से पूर्ण निष्क्रियता न समझ लिया जावे। जीवन का जो उद्देश्य है, वह तो है ही, मुझे मृत्यु से कोई लेना-देना नहीं है। अगर जीवन को चलाते रहने का हमारा एकमात्र लक्ष्य न रहा होता और हम केवल एक बार कुछ न करके देखते तो शायद, एक विशाल शान्ति उस उदासी को भंग कर देती जो अपने आप को कभी न समझने तथा अपने को मृत्यु के खतरे में डालने के कारण पैदा होती है।

Perhaps the Earth……………and I will go. (Page 96)

Perhaps the Earth can teach us

as when everything seems dead

and later proves to be alive.

Now I’ll count up to twelve

and you keep quiet and I will go.

कठिन शब्दार्थ : Seems (सीम्ज) = प्रतीत होती है । later (लेट(र)) = बाद में। proves to be (प्रवज टु बी) = सिद्ध होती है।

अनुवाद : शायद पृथ्वी हमें सिखा सकती है कि जब सब कुछ मृत प्रतीत होता है तो बाद में वह जीवित सिद्ध होता है। अब मैं बारह तक गिनती बोलता हूँ और आप चुप रहेंगे और मैं चला जाऊँगा।

Explanation with Reference to the Context

(Stanza: 1)

Now we will count to twelve

and we will all keep still.

For once on the face of the Earth

let’s not speak in any language,

let’s stop for one second,

and not move our arms so much.

It would be an exotic moment

without rush, without engines,

we would all be together

in a sudden strangeness.

Reference:- These are the opening lines of Pablo Neruda’s poem, “Keeping Quiet”.

Context—The poet is talking about keeping still and quiet till he counts to twelve. To him, it will be an exotic moment when all will be together in a strange situation.

Explanation—The poet emphasises the importance of keeping still and not speaking a few moments. It would be an unusual moment when there will be no excited movements men and no noise of engines. There will be perfect silence all around and we all will share an unusual experience. It will be a just moment for looking inwards:

संदर्भप्रस्तुत पंक्तियाँ पैब्लो नेरूडा की कविता, ‘Keeping Quiet’ से उद्धृत की गई हैं।

प्रसंग कवि बारह तक गिनने तक स्थिर एवं शान्त रहने की बात कर रहा है। उसके अनुसार यह असाधारण क्षण होगा जब सभी लोग एक साथ एक असाधारण स्थिति में होंगे।

व्याख्या-कवि कुछ क्षणों तक स्थिर एवं शांत रहने के महत्व पर जोर देता है। यह एक असाधारण क्षण जब मनष्यों की उत्तेजनात्मक हलचल नहीं होगी और इंजनों का शोर भी नहीं होगा। चारों ओर पर्ण शांति होगी और हम सब एक असाधारण अनुभव में भागीदार होंगे। यही क्षण भीतर की ओर देखने के लिए उपयक्त होगा।

(Stanza: 2)

Fishermen in the cold sea

would not harm whales

and the man gathering salt

would look at this hurt hands.

Those who prepare green wars,

wars with gas, wars with fire,

victory with no survivors,

would put on clean clothes

and walk about with their

brothers

in the shade, doing nothing.

Reference-These lines are from Pablo Neruda’s poem “Keeping Quiet”.

ContextThe poet asks us to keep quiet and still till he finishes counting to twelve. There will be no excited activities of men and no noise of machinery. It will be a strange experience for us all. . .

ExplanationThe poet says that fishermen will stop hunting whales in the cold seas and the busy salt-gatherers will look at their injured hands. Those who are busy in preparing for wars with gas and fire will stop their activities. They will reconsider their plans to fight destructive wars, which are fought and won without any survivors left. Instead, they will put on clean clothes and walk about with their brothers, doing nothing.

संदर्भ-प्रस्तुत पंक्तियाँ पैब्लो नेरूडा की कविता, ‘Keeping Quiet’ से उद्धृत की गई हैं।

प्रसंगकवि हमसे निवेदन करता है कि हम तब तक शान्त एवं स्थिर रहें जब तक वह बारह तक की गिनती पूरी न कर लें। तब मनुष्यों की उत्तेजनात्मक गतिविधियाँ नहीं होंगी और न ही मशीनों का शोर होगा। यह हम सब के लिए एक असाधारण अनुभव होगा।

व्याख्याकवि कहता है कि मछुआरे ठंडे समुद्रों में व्हेल मछलियों का शिकार करना रोक देंगे और व्यस्त नमक एकत्र करने वाले लोग उनके घायल हाथों की ओर ध्यान देंगे। जो लोग गैस एवं आग से यद्ध करने की तैयारियों में व्यस्त रहते हैं, वे उनकी गतिविधियों को विराम दे देंगे। वे विध्वंसक युद्ध लड़ने की उनकी योजनाओं पर पनर्विचार करेंगे। इन युद्धों को लड़ा जाता है और जीता जाता है किन्तु लड़ने वाले जीवित नहीं रहते। युद्ध की तैयारियां करने के स्थान पर वे लोग स्वच्छ वस्त्र धारण करेंगे और उनके भाइयों के साथ घूमेंगे और कुछ नहीं करेंगे।

( Stanza : 3)

What I want should not be

Confused

with total inactivity.

