Evans Tries an O-Level

Textbook Questions and Answers
Reading With Insight

Question 1.
Reflecting on the story, what did you feel about Evans’ having the last laugh?
कहानी के प्रकाश में, इवान्स की अन्तिम हँसी के विषय में आपको क्या महसूस हुआ ?
Answer:
Evans had three times escaped from jail. This time when he ran under the name of McLeery, the Governor again caught him at Golden Lion hotel. The Governor made him sit in the prison van and told to see him in the prison. Evans laughed.

The Governor did not take notice of it. But in fact, this laughter indicated that he would not reach the prison. He knew he was going to befool the Governor once again. And so it happened. The driver of the prison van and the jail officer accompanying him were his own men. They moved him to freedom.

इवान्स तीन बार जेल से भाग चुका था। इस बार जब वह मैकलीरी के नाम से भागा, गवर्नर ने उसे पुनः गोल्डन लॉयन होटल में पकड़ लिया । गवर्नर ने उसे जेल की गाड़ी में बैठाया और कहा कि वह उससे जेल में मिलेगा। इवान्स हँसा। गवर्नर ने इस पर ध्यान नहीं दिया ।

लेकिन वास्तव में, यह हँसी इस बात की सूचक थी कि वह जेल नहीं पहुँचेगा। वह जानता था कि वह एक बार पुनः गवर्नर को मूर्ख बनाने जा रहा था । और ऐसा ही हुआ। जेल की गाड़ी का ड्राइवर और उसके साथ जा रहा जेल अधिकारी
उसके अपने लोग थे। उन्होंने उसे स्वतंत्र कर दिया।

Question 2.
When Stephens comes back to the cell, he jumps to a conclusion and the whole machinery blindly goes by his assumption without even checking the identity of the injured ‘McLeery’. Does this show how hasty conjectures can prevent one from seeing the obvious? How is the criminal able to predict such negligence?
जब स्टीफेन्स कोठरी में वापस आता है, वह तुरन्त एक निष्कर्ष पर पहुँच जाता है और सारा तन्त्र घायल ‘मैकलीरी’ की पहचान की जाँच किये बिना ही उसकी (स्टीफेन्स की) अवधारणा पर बिना सोचे-समझे कार्य करने लगता है। क्या इससे प्रदर्शित होता है कि कैसे जल्दबाजी में लगाई गई अटकलें व्यक्ति को स्पष्ट दिख रही बात को देखने से रोक सकती हैं? अपराधी किस प्रकार ऐसी उपेक्षा के विषय में पहले ही जानता है ?
Answer:
Stephens sees ‘McLeery’ injured in the cell. He hastily comes to the conclusion that Evans has escaped in the guise of McLeery. Everybody takes this assumption for granted.Nobody cares to check who the injured person is.

The criminal is clever and crafty. He knows the weaknesses of the jail officers. He very minutely observes them. He already knows the way their minds work. That is why, inspite of being caught, he again bluffs the Governor. The Governor lets him slip even after he is arrested at the Golden Lion.

स्टीफेन्स कोठरी में ‘मैकलीरी’ को घायल देखता है। वह जल्दबाजी में निष्कर्ष निकालता है कि इवान्स मैकलीरी के वेश में भाग गया है। सब उसकी अवधारणा को स्वीकार कर लेते हैं। कोई भी यह जाँचने की परवाह नहीं करता है कि घायल व्यक्ति वास्तव में है कौन। अपराधी चालाक और शातिर है।

वह जेल अधिकारियों की कमजोरियाँ जानता है। वह उन पर सूक्ष्म नज़र रखता है । वह पहले ही उनके सोचने के तरीके को भांप लेता है । इसी कारण, पकड़े जाने के बावजूद, वह पुनः गवर्नर को चकमा दे जाता है । गोल्डन लायन में उसे गिरफ्तार करने के बावजूद भी गर्वनर उसे निकल जाने देता है ।

Question 3.
What could the Governor have done to securely bring back Evans to prison when he caught him at the Golden Lion? Does that final act of foolishness really prove that “he was just another good-for-a-giggle, gullible governor, that was all”?
इवान्स को Golden Lion होटल में पकड़ने के बाद गवर्नर उसे वापस जेल में सुरक्षित लाने के लिए क्या कर सकता था ? क्या यह मूर्खतापूर्ण अन्तिम कार्य वास्तव में सिद्ध करता है कि “वह बस एक और बच्चों की हँसी के लायक, भोला-भाला गवर्नर था, बस ?”
Answer:
The Governor really showed great wisdom in tracking Evans. But after arresting him at the Golden Lion, he became careless. He made him sit in a prison van along with a jail officer. In fact, he himself should have taken Evans to the prison.

