Should Wizard Hit Mommy

Textbook Questions and Answers
Reading with Insight

Question 1.
What is the moral issue that the story raises ?
यह कहानी क्या नैतिक मुद्दा उठाती है ?
Or
What message do you get from the story?
इस कहानी से आप क्या सन्देश पाते हैं?
Answer:
The story raises the moral issue of understanding between parents and children. The parents should properly understand the children’s feelings as well as their whims. The children should also know that their parents are more experienced than them, and they would do everything only in their interest.

The children should learn to be proud of their natural qualities. Both the parents as well as children should try to understand and respect the viewpoint of the other side.

यह कहानी माता-पिता और बच्चों के बीच समझ का नैतिक मुद्दा उठाती है । माता-पिता को बच्चों की भावनाओं, और साथ ही उनकी सनकों को भी अच्छे से समझना चाहिए। फिर बच्चों को भी यह बात जाननी चाहिए कि उनके माता-पिता उनसे अधिक अनुभवी हैं, और वे जो भी करेंगे, उनके (बच्चों के) हित के लिए ही करेंगे । उन्हें जानना चाहिए कि व्यक्ति को अपनी वास्तविकता और पहचान नहीं खोनी चाहिए । माता-पिता और बच्चों दोनों को ही एक-दूसरे के दृष्टिकोण को समझने और उसका सम्मान करने का प्रयास करना चाहिए।

Question 2.
How does Jo want the story to end and why?
जो कहानी का किस प्रकार का अन्त चाहती है और क्यों ?
Answer:
Jo wants the story to end in a different way than what her father told. She wants that the wizard should hit Roger Skunk’s mommy in the end. She wants this for she takes that mommy to be stupid who made her son smell bad again. She wants that mother Skunk should be punished for her wrong decision.

She considers Roger Skunk to be the hero of the story. In her childish world, there is no place for ugliness and foul smell, so her hero can never be stinky. That’s why, she asks her father to repeat the story the next day, the way she wants.

जो कहानी का अन्त उससे भिन्न प्रकार का चाहती है जैसा कि उसके पिता ने सुनाया । वह चाहती है कि कहानी के अन्त में जादूगर रोजर स्कंक की माँ पर प्रहार करे । वह ऐसा इसलिए चाहती है क्योंकि वह उस माँ को मूर्ख मानती है जिसने अपने बेटे को फिर से बदबूदार बनवा दिया। वह चाहती है कि माँ स्कंक को उसके गलत निर्णय के लिए दण्ड मिले ।

उसे रोजर स्कंक कहानी का हीरो लगता है । उसके बचकाने संसार में बदसूरती और दुर्गन्ध का कोई स्थान नहीं है, इसलिए उसका हीरो कभी बदबूदार नहीं हो सकता है । इसलिये वह अपने पिता से कल इस कहानी को पुनः उस तरीके से सुनाने के लिये कहती है, जैसे वह चाहती है ।

Question 3.
Why does Jack insist that it was the wizard that was hit and not the mother?
जैक इस बात पर क्यों अड़ जाता है कि जादूगर पर ही प्रहार हुआ और माँ पर नहीं ?
Answer:
Jack himself is a father: He represents the class of parents. He thinks that parents always do what is best in their children’s interest. He seems to be of the view that parents are always right, and children should go with their decision.

Besides, he wants his daughter to know that keeping one’s originality is very important. So, he defends the mother who hit the wizard and made her son smell originally again. The wizard seems to be lacking worldly wisdom in changing Roger Skunk’s natural body smell. Hence, Jack is against the ‘ wizard.

जैक स्वयं एक पिता है । वह माता-पिता के वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है। उसका सोचना है कि माता-पिता सदा अपने बच्चों के हित के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य करते हैं। वह इस विचार का प्रतीत होता है कि माता-पिता सदा ठीक होते हैं, और बच्चों को उनके निर्णय में उनके साथ होना चाहिए ।

इसके अलावा, वह चाहता है कि उसकी बेटी यह जाने कि अपनी वास्तविकता को बनाये रखना बहुत महत्त्वपूर्ण होता है । इसलिए वह उस माँ का बचाव करता है जिसने जादूगर पर प्रहार किया और अपने बेटे को फिर से पहले जैसी गन्ध से युक्त करवाया। रोजर स्कंक के शरीर की गन्ध को समाप्त करने में जादूगर में व्यावहारिक बुद्धि का अभाव प्रतीत होता है । इसलिए जैक जादूगर के विरुद्ध है।

Question 4.
What makes Jack feel caught in an ugly middle position ?.
जैक किस कारण स्वयं को एक भद्दी बीच की स्थिति में फंसा पाता है ?
Answer:
Jack faces two points of view. One is of his own that represents older generation. He is of the view that one must keep one’s originality. We must be happy with the way we have been made by God. Another point of view is of his four year old daughter that represents children’s thinking.