Life is what it is about;

I want no truck with death.

If we were not so single-minded

about keeping our lives moving,

and for once could do nothing,

perhaps a huge silence

might interrupt this sadness

of never understanding ourselves

and of threatening ourselves with death.

Reference:- These lines have been taken from Pablo Neruda’s poem, “Keeping Quiet”.

ContextThe poet emphasises the importance of keeping quiet and still for some moments during our daily activities. Doing so will provide us an opportunity to introspect, revaluate our actions and re-determine our future plans for the better.

ExplanationEmphasising the importance of a short pause in our activities, the poet now explains his idea further. He says that he is not in favour of total inactivity. Total inactivity is akin to death and he has nothing to do with death. What he wants to say is that we are in the habit of doing things without once reconsidering the good or bad sides of them. This is now we keep our lives moving. He wants us to stop for a while and introspect. A huge silence will result. It will take away our sadness. This sadness is caused by our ignorance – about human-nature, which gives rise to conflicts.

संदर्भ-प्रस्तुत पंक्तियाँ पैब्लो नेरूडा की कविता, “Keeping Quiet” से ली गई हैं।

प्रसंग-कवि हमारी रोजाना की गतिविधियों के बीच कुछ क्षणों के लिए शान्त एवं स्थिर रहने पर जोर देता है। ऐसा करना हमें आत्मनिरीक्षण करने, हमारे कार्यों का पुनर्मूल्यांकन करने तथा बेहतरी के लिए हमारी भविष्य की योजनाओं का पुनर्निर्धारण करने का अवसर प्रदान करेगा।

व्याख्या-हमारी गतिविधियों में छोटे-से विराम के महत्व पर जोर देते हुए अब कवि उसके विचार को आगे स्पष्ट करता है । वह कहता है कि वह पूर्ण निष्क्रियता के पक्ष में नहीं है। पूर्ण निष्क्रियता मृत्यु के समान होती है और मृत्यु से उसका कोई संबंध नहीं है। कवि जो कहना चाहता है, वह यह है कि हम चीजों को करते रहने की आदत रखते हैं, बिना उनके अच्छे अथवा बुरे पक्षों पर पुनर्विचार किए । हमारे जीवन को हम इसी तरह संचालित करते हैं । कवि चाहता है कि हम थोड़े समय के लिए ठहरें और आत्मनिरीक्षण करें। ऐसा करने से बहुत बड़ी शान्ति मिलेगी। यह शांति हमारे दु:ख को दूर कर देगी। इस दुःख का कारण है, मानव-प्रकृति के बारे में हमारी अनभिज्ञता, जिससे संघर्षों की उत्पत्ति होती है।

(Stanza: 4)

Perhaps the Earth can teach us

as when everything seems dead

and later proves to be alive.

Now I’ll count up to twelve

and you keep quiet and I will go.

Reference:-These are the concluding lines of Pablo Neruda’s poem “Keeping Quiet”.

Context-Insisting upon the need for keeping quiet for a moment and doing nothing, the poet exhorts us to learn from the earth which seems dead in autumn but becomes full of life in spring.

Explanation—The poet says that we can learn a lesson from the earth. Just as the earth appears to be dead in autumn but is full of life in spring, we too, can stop, be quiet and still, introspect and be ready for a new enterprise. In other words, we can make a new and better beginning after short pause in our activity.

संदर्भ-ये पैब्लो नेरूडा की कविता “Keeping Quiet” की अन्तिम पंक्तियाँ हैं।

प्रसंग-एक क्षण के लिए शान्त हो जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कवि हमसे आग्रह करता कर हम पथ्वी से सीखें जो पतझड़ की ऋतु में मृत प्रतीत होती है किन्तु बसंत में जीवन से भर जाती है।

व्याख्या-कवि कहता है कि हम पृथ्वी से एक शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं । जिस प्रकार पृथ्वी पतझड में मत प्रतीत होती है किन्तु बसंत में जीवन से भर जाती है, उसी तरह हम भी ठहर सकते हैं, शान्त एवं स्थिर हो र हैं. आत्मनिरीक्षण कर सकते हैं और एक नए कार्य के लिए स्वयं को तैयार कर सकते हैं। दूसरे शब्दों में हम एक नई एवं बेहतर शुरुआत कर सकते हैं, हमारे क्रियाकलाप में थोड़ा विराम देने के बाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0:00
0:00