He should not have let him be out of his sight till they reached the prison. Evans escaped as that jail officer and the driver of the prison van were his own men. The identification of the driver and the van was not confirmed. On seeing Evans moving to freedom once again, we can’t help laughing at the Governor. The Governor could not stand before Evans’s cleverness.

इवान्स को पकड़ने में गवर्नर ने वास्तव में बहुत अधिक बुद्धिमत्ता दिखाई। लेकिन Golden Lion होटल में उसे पकड़ने के बाद वह लापरवाह हो गया। उसने उसे एक जेल अधिकारी के साथ जेल की गाड़ी में बैठा दिया। वास्तव में, उसे स्वयं इवान्स को जेल लेकर जाना चाहिए था। जब तक वे जेल नहीं पहुँच जाते, उसे इवान्स को अपनी नज़र से दूर नहीं होने देना चाहिए था ।

इवान्स बच निकला क्योंकि वह जेल अधिकारी और जेल की गाड़ी का ड्राइवर उसके अपने लोग थे। ड्राइवर और गाड़ी की पहचान (शिनाख्त) सुनिश्चित नहीं की गयी। इवान्स को एक बार फिर स्वतन्त्रता की ओर बढ़ता देखकर हम गवर्नर पर हँसे बिना नहीं रह पाते हैं। इन्वास की चतुराई के सामने गर्वनर टिक नहीं सका ।

Question 4.
While we condemn the crime, we are sympathetic to the criminal. Is this the reason why prison staff often develop a soft corner for those in custody?
जबकि हम अपराध की भर्त्सना (बुराई) करते हैं, हम अपराधी के प्रति सहानुभूति रखते हैं। क्या इसी कारण से जेल कर्मचारी हिरासत में रह रहे व्यक्तियों के प्रति कुछ दयालु हो जाते हैं?
Answer:
It is true that we condemn the crime, but we are sympathetic to the criminal. The prison staff too are human beings after all. On meeting the people in custody everyday, they develop a soft corner for them. Seeing them living in misery and knowing about their tales of sorrow, the prison staff get sympathetic to them. They take pity on them. They know that most of the criminals commit the crime only under pressing situations.

यह पूरी तरह सत्य है कि हम अपराध की भर्त्सना (बुराई) करते हैं, परन्तु हम अपराधी के प्रति सहानुभूति रखते हैं। जेल कर्मचारी भी आखिरकार मनुष्य हैं। हिरासत में रह रहे लोगों से प्रतिदिन मिलते रहने पर उनके मन में उनके लिए कुछ दया जन्म ले लेती है। उन्हें दयनीय जीवन जीते देखकर और उनकी दुःखपूर्ण कहानियाँ सुनकर जेल के कर्मचारी उनसे सहानुभूति रखने लगते हैं उन्हें उन पर दया आने लगती है । वे जानते हैं कि अधिकांश अपराधी किसी न किसी मजबूरी में अपराध करते हैं ।

Question 5.
Do you agree that between crime and punishment it is mainly a battle of wits?
क्या आप इस बात से सहमत हैं कि अपराध से लेकर दण्ड तक मुख्य रूप से अक्ल का युद्ध चलता रहता
Answer:
There is certainly a battle of wits between crime and punishment. The criminal is often crafty. The law enforcing agencies are also no less clever. The criminal tries to hoodwink them, and they keep an eye on him. The jail officers take all possible precautions to prevent Evans from escaping.

But he pretends to take an exam in the jail itself. Then he pretends to be the injured invigilator and the jail staff themselves take him out of the prison. The Governor uses his wit and recaptures EvAnswer:But Evans again befools him and escapes.

अपराध से लेकर दण्ड तक निश्चित रूप से अक्ल का एक युद्ध चलता रहता है । अपराधी प्रायः शातिर होता है । कानून लागू करने वाली एजेन्सियाँ भी कुछ कम चतुर नहीं होती हैं । अपराधी उनकी आँखों में धूल झोंकने का प्रयास करता है, और वे उस पर नजर रखती हैं । जेल के अधिकारी इवान्स को बच भागने से रोकने के लिए सब सम्भव सावधानियाँ बरतते हैं ।

लेकिन वह जेल में ही एक परीक्षा देने का बहाना करता है । फिर वह दिखावा करता है कि वह घायल कक्ष निरीक्षक है और जेल के कर्मचारी उसे स्वयं जेल से बाहर ले जाते हैं । गवर्नर अपनी अक्ल का प्रयोग करके इवान्स को पुनः पकड़ लेता है। लेकिन इवान्स पुनः उसे मूर्ख बना देता है और बचकर भाग जाता है।

Read and Find Out

Question 1.
What kind of a person was Evans? (Page 70)
इवान्स किस प्रकार का व्यक्ति था ?
Or
Draw a character-sketch of Evans:
इवान्स का चरित्र-चित्रण कीजिए ।
Answer:
Evans was an old prisoner and the prison-officers called him “Evans the Break”. He had already escaped from the prison three times. He looked shabby and unshaven. He was. very cunning and clever. He could plan an escape even in the most adverse situations. He had a good team of faithful friends who helped him in carrying out his plan of escape. His O-level German examination was a well-thought-out plan to escape from the Oxford jail.