She wants all ugliness and sorrow feelings to go. To Jack, ugliness is a part of reality. But in his daughter’s world, beauty is the only reality. That’s why, his daughter wants him to change the end of the story while he himself wants the end of the story as it is. Thus, he finds himself caught in an ugly middle position between reality and fancy.

जैक के सामने दो दृष्टिकोण हैं । एक दृष्टिकोण उसका स्वयं का है जो पुरानी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करता है। उसका विचार है कि व्यक्ति को अपनी वास्तविकता को बनाये रखना चाहिए। ईश्वर ने हमें जैसा बनाया है, हमें उससे प्रसन्न रहना चाहिए । दूसरा दृष्टिकोण उसकी चार वर्षीय बेटी का है जो बच्चों की सोच का प्रतिनिधित्व करता है ।

वह समस्त कुरूपता व दुःखपूर्ण भावनाओं का अन्त चाहती है । जैक के लिए, बदसूरती एक वास्तविकता है । लेकिन उसकी बेटी के संसार में, सौन्दर्य ही एकमात्र वास्तविकता है। इसलिये उसकी बेटी चाहती है कि वह कहानी का अन्त बदले जबकि वह स्वयं कहानी का अन्त इसी प्रकार रहने देना चाहता है। इस प्रकार, वह स्वयं को वास्तविकता और कल्पना के बीच एक भद्दी स्थिति में फंसा पाता है।

Question 5.
What is your stance regarding the two endings to the Roger Skunk story?
रोजर स्कंक की कहानी के दो अन्तों के बारे में आप किसके पक्ष में हैं ?
Answer:
Roger Skunk’s story has two endings, one from the perspective of a little girl, Jo, and another from her father, Jack. To Jo, beauty is the only reality. She wants Skunk’s mother to be punished for making him smell bad again. But to Jack, the mother’s decision is right.

I think Jack’s ending of the story is real. In this ending, Roger Skunk is made to smell bad again. Other animals eventually get habitual to this smell of him. Now, they do not run away from him. This ending makes Skunk keep his originality. In my opinion, parents always take decisions in favour of their children. Hence, mother Skunk does the same thing. It teaches children to abide by their parents’ decision.

रोजर स्कंक की कहानी के दो अन्त हैं, एक अन्त एक छोटी बच्ची, जो के दृष्टिकोण से, तथा दूसरा उसके पिता जैक के दृष्टिकोण से । जो के लिए, सौन्दर्य ही एकमात्र वास्तविकता है । वह चाहती है कि स्कंक की माँ को दण्डित किया जाये क्योंकि उसने उसे (स्कंक को) फिर से बदबूदार बना दिया। लेकिन जैक के लिए, माँ का निर्णय सही है। मुझे लगता है कि कहानी का जैक द्वारा बताया गया अन्त वास्तविक है ।

इस अंत में रोजर स्कंक को पुनः बदबूदार बना दिया जाता है । दूसरे जानवर अन्ततः उसकी गन्ध के आदी हो जाते हैं । अब वे उससे दूर नहीं भागते हैं । यह अन्त स्कंक की वास्तविकता बनाये रखता है । मेरे विचार में माता-पिता हमेशा अपने बच्चों की अच्छाई के लिये निर्णय लेते हैं । अतः स्कंक माँ भी ऐसा ही करती है । यह बच्चों को सिखाता है कि वे अपने माता-पिता के निर्णय का सम्मान करें ।

Question 6.
Why is an adult’s perspective on life different from that of a child’s ?
जीवन के बारे में एक बड़े व्यक्ति का नजरिया एक बच्चे के नजरिये से भिन्न क्यों होता है ?
Answer:
An adult and a child look at life in different colours. Adults have to face the harsh realities of life to keep things going. They know life does not always end with a happy note. To them, beauty as well ugliness, both are the part of life.