इवान्स एक बहुत ही पुराना कैदी था और जेल अधिकारी उसे ‘इवान्स द ब्रेक’ के नाम पुकारते थे। वह पहले भी तीन बार जेल से भाग चुका था । वह दिखने में बिना शेव के गन्दा-सा दिखता था वह बड़ा मक्कारऔर होशियार था । सबसे विपरीत परिस्थितियों में भी वह बच भागने की योजना बना सकता था । उसके पास वफादार दोस्तों की एक टोली थी जो बचकर भागने की योजनाओं में उसे सहायता देती थी । जर्मन भाषा की O-level की परीक्षा उसकी ऑक्सफोर्ड जेल से भागने की सोची-समझी योजना थी ।

Question 2.
What were the precautions taken for the smooth conduct of the examination? (Page 70)
परीक्षा को सुचारू रूप से चलाने के लिए क्या सावधानियाँ बरती गई थीं ?
Answer:
The Governor of the jail knew that the exam could be a well thought out plan to secure his escape. So, the Governor had made a very sound plan for the smooth conduct of the examination. On the previous evening of the exam, Evans’ cell was thoroughly searched. His nail scissors and nail-file were taken away. A microphone was set up in his cell, through which the Governor could hear all the conversation there. A jail officer looked through the peep hole in his cell at very short intervals.

जेल का गवर्नर जानता था कि वह परीक्षा इवान्स के जेल से भागने की सोची-समझी योजना हो सकती थी। इसलिए गवर्नर ने परीक्षा को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक बहुत मजबूत योजना बनाई थी। परीक्षा से पहली शाम को इवान्स की कोठरी की पूरी तरह तलाशी ली गई थी उसकी नाखून काटने वाली कैंची और नेल-फाइल ले लिया गया था। उसकी कोठरी में एक माइक्रोफोन लगाया गया था जिसके माध्यम से गवर्नर वहाँ हो रही प्रत्येक बातचीत सुन सके। जेल का अधिकारी बहुत जल्दी-जल्दी उसकी कोठरी में अन्दर झाँकने वाले छेद से झाँकता रहता था ।

Question 3.
Will the exam now go as scheduled ? (Page 77)
क्या परीक्षा अब पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेगी ?
Answer:
The examination is to start exactly at 9:15 a.m. A few minutes will be wasted in searching the invigilator. Evans will object to the presence of Mr Stephens in the cell. The invigilator will read out some instructions to EvAnswer:So, the exam will start at 9:25 a.m.

परीक्षा ठीक 9:15 पर आरम्भ होनी है । कुछ मिनट निरीक्षक की तलाशी लेने में बेकार हो जायेंगे । कोठरी में श्रीमान स्टीफन्स की उपस्थिति पर इवान्स ऐतराज करेगा। निरीक्षक इवान्स को कुछ निर्देश पढ़कर सुनायेगा। अतः परीक्षा 9:25 पर आरम्भ होगी ।

Question 4.
Did the Governor and his staff finally heave a sigh of relief? (Page 81)
क्या गवर्नर और उसके स्टाफ ने अन्ततः चैन की साँस ली ?
Answer:
At 11:25 a.m. the invigilator asked Evans to stop writing. The examination was over. But the Governor and his staff could not heave a sigh of relief. They found that Evans had hoodwinked them.They rushed to recapture him.

प्रातः 11: 25 बजे कक्ष-निरीक्षक ने इवान्स से लिखना बन्द करने को कहा। परीक्षा समाप्त हो गई थी। लेकिन गवर्नर और उसका स्टाफ चैन की सांस नहीं लें पाया । उन्होंने पाया कि इवान्स ने उनकी आँखों में धूल झोंक दी है । वे उसे पुनः पकड़ने के लिए दौड़ पड़े ।

Question 5.
Will the injured McLeery be able to help the prison officers track Evans? (Page 84)
क्या घायल मैकलीरी इवान्स का पता लगाने में जेल अधिकारियों की सहायता कर सकेगा?
Answer:
The person whom the prison officers take to be injured McLeery is Evans himself. So, there is no question of his helping the prison officers. He will only confuse them by saying that he knows where Evans must have gone. Finally, he will run away.

वह व्यक्ति जिसे जेल अधिकारी घायल मैकलीरी समझ रहे हैं, स्वयं इवान्स है। इसलिए उसका जेल अधिकारियों की सहायता करने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है । वह यह कहकर उन्हें केवल भ्रमित करेगा कि वह जानता है कि इवान्स कहाँ गया होगा। अन्ततः वह भाग जायेगा ।

Question 6.
Will the clues left behind on the question paper, put Evans back in prison again? (Page 85)
क्या प्रश्न-पत्र पर छोड़े गये संकेत इवान्स को वापस जेल में डाल देंगे ?
Answer:
The clues left on the question-paper help in re-arresting Evans.The sentence. “Zum goldenen lower” tells the name of the hotel Golden lion. The number 313/271 helps locate the hotel. But Evans is too smart to be put back in prison again.

प्रश्न-पत्र पर छोडे हुए संकेत इवान्स को पुनः गिरफ्तार करने में सहायक होते हैं । यह वाक्य, zum goldenen Lowen होटल का नाम बता देता है ‘Hotel Golden Lion’ संख्या 313/271 होटल का पता बताने में सहायता देती है । परन्तु इवान्स इतना अधिक चालाक है कि उसे वापस जेल में नहीं डाला जा सकेगा।

Question 7.
Where did Evans go?
इवान्स कहाँ गया ? (Page 86)
Answer:
Evans went to Chipping Norton. There he had a pleasant stroll around the centre. After some time, he went to the Golden Lion Hotel. He closed his room and found the Governor sitting on bed.

इवान्स चिपिंग नॉटर्न गया । वहाँ उसने केन्द्र के चारों ओर खुशगवार (रोचक) चहलकदमी की (टहला)। कुछ समय बाद वह गोल्डन लॉयन होटल आया । उसने अपना कमरा बन्द किया और गवर्नर को पलंग पर बैठा पाया।

RBSE Class 12 English Evans Tries an O-Level Important Questions and Answers
Multiple Choice Questions

Select the correct option for each of the following questions :

Question 1.
The Governer’s unusual request was about : …………
(a) a politician
(b) a prisoner
(c) a prison worker
(d) none of these
Answer:
(b) a prisoner

Question 2.
Evans wanted to take exam in : …………
(a) O-level-French
(b) O-level-Russian
(c) O-level-German
(d) O-level-English
Answer:
(c) O-level-German

Question 3.
Governer told that there was no record of violence against : …………
(a) Stephens
(b) Fredrick
(c) McLeery
(d) Evans
Answer:
(d) Evans

Question 4.
Evans was known for : …………
(a) good deeds
(b) killing people
(c) escaping from jail
(d) attacking on officers
Answer:
(c) escaping from jail

Question 5.
About what thing did Evan say that it was lucky for him ?
(a) Hat
(b) Chair
(c) Coat
(d) Pen
Answer:
(a) Hat

Question 6.
Who was appointed invigilator for Evans’ Exam :
(a) Jackson
(b) McLeery
(c) Stephens
(d) none of these
Answer:
(b) McLeery

Question 7.
After rearresting Evans, the Governer made him sit in a :
(a) room
(b) prison-cell
(c) prison-van
(d) none of these
Answer:
(c) prison-van

Question 8.
The invigilator asked Evans to write the name of the paper in the :
(a) top-left hand corner
(b) top-right hand corner
(c) centre
(d) bottom-left hand corner
Answer:
(a) top-left hand corner

Question 9.
There was a small rubber ring in the invigilator’s :
(a) bag
(b) pocket
(c) suitcase
(d) hand
Answer:
(c) suitcase

Question 10.
The rubber ring was filled with : …………
(a) air
(b) water
(c) human blood
(d) pigs blood
Answer:
(d) pigs blood

Question 11.
When Evans opened his room in the hotel, he found …………. sitting there.
(a) Me Leery
(b) Stephens
(c) Governer of prison
(d) his friend
Answer:
(c) Governer of prison

Question 12.
The important call received by Governer during exam of Evans was from:
(a) the senior prison officer
(b) the hospital
(c) the board of examination
(d) the magistrate court
Answer:
(d) the magistrate court

Short Answer Type Questions

Question 1.
What unusual request did the Governor make to the Secretary of the Examination Board ?
गवर्नर ने परीक्षा बोर्ड के सचिव से क्या असामान्य निवेदन किया ?
Answer:
The Governor’s request was about a prisoner, Evans. The Governor wanted his exam to be conducted in his prison cell itself.