But a child living in the comfort provided by his parents accepts only beauty to be true. His parents try to keep him away from all the bitterness of life. So he knows nothing about the real world that is full of misery. Hence, their perspectives on life differ.

एक बड़ा व्यक्ति और एक बच्चा, जीवन को भिन्न-भिन्न दृष्टिकोण से देखते हैं । बड़ों को जीवन की गाड़ी चलाने के लिए जीवन की कठोर वास्तविकताओं का सामना करना पड़ता है। वे जानते हैं कि जीवन सदा सुखान्त ही नहीं होता है । उनके लिए, सौन्दर्य और कुरूपता, दोनों ही जीवन के अंग होते हैं।

लेकिन अपने माता-पिता द्वारा उपलब्ध कराये गये आराम में रहता हुआ एक बच्चा केवल सौन्दर्य को सत्य मानता है । उसके माता-पिता उसे जीवन की सम्पूर्ण कटुता से दूर रखने का प्रयास करते हैं । इसलिए वह दुःख से भरे संसार की वास्तविकता के बारे में कुछ नहीं जानता है। इसलिए, जीवन के बारे में उनके दृष्टिकोण भिन्न-भिन्न होते

Read and Find Out

Question 1.
Who is Jo ? How does she respond to her father’s story-telling? (Page 48)
जो कौन है ? अपने पिता के कहानी सुनाने पर वह कैसी प्रतिक्रिया करती है ?
Answer:
Jo is Jack’s four year old daughter. She loves to listen to stories. Jack tells her stories which he creates himself. She enjoys these stories. She takes keen interest in them. She even suggests the way the story should have been. She suggests that the wizard should have hit Roger Skunk’s mother with his magic wand. Her expressions make it clear that. she takes stories to be true.

जो जैक की चार वर्ष की पुत्री है। उसे कहानियाँ सुनना बहुत पसन्द है । जैक उसे स्वयं की बनाई हुई कहानियाँ सुनाता है । वह अपने पिता के द्वारा सुनाई जाने वाली कहानियों का आनन्द लेती है। वह उनमें गहरी रुचि लेती है । वह सुझाव देती है कि जादूगर को रोजर स्कंक की माँ को अपनी जादू की छड़ी से मारना चाहिये था । उसके चेहरे के भावों से स्पष्ट होता है कि वह कहानियों को सच मानती है ।

Question 2.
What possible plot line could the story continue with ? (Page 53)
यह कहानी किस सम्भावित कथावस्तु के साथ जारी रह सकती थी ?
Answer:
The story of Roger Skunk could continue with a different plot line. It could be that when Roger Skunk came home with the smell of roses, his mother became happy. She asked him how it happened that he smelled so sweet.

Roger Skunk told her that it was the wizard who made him smell like roses. She went with him to the wizard and thanked him for making her son smell like roses. But after sometime, Skunk’s mother took him back to the wizard and forced him to give Skunk his usual smell back.

रोजर स्कंक की कहानी एक भिन्न कथावस्तु के साथ जारी रह सकती थी । ऐसा हो सकता था कि जब रोजर स्कंक गुलाबों की भाँति सुगन्धित होकर घर आता तो उसकी माँ बहुत प्रसन्न होती । वह उससे पूछती कि वह किस प्रकार इतना सुगन्धित बन गया था । रोजन स्कंक उसे बताता कि जादूगर ने उसे गुलाबों की तरह सुगन्धित बना दिया था ।

वह उसके साथ जादूगर के पास जाती और अपने बेटे को गुलाबों की भाँति सुगन्धित बनाने के लिए उसे (जादूगर ) धन्यवाद देती । लेकिन कुछ समय पश्चात् स्कंक की माँ उसे वापस जादूगर के पास ले गयी और उस पर स्कंक को उसकी पुरानी गन्ध देने का दबाव डाला ।

Question 3.
What do you think was Jo’s problem? (Page 54)
आपके विचार से जो की समस्या क्या थी ?
Answer:
Jo was a little girl of four. Like all other children of her age, she could never sit idle. She always wanted to know more and more. She was very sensitive, and had developed her own way of thinking. She pondered over stories as if they were true. Being a little child, she could think nothing but a happy ending to the story. She does not like the unhappy end of the story. Hence, she suggests her father to change the ending of the story.