गवर्नर का निवेदन इवान्स नामक एक कैदी के बारे में था । गवर्नर चाहता था कि उसकी परीक्षा उसकी जेल की कोठरी में ही हो ।

Question 2.
What did the Governor tell the Secretary of the Examination Board about Evans ?
गवर्नर ने परीक्षा बोर्ड के सचिव को इवान्स के बारे में क्या बताया ?
Answer:
The Governor told him that Evans wanted to take exam in O-level German. He told him that there was no record of violence against EvAnswer:He also told that Evans was a person with a passion for stealing

गवर्नर ने उसे बताया कि इवान्स ओ-लेवल जर्मन की परीक्षा देना चाहता था। उसने बताया कि इवान्स के बारे में उग्रता का कोई अभिलेख नहीं था । उसने यह भी बताया कि इवांस को चुराने की आदत है ।

Question 3.
Was Evans really keen to get some sort of academic qualification ?
क्या इवान्स वास्तव में किसी प्रकार की शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने का इच्छुक था ?
Answer:
Evans had been taking classes in O-level German. But in fact, this was just a part of his strategy to escape from the prison. He was not really keen to get any sort of academic qualification.

इवान्स ओ-लेवल जर्मन की पढ़ाई कर रहा था। परन्तु वास्तव में, यह उसकी जेल से बच भागने की रणनीति का एक भाग मात्र था। वास्तव में वह किसी प्रकार की शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने का इच्छुक नहीं था।

Question 4.
Evans said, “I may surprise everybody.” What did he mean by it?
इवान्स ने कहा, “शायद मैं सबको चौंका दूँ।” यह कहने के पीछे उसका क्या अभिप्राय था?
Answer:
Evans said this with reference to his exam the next day. But in fact, it was about his plan to escape. He was going to surprise everybody by escaping from the prison.

इवांस ने यह बात अगले दिन होने वाली परीक्षा के संदर्भ में कही थी। लेकिन वास्तव में, उसने यह बात अपनी निकल भागने की योजना के सन्दर्भ में कही थी । वह जेल से भागकर सबको आश्चर्यचकित कर देने वाला था ।

Question 5.
Why were Evans’s razor and nail-scissors taken away from him ?
इवान्स का रेजर और नाखून काटने वाली कैंची उससे क्यों ले ली गई ?
Answer:
Evans was known for escaping from prison. He had thrice escaped from the prison. He could use his razor and nail-scissors in his planning to escape. So these were taken away from him.

इवान्स जेल से भागने के लिए जाना जाता था । वह तीन बार जेल से भाग चुका था। वह अपने रेजर और नाखून काटने वाली कैंची का उपयोग अपनी निकल भागने की योजना में कर सकता था। इसलिये उससे ये ले ली गईं।

Question 6.
Why did Jackson let Evans wear his hat for the exam?.
जैक्सन ने इवान्स को परीक्षा के लिए उसका हैट क्यों पहनने दिया ?
Answer:
Evans told Jackson that it was lucky for him, so he wanted to wear it for the exam. Jackson was a kind hearted fellow. He was moved and he allowed Evans to wear it.

इवान्स ने जैक्सन से कहा कि वह हैट उसके लिए भाग्यशाली है इसलिए वह परीक्षा में उसे पहनना चाहता है। जैक्सन एक दयालु हृदय वाला व्यक्ति था । उसे दया आ गई और उसने इवान्स को इसे (हैट को) पहनने की इजाजत दे दी ।

Question 7.
Why did Evans want to wear his hat on the day of exam?
इवान्स परीक्षा के दिन अपना हैट पहनना क्यों चाहता था?
Or
Why was Evans not ready to remove his hat ?
इवान्स अपना हैट उतारने के लिये तैयार क्यों नहीं था?
Answer:
Evans had planned an escape from the prison. For it, he had cut his hair after the style of his invigilator. To hide this hairstyle from the prison officers, he wanted to wear his hat.

इवान्स ने जेल से भागने की योजना बनाई थी। इसके लिए उसने अपने बालों को अपने कक्ष निरीक्षक के बालों की तरह काटा था। अपने बालों की इस शैली को जेल के अधिकारियों से छुपाने के लिए वह अपना हैट पहनना चाहता था ।

Question 8.
Was McLeery the same person who came to the prison as the invigilator ?
क्या मैकलीरी वही व्यक्ति था जो कक्ष-निरीक्षक के रूप में जेल में आया?
Answer:
McLeery was to act as invigilator at Evans’ examination. He was bound and held in his study room. Evan’s friend in the disguise of McLeery acted as invisilator.

मैकलीरी को इवान्स की परीक्षा में निरीक्षक का कार्य करना था । उसे अपने अध्ययन कक्ष में बांध दिया गया और रोक लिया गया। इवांस के मित्र ने मैकलीरी के वेश में निरीक्षक का काम दिया ।

Question 9.
What were the apprehensions of the jail staff about Evans’s examination?
इवान्स की परीक्षा के बारे में जेल के अधिकारियों की क्या आशंकाएँ थीं?
Answer:
The jail staff was afraid that Evans could use his exam as an opportunity to escape. He could get his invigilator smuggle some kind of weapon. He could hurt him.