जो एक चार वर्षीय छोटी बच्ची थी । अपनी आयु के अन्य सभी बच्चों की भाँति, वह कभी बिना कुछ किये नहीं बैठ सकती थी। वह हमेशा ज्यादा से ज्यादा जानना चाहती थी । वह बहुत संवेदनशील थी और उसमें अपनी विचारधारा विकसित हो चुकी थी । वह कहानियों पर इस प्रकार विचार करती थी मानो वे सत्य हों । एक छोटी बच्ची होने के कारण, वह कहानी के सुखान्त के अलावा कुछ नहीं सोच सकती थी । वह कहानी का दु:खद अन्त पसन्द नहीं करती है । अतः अपने पिता को कहानी का अन्त बदलने का सुझाव देती है ।

RBSE Class 12 English Should Wizard Hit Mommy Important Questions and Answers
Multiple Choice Questions

Select the correct option for each of the following questions :

Question 1.
Jo was :
(a) Jack’s daughter
(b) an imaginary figure
(c) Roger’s sister
(d) none of these
Answer:
(a) Jack’s daughter

Question 2.
Roger Skunk was …………. with his natural smell:
(a) happy
(b) very much satisfied
(c) unhappy
(d) overglad
Answer:
(c) unhappy

Question 3.
Other little animals …………. Roger Shunk’s smell.
(a) liked
(b) liked very much
(c) didn’t like
(d) none of these
Answer:
(c) didn’t like

Question 4.
Who solved Roger’s problem?
(a) Wise ow!
(b) Wizard
(c) Jo
(d) Jack
Answer:
(b) Wizard

Question 5.
Who was not happy with Roger’s rose like smell ?
(a) Jo
(b) Wizard
(c) little animals
(d) Mommy Skunk
Answer:
(d) Mommy Skunk

Question 6.
Who hit the wizard on his head ?
(a) Roger Skunk
(b) Mommy Skunk
(c) Jo
(d) Jack
Answer:
(b) Mommy Skunk

Question 7.
Mommy Skunk hit the wizard with her:
(a) stick
(b) arm
(c) umbrella
(d) head
Answer:
(c) umbrella

Question 8.
How many pennies did wizard ask for his work from Roger Skunk ?
(a) five
(b) eight
(c) ten
(d) seven
Answer:
(d) seven

Question 9.
Where did Roger get three more pennies ?
(a) In a playground
(b) In a hut
(c) In a well
(d) In a house
Answer:
(b) In a hut

Question 10.
When Mommy Skunk found her son smelling like roses, she was :
(a) very much happy
(b) happy
(c) shocked
(d) satisfied
Answer:
(c) shocked

Question 11.
Jo was …………. with Mommy Skunk’s decision.
(a) agree
(b) unhappy
(c) happy
(d) none of these
Answer:
(d) none of these

Question 12.
Who wanted Roger’s mother to be hit back by wizard on her head ?
(a) Jack
(b) Owl
(c) Jo
(d) everyone
Answer:
(c) Jo

Short Answer Type Questions

Question 1.
Why was each new story a slight variation of a basic tale ?
प्रत्येक नई कहानी किसी मूल कहानी में थोड़ा-सा फेर-बदल क्यों होती थी ?
Answer:
Jack had to tell a new story to his daughter Jo everyday. So, he used to tell the same story with slight variation.

जैक को प्रतिदिन अपनी बेटी को कहानी सुनानी पड़ती थी। अतः वह उसी कहानी को थोड़ा सा परिवर्तन करके सुना देता था।

Question 2.
What were the common features of all the stories told by Jack ?
जैक द्वारा सुनायी जाने वाली सभी कहानियों में क्या बातें सामान्य होती थीं ?
Answer:
Jack’s stories were always about a creature named Roger. It could be Roger Fish, Roger Squirrel, Roger Chipmunk or Roger Skunk. जैक की कहानियाँ सदा Roger नाम के किसी प्राणी के बारे में होती थीं ।

यह Roger Fish, Roger Squirrel, Roger Chipmunk या Roger Skunk कुछ भी हो सकता था ।

Question 3.
Why was Roger Skunk sad ?
रोजर स्कंक दुखी क्यों था ?
Or What was Roger Skunk’s problem ?
रोजर स्कंक की क्या समस्या थी ?
Or
What according to you was Jo’s problem ?
आपके अनुसार जो की क्या समस्या थी? ।
Answer:
He smelled foul. For this reason, all other little animals of the forest ran away from him. This would make him sad and he started weeping.

वह बहुत बदबूदार था । इस कारण से जंगल के अन्य सभी छोटे जानवर उससे दूर भागते थे । इससे वह दुखी हो जाता था और रोने लगता था ।

Question 4.
What does Jack call a new phase – a reality phase ?
जैक किस बात को एक नई अवस्था-वास्तविकता की अवस्था कहता है ?
Answer:
Jack’s little daughter had started questioning whether the things told in the stories were real. Jack calls this a new phase-a reality phase.

जैक की छोटी-सी बेटी ने इस बात पर प्रश्न करने शुरू कर दिये थे कि क्या कहानियों में सुनायी गई बातें वास्तविक होती हैं । जैक इसे एक नई अवस्था-वास्तविकता की अवस्था कहता है।

Question 5.
How did the wizard behave with Roger Skunk?
जादूगर ने रोजर स्कंक के साथ कैसा व्यवहार किया?
or
How did the wizard help Roger Skunk ?
जादूगर ने रोजर स्कंक की किस प्रकार मदद की?
Answer:
Wizard asked Skunk what he wanted to smell like. He solved his problem by making him smell like roses as per his wish.

जादूगर ने स्कंक से पूछा कि वह किसकी भाँति सुगन्धित बनना चाहता है । उसने उसकी इच्छानुसार उसे गुलाबों की भाँति सुगन्धित बनाकर उसकी समस्या हल कर दी ।

Question 6.
How did the wizard look ?
जादूगर कैसा दिखता था ?
Answer:
The wizard was a tiny old man. He had a long white beard. He wore a pointed blue hat. He spoke in an irritable voice.

जादूगर एक नाटा-सा बूढ़ा व्यक्ति था । उसकी लम्बी सफेद दाढ़ी थी । वह एक नुकीला नीला टोप पहने हुए था । वह चिड़चिड़ी आवाज में बोलता था ।

Question 7.
How did the wizard solve Roger Skunk’s problem ?
जादूगर ने रोजर स्कंक की समस्या कैसे हल की ?
Answer:
Roger said that he wanted to smell like roses. The wizard chanted a magic spell and made Roger smell like roses. Thus he solved his problem.

रोजर ने कहा कि वह गुलाबों की भाँति सुगन्धित होना चाहता है । जादूगर ने एक जादुई मंत्र पढ़ा और रोजर को गुलाबों की भाँति सुगन्धित बना दिया । इस प्रकार उसने उसकी समस्या हल कर दी ।

Question 8.
Give an example to prove that Jo listened to the stories with rapt attention.
एक उदाहरण देकर सिद्ध कीजिए कि जो पूरी तल्लीनता से कहानियाँ सुनती थी ।
Answer:
Once, Jack was telling her the story of Roger Skunk. At one place, he called him Roger Fish. Jo at once caught the point, she asked Jack to correct himself.

एक बार जैक उसे रोजर स्कंक की कहानी सुना रहा था । एक स्थान पर उसने उसे रोजर मछली कहकर पुकारा । जो ने तुरन्त बात पकड़ ली और जैक से अपनी गलती सुधारने के लिए कहा

Question 9.
How many pennies did the wizard ask for? Where did Roger Skunk find three more pennies ?
जादूगर ने कितनी पैनीज़ माँगी ? रोजर स्कंक को तीन और पैनीज कहाँ मिलीं ?
Answer:
The wizard asked for seven pennies. But Roger Skunk had only four. He found three mere pennies in the magic well.

जादूगर ने सात पैनीज़ माँगी । लेकिन रोजर स्कंक के पास चार थीं। जादुई कुंए में उसे तीन और पैनीज़ मिलीं ।

Question 10.
How did other little animals behave with Roger Skunk when he smelled like roses ?
जब रोजर स्कंक गुलाबों की भाँति सुगन्धित हो गया तो दूसरे छोटे जानवरों ने उसके साथ कैसा व्यवहार किया?
Answer:
When Roger Skunk came back into the forest with the smell of roses, all the other little animals enjoyed his company. They played and laughed with him.