जेल के कर्मचारियों को डर था कि इवान्स अपनी परीक्षा को भागने के एक अवसर के रूप में उपयोग कर सकता था । वह अपने कक्ष-निरीक्षक से चोरी-छुपे किसी प्रकार का शस्त्र मंगवा सकता था। वह उसे चोट पहुंचा सकता था।

Question 10.
Which object in the invigilator’s suitcase puzzled Jackson? What did the invigilator say about it ?
कक्ष-निरीक्षक के सूटकेस में किस चीज ने जैक्सन को उलझन में डाल दिया ? उसके विषय में कक्ष-निरीक्षक ने क्या कहा ?
Answer:
There was a small semi-inflated rubber ring in the invigilator’s suitcase. Its presence in his suitcase puzzled Jackson. The invigilator told that he suffered from piles and the rubber ring gave him comfort in sitting.

कक्ष-निरीक्षक के सूटकेस में एक छोटा-सा, आधा फूला हुआ रबर का घेरा था। उसके सूटकेस में उसकी उपस्थिति ने जैक्सन को उलझन में डाल दिया । कक्ष-निरीक्षक ने बताया कि उसे बवासीर है और रबड़ का वह घेरा उसको बैठने में आराम देता है।

Question 11.
What entries did the invigilator ask Evans to fill up ?
कक्ष-निरीक्षक ने इवान्स से क्या प्रविष्टियाँ भरने के लिए कहा ?
Answer:
The invigilator asked Evans to write the name of the paper, 021-1 in the top left-hand corner, his index number-313 in the top right hand corner and his centre number-271.

कक्ष-निरीक्षक ने इवान्स से पृष्ठ के ऊपर बायीं ओर पेपर का नाम, 021-1, पृष्ठ के ऊपर दायीं ओर अपना इन्डेक्स नम्बर, 313 तथा अपना केन्द्र नम्बर, 271 लिखने के लिए कहा ।।

Question 12.
What stopped Stephens from making his way directly to the canteen after seeing off the invigilator?
कक्ष-निरीक्षक को विदा करने के बाद किस बात ने स्टीफेन्स को सीधे कैन्टीन जाने से रोक लिया?
Answers:
An urge to peep inside Evan’s cell stopped Stephens from going directly to the canteen and he went to peep into Evans’s cell.

स्टीफेन्स की इवान्स की कोठरी के अन्दर झाँकने की इच्छा ने उसे (स्टीफेन्स को) सीधे कैन्टीन जाने से रोक दिया और वह इवान्स की कोठरी में झाँकने चला गया ।

Question 13.
What did Stephens see in Evans’ cell when he opened the peep-hole once more ?
जब स्टीफेन्स ने अन्दर झाँकने वाला छेद एक और बार खोला तो उसने इवान्स की कोठरी में क्या देखा ?
Answer:
Stephens saw a man lying in Evans’ chair. His hair as well as face was awash with blood. His clothes, beard and clothes too were smeared with blood.

स्टीफेन्स ने इवान्स की कुर्सी पर एक आदमी को पड़े हुए देखा । उसके बाल व चेहरा खून से भीगे हुए थे । उसकी दाढ़ी व कपड़े भी खून से सने हुए थे ।

Question 14.
How did Evans outwit the Governor in the end ?
अन्त में इवान्स ने गवर्नर को किस प्रकार मूर्ख बना दिया ?
Answer:
After rearresting Evans, the Governor made him sit in a prison van. But the driver and the jail officer were Evan’s own men. They moved him to freedom.

इवान्स को पुनः पकड़ने के बाद गवर्नर ने उसे एक. जेल की गाड़ी में बैठा दिया। लेकिन ड्राइवर और जेल का अधिकारी इवान्स के अपने लोग थे। वे उसे स्वतन्त्रता की ओर ले गये अर्थात् उन्होंने उसे भगा दिया।

Question 15.
What made Evans stand frozen to the spot ?
इवान्स अपने स्थान पर जड़वत् क्यों खड़ा रह गया ?
Answer:
As Evans opened the door of his room, he found the Governor of the prison sitting there.
This made him stand frozen to the spot. He was stunned to see the Governor there.

जैसे ही इवान्स अपने शयनकक्ष का दरवाजा खोला, उसने जेल के गवर्नर को वहाँ बैठा हुआ पाया । यह देखकर वह अपने स्थान पर जड़वत् खड़ा रह गया । वह वहाँ गवर्नर को देखकर भौंचक्का रह गया ।

Question 16.
How did the correction slip kill two birds with a single stone ?
करेक्शन स्लिप ने एक तीर से दो शिकार कैसे किये ?
Answer:
The correction slip informed Evans the name of the hotel where he was to go. Then it made his friends know the exact time the exam started. Thus, it killed two birds with a single stone.

करेक्शन स्लिप ने इवान्स को उस होटल का नाम सूचित किया जहाँ उसे जाना था। फिर इसने उसके मित्रों को परीक्षा प्रारम्भ होने का ठीक-ठीक समय भी पता लगने दिया। इस प्रकार, इसने एक तीर से दो शिकार किये ।

Question 17.
Why did the invigilator bring a little rubber ring?.
कक्ष-निरीक्षक एक छोटा-सा रबर का घेरा क्यों लाया ?
Answer:
The invigilator was Evan’s helper in his plan to escape. He brought the needed blood hidden in a little rubber ring. This rubber ring was a tool in the execution of their plan for Evans’ escape.

कक्ष-निरीक्षक इवान्स की भागने की योजना में उसका सहयोगी था। वह एक छोटे-से रबर के घेरे में छुपाकर थोड़ा-सा खून लाया । यह रबर का घेरा इवान्स के भागने की योजना के क्रियान्वयन में एक उपकरण था ।

Question 18.
Why did the prison officers call Evans “Evans the Break” ?
जेल के अधिकारी Evans को ‘Evans the Break’ (जेल तोड़ने वाला) क्यों कहते थे ?
Answer:
Evans was an expert at disguising and imitating people. He had already managed his escape from the prison three times. So, the officers called him ‘Evans the break’.

इवान्स वेश बदलने में और लोगों की नकल करने में बड़ा माहिर था । वह पहले भी तीन बार जेल से भाग चुका था । अतः अधिकारीगण उसे Evans the Break कहते थे ।

Question 19.
What was the German teacher’s opinion of Evan’s proficiency in German?
इवान्स की जर्मन भाषा प्रवीणता के बारे में जर्मन अध्यापक की राय क्या थी?
Answer:
Evan’s teacher had a very low opinion of his proficiency in German. He thought that Evans had a very little chance of getting through the O-level exam.

इवान्स के शिक्षक का उसकी जर्मन भाषा प्रवीणता के बारे में निम्न विचार था। उसने सोचा कि इवान्स के इस 0-level परीक्षा में उत्तीर्ण होने की बहुत थोड़ी संभावना है।

Question 20.
What important call did Governor receive when the exam was going on ?
जब परीक्षा चल रही थी तब गवर्नर को कौन-सी महत्त्वपूर्ण टेलिफोन वार्ता मिली?
Answer:
The important call that the Governor received when the examination was going on was from the magistrate court. He was asked to provide a prison van and some prison officers for a remand case.

परीक्षा के दौरान गवर्नर को जो टेलिफोन वार्ता मिली वह न्यायालय के मजिस्ट्रेट की थी। अपराधी को जेल तक छोड़ने के मामले में एक जेल गाड़ी और कुछ जेल अधिकारियों को सेवाएँ देने के लिए गवर्नर से माँग की गई।

Long Answer Type Questions

Question 1.
How did Evans manage his escape from the jail?
इवान्स कैसे जेल से निकल भागा ?
Or
What mistakes committed by the prison officials helped Evans in his escape ?
कारागार अधिकारियों द्वारा क्या गलतियाँ की गईं जिन्होंने इवान्स की बचकर भागने में सहायता की ?
Or
Evan’s escape came about not only because of his own smartness, but also because of the mistakes of the prison staff. Describe. इवान्स का पलायन न केवल उसकी चतुरता से हुआ, बल्कि जेल अधिकारियों की गलती के कारण भी था। वर्णन करो।
Answer:
A person from St. Mary Mags, Mc Leery was appointed as an invigilator at the Board Exam. In his place, one of Evans’ friends came disguised as Mc Leery. A jail official showing foolish kindness, let him wear his hat. After the exam, Mc Leery walked out of the prison while Evans disguised as Mc Leery stayed in. He cried out that Evans had escaped after injuring him. He offered to chase Evans.Then he escaped in the name of going to hospital in an ambulance.