जब रोजर स्कंक गुलाबों की भाँति सुगन्धित होकर वापस जंगल में आया तो अन्य छोटे जानवरों ने उसके साथ का आनन्द लिया। अब वे उसके साथ हंसे व खेले ।

Question 11.
How did Roger Skunk’s mother respond to his smelling like roses?
रोजर स्कंक के गुलाबों की भाँति सुगन्धित होने पर उसकी माँ ने किस प्रकार प्रतिक्रिया की ?
Why did Roger Skunk’s mother take him back to the wizard ?
रोजर स्कंक की माँ उसे वापस जादूगर के पास क्यों ले गई?
Answer:
When Roger Skunk’s mother found him smelling like roses, she was shocked. She took him back to the wizard. The wizard gave the Skunk his foul smell back.

जब रोजर स्कंक की माँ ने उसे गुलाबों की भाँति सुगन्धित पाया तो वह हैरान रह गई। वह उसे वापस जादूगर के पास ले गई । जादूगर ने स्कंक को उसकी बुरी गंध वापस दे दी ।

Question 12.
Why did mommy skunk make her son smell bad again ?
माँ स्कंक ने अपने बेटे को फिर से बदबूदार क्यों बनवा दिया ?
Answer:
Skunk’s natural smell is foul. So, Mommy Skunk liked his natural smell. Secondly, this foul smell kept him safe from other animals. Due to foul smell, they did not go near him.

स्कंक प्राणियों की स्वभाविक गंध अरोचक होती है । अत: माँ स्कंक उसकी स्वाभाविक गंध को पसंद करती थी। दूसरी बात यह थी कि वह गन्दी गंध उसे अन्य प्राणियों से सुरक्षित रखती थी । इस बुरी गंध के कारण वे उसके पास नहीं फटकते थे ।

Question 13.
What happened when Roger Skunk started smelling bad again?
जब रोजर स्कंक फिर से बदबूदार हो गया तो क्या हुआ ?
Answer:
Roger Skunk got back his foul smell again. His mother hugged him with love because now he had his natural smell. Other small creatures gradually accepted him the way he was.

रोजर स्कंक को अपनी गन्दी गंध पुनः मिल गई । उसकी माँ ने प्यार से उसे गले से लगा लिया क्योंकि अब उसके पास अपनी स्वभाविक गंध थी । दूसरे छोटे जानवरों ने धीरे-धीरे उसकी वास्तविकता के साथ स्वीकार कर लिया ।

Question 14.
Not being satisfied with the story’s ending, what did Jo insist ?
कहानी के अन्त से असन्तुष्ट जो ने क्या जिद की ?
Answer:
She insisted her father to end the story in a different way. She wanted to be told that the wizard should hit back mommy.

उसने अपने पिता से जिद की कि वह कहानी का अंत अन्य प्रकार से करें । वह चाहती थी कि उसके पिता उसे यह कहानी सुनायें कि जादूगर ने बदले में उस माँ पर प्रहार किया।

Question 15.
What makes Jack feel caught in a highly middle position ?
जैक को ऐसा क्यों लगता है कि वह एक भद्दे मंझधार में फँस गया है ?
Answer:
Jack feels that adults’ decision is in the interest of children. Children want total freedom. So Jack-finds himself in a fix.

जैक को लगता है कि व्यस्क लोगों का निर्णय बच्चों के हित में होता है । बच्चे पूर्ण आजादी चाहते हैं । अतः जैक स्वयं को अनिश्चितता में पाता है।

Question 16.
How can we say that Jack is a dominant male ?
हम किस प्रकार कह सकते है कि जैक एक प्रभुत्वपूर्ण पुरुष है?
Answer:
Jack doesn’t want to bow even before his small daughter’s emotions. Further, although his wife is pregnant, he doesn’t help her with colouring the chairs. This shows that Jack is a male dominant fellow.

जैक अपनी नन्हीं बेटी की भावनाओं के सामने झुकता नहीं है। यद्यपि उसकी पत्नी गर्भवती है, फिर भी कर्सियाँ रंगने के काम में वह उसकी मदद नहीं करता है। यह बताता है कि जैक प्रभुत्वपूर्ण पुरुष है।

Question 17.
On seeing Roger Skunk again with a very bad smell, how did the little animals react first and then later on when he had lost it?
रोजर स्कंक को बदबूदार पाकर छोटे जानवरों ने पहले कैसा व्यवहार किया और बाद में भी जब उसने बदबू समाप्त करा ली थी?
Answer:
Roger Skunk smelled very bad due to which little animals disliked him and ran away from him. Later on Skunk got rid of this problem. The little animals found Skunk’s new smell quite pleasant.

रोजर स्कंक बहुत बदबूदार था जिसके कारण छोटे जानवर उसे नापसन्द करते थे और उससे दूर भागते थे। बाद में जादूगर की मदद से स्कंक को इस समस्या से छुटकारा मिल गया। छोटे जानवरों को स्कंक की नई गंध काफी सुहावनी लगी।

Question 18.
How did Jo want the story to end ?
जो कहानी का समापन कैसा करना चाहती थी?
Answer:
She wanted the story to end with the wizard hitting Roger’s mother on the head letting Roger keep his new smell of roses so that he could happily play with his friends.

वह चाहती थी कि कहानी के अन्त में जादूगर रोजर की माँ के सिर पर प्रहार करे और रोजर को उसकी नई गुलाबों की गंध के साथ रखना चाहती थी ताकि वह अपने मित्रों के साथ खुशी से खेल सके।

Question 19.
How did the woodland creatures react to the Skunk’s new smell ?
जंगल के प्राणियों ने स्कंक की नई गंध के लिये कैसी प्रतिक्रिया की?
Answer:
The woodland creatures liked the Skunk’s new smell of roses. It was very pleasant. They played games with him and gathered around him.

जंगल के प्राणियों को स्कंक की गुलाबों वाली नई गंध पसन्द आई। यह बहुत सुहावनी थी। वे उसके साथ खेलते रहे और उसके चारों ओर एकत्र हो गये।

Question 20.
How was the Skunk’s story different from the other stories narrated by Jack?
स्कंक की कहानी जैक द्वारा कही गई अन्य कहानियों से किस प्रकार अलग थी?
Answer:
The other stories narrated by Jack would end with animal named Roger taking the help of wizard. But in the Skunk’s story, Roger’s mother took him back to the wizard and got his smell changed by hitting the wizard on his head.

जैक द्वारा कही गई अन्य कहानियों में रोजर नामक जानवर जादूगर की मदद लेते थे। किन्तु स्कंक की इस कहानी में रोजर की माँ उसे वापस जादूगर के पास ले गई और जादूगर के सिर पर प्रहार करके स्कंक की गंध बदलवा ली ।

Long Answer Type Questions

Question 1.
Describe Jack as a perfect story-teller.
जैक का एक पूर्णतः कुशल कहानी सुनाने वाले के रूप में वर्णन कीजिए ।
Answer:
Jack, very often, has to tell stories to his little daughter. He has a basic tale and tells her various stories with slight variations in it. He imitates the voice of the characters in the story to keep her interest. Thus, he is perfect in the art of story-telling.

जैक को प्रायः अपनी छोटी सी बेटी को कहानियाँ सुनानी पड़ती हैं । उसके पास एक मूल कहानी होती है और वह उसी में थोड़ी-बहुत फेर-बदल करके उसे बहुत-सी कहानियाँ सुना देता है ।

वह कहानी में उसकी रुचि बनाये रखने के लिए कहानी के पात्रों की आवाज की नकल करता है । वह जानता है कि श्रोता को किस प्रकार कहानी से बाँधकर रखा जाये । इस प्रकार, वह कहानी सुनाने की कला में दक्ष है।

Question 2.
Do you favour mommy skunk’s action ? Why or why not ?
क्या आप स्कंक माँ ने जो किया उसके पक्ष में हैं ? क्यों अथवा क्यों नहीं ?
Answer:
If Roger Skunk smelled like roses, nobody would take him to be a Skunk. How was he going to be recognised then? His mother knew this all. So she made him get rid of the smell of roses. She took the right decision in her son’s favour. One should not lose one’s identity at any cost. I totally favour her action.