बोर्ड की परीक्षा में सेंट मैरी मैग्स के पादरी मैकलीरी को निरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था । उसके स्थान पर इवान्स का एक मित्र मैकलीरी के वेश में आया । एक जेल अधिकारी ने मूर्खतापूर्व दयालुता दिखाते हुए उसे वह टोप पहने रहने दिया । परीक्षा के बाद मैकलीरी जेल से बाहर चले गये जबकि इवान्स, श्रीमान् मैकलीरी के वेश में जेल के अन्दर रहा । उसने चिल्लाकर कहा कि इवान्स उसे जख्मी करके भाग गया है। उसने इवान्स का पीछा करने के लिये अपनी सेवाएं देने का प्रस्ताव दिया। फिर वह एम्बुलेंस से अस्पताल जाने के बहाने बचकर भाग निकला ।

Question 2.
Narrate the character of James Roderick Evans in your own words.
जेम्स रॉड्रिक इवान्स का चरित्र चित्रण अपने शब्दों में करें ।
Answer:
James Roderick Evans known as ‘Evans the Break’is a hardened criminal. He has escaped from jail thrice. So he is kept in Oxford prison under the watch and vigil of the Governor and other high officers of the prison. He is cunning, clever and deceitful.

However, he always looks cheerful and is a well known star at Christmas concert. He is an expert at disguising and imitating people. He is expert in turning any situation to his favour.

Jiky रॉड्रिक इवान्स जो ‘इवान्स द ब्रेक’ के नाम से प्रसिद्ध है एक पका हुआ अपराधी है । वह तीन बार जेल से भाग चुका है । अतः उसे ऑक्सफॉर्ड में गवर्नर और अन्य अधिकारियों की नजर में रखा जाता है । वह मक्कार, चालाक और धोखेबाज है । फिर भी वह सदा प्रसन्नचित्त दिखाई देता है और क्रिसमस की संगीत सभा का सितारा है। लोगों की नकल उतारने और उन जैसी वेशभूषा बनाने में वह बड़ा माहिर है । वह किसी भी परिस्थिति को अपने पक्ष में मोड़ने में सक्षम है ।

Question 3.
Briefly narrate the incident after Stephens had escorted Mc Leery outside the jail premises.
स्टीफेन्स के श्रीमान McLeery को जेल के परिसर के बाहर विदा करने के पश्चात घटना का संक्षिप्त वर्णन कीजिए ।
Answer:
After the examination, Stephens accompanied Mc Leery to the main gate of the prison On his return, he peeped through the hole to see Evans. To his dismay, he saw a man fallen back in Evans chair. Blood was dripping from his head and black beard. He at once cried wildly for Jackson. Jackson asked Stephens to ring the police and the ambulance.

परीक्षा के बाद स्टीफेन्स, श्रीमान् मैकलीरी के साथ जेल के मुख्य द्वार तक गया- वापिस लौटने पर उसने सुराख के द्वारा इवान्स को देखने के लिये झाँका । उसे देखकर निराशा हुई कि इवान्स की कुर्सी पर एक व्यक्ति पड़ा था । उसके सिर और काली दाढा ये सून टपक रहा था ! वह एकदम बेतहाशा होकर जैकसन के लिये चिल्लाया । जैकसन ने स्टीफेन्स से पुलिस और एम्बुलेंस के लिये टोलफान करन का कहा ।

Question 4.
How did the Governor of the prison succeed in tracking down Evans ?
जेल का गवर्नर इवान्स का पता लगाने में किस प्रकार सफल हुआ ?
Or
How did the question paper and the correction slip become helpful to Evans and the Governor ?
प्रश्न-पत्र और शुद्धि पत्र इवान्स और गवर्नर के लिये किस प्रकार सहायक सिद्ध हुए ?
Answer:
The Governor of the prison had some knowledge of the German language. From the correction in the question paper “Zum Goldenen Lowen” he inferred that it was the name of some hotel. To locate this hotel, he took the help of the index number 313 and the centre no. 271 as the invigilator had instructed Evans. The Guverner reached the hotel and he arrested Evans.

Question 5.
Write a sketch of the Governor of Oxford Prison.
ऑक्सफोर्ड जेल के गवर्नर का शब्द चित्रण कीजिए।
Answer:
The Governor of Oxford Prison seems to be a kind-hearted man as he arranges for an exam for a renowned prisoner. He had a sharp presence of mind, which was clear from the fact that he cross checked every call that was made to the prison that day. But the Governor got over-confident of his arrangements and gave Evans the opportunity to escape. His over confidence and self praise let him down.

ऑक्सफोर्ड जेल के गवर्नर दयालु-हृदय वाले व्यक्ति लगते हैं जब वह कुख्यात कैदी के लिये एक परीक्षा आयोजन की व्यवस्था करते हैं। वह तीव्र बुद्धि वाला व्यक्ति था, उसने उस दिन जेल में आने वाली प्रत्येक टेलिफोन वार्ता की सत्यता की पुष्टि की । किन्तु गवर्नर अपनी व्यवस्थाओं के प्रति अति विश्वस्त हो गया और इसने इवान्स को पलायन करने का अवसर दिया। उसके अति विश्वास और आत्म प्रशंसा ने उसे नीचा दिखाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0:00
0:00