यदि रोजर स्कंक गुलाबों की भाँति सुगन्धित रहता है तो कोई भी उसे स्कंक नहीं मानता । फिर उसकी पहचान किस रूप में होती? उसकी माँ यह सब जानती थी। इसलिए उसने उसे गुलाबों की गन्ध से मुक्त करा दिया । उसने उसे अन्य सभी स्कंक जानवरों की भांति बदबूदार बनवा दिया । उसने अपने बेटे के पक्ष में सही निर्णय लिया । किसी को भी अपनी पहचान किसी भी कीमत पर नहीं खोनी चाहिये । मैं पूरी तरह उसके कार्य के पक्ष में हूँ ।

Question 3.
What was the problem of Roger Skunk? What did he do to solve it?
रोजर स्कंक की क्या समस्या थी ? उसे हल करने के लिए उसने क्या किया ?
Answer:
Roger Skunk was a little creature. He smelled very bad. So all the other little creatures ran away from him. This made him very sąd. He went to the wizard and told him his problem. Then as per his wish, the wizard made him smell like roses. Thus, his problem was solved.

रोजर स्कंक एक छोटा-सा प्राणी था। वह बहुत बदबूदार था । इसलिए अन्य सभी छोटे जानवर उससे दूर भागते थे । इससे वह बहुत दुखी हो जाता था। वह अपनी समस्या लेकर बुद्धिमान बूढ़े उल्लू के पास गया । उल्लू ने उसे जादूगर के पास जाने को कहा। वह जादूगर के पास गया और उसे अपनी समस्या बताई । फिर उसकी इच्छा के अनुरूप जादूगर ने उसे गुलाबों की भाँति सुगन्धित बना दिया । इस प्रकार उसकी समस्या हल हो गई।

Question 4.
What is the difference between the attitude of Jo and Roger Skunk?
जो और रोजर स्कंक के दृष्टिकोणों में क्या भिन्नता है ?
Or
What does Jack want her daughter to learn through the story of Roger Skunk ?
जैक रोजर स्कंक की कहानी के माध्यम से अपनी बेटी को क्या सिखाना चाहता है ?
Answer:
Skunk abides by his mother’s decision that he should remain bad smelling. Jo, on the other hand, has no respect for her parents’ decision . She insists that she alone is right. Jack, through the story of Roger Skunk, wants to teach her that the children should respect their parents’ decision.

स्कंक अपनी माँ के इस निर्णय को स्वीकार कर लेता है कि उसे बदबूदार बने रहना चाहिए । दूसरी ओर, जो के मन में अपने माता-पिता के निर्णय के लिए कोई सम्मान नहीं है । वह जिद करती है कि बस वही ठीक है । जैक, रोजर स्कंक की कहानी के माध्यम से, उसे सिखाना चाहता है कि बच्चों को अपने माता-पिता के निर्णय का सम्मान करना चाहिए।

Question 5.
The frustrations faced by adults and their personal experiences often intrude upon their interaction with their children. How does the story ‘Should Wizard Hit Mommy ?’ bear testimony to this fact ?
बच्चों के साथ अन्त:क्रिया करते समय वयस्कों की कुंठाएँ और उनके वैयक्तिक अनुभव प्रायः घुसपैठ कर जाते हैं। यह कहानी किस प्रकार वास्तवकता के प्रमाण का लिखित विवरण प्रस्तुत करती है?
Answer:
The tendency on the part of adults to thrust their will on children is not logical. Once a child is able to express itself, one should not brush aside its queries, suggestions and opinions. But when Jo interrupts, Jack is irritated by it and even more so when she asks whether magic spells are real. Her asking many questions frustrates Jack.

वयस्कों द्वारा बच्चों पर अपनी इच्छा थोपने की प्रकृति तर्क संगत नहीं है। एक बार जब कोई बच्चा स्वयं के विचार अभिव्यक्त करने योग्य हो जाता है तो किसी को उसकी पूछताछ, सुझाव व राय को नकारना नहीं चाहिये। किन्तु जब जो व्यवधान डालती है तो जैक इस पर चिढ़ जाता है और जब वह जादुई मंत्र सच्चे होने के बारे में पूछती है तो वह और अधिक गुस्सा हो जाता है। उसके बहुत से प्रश्न पूछने पर जैक कुंठित हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0:00
0:00