Chapter 5 Mother’s Day

Textbook Questions and Answers

Reading with Insight 

Question 1. 
This play, written in the 1950s, is a humorous and satirical depiction of the status of the mother in the family. 
यह नाटक जो कि 1950 में लिखा गया था, परिवार में माँ की स्थिति का हास्यजनक तथा व्यंग्यात्मक चित्रण करता है। 

(i) What are the issues it raises ? 
इसमें कौन-कौन से मुद्दे उठाए गए हैं ? 

(ii) Do you think it caricatures these issues or do you think that the problems it raises are genuine? How does the play resolve the issues ? Do you agree with the resolution ? 
क्या आपके विचार से यह इन मुद्दों का व्यंग्यात्मक चित्रण करता है या फिर जिन समस्याओं को उठाता है वे वास्तविक हैं ? नाटक (में) इन मुद्दों को कैसे हल (किया गया है) करता है ? क्या आप समाधान से
सहमत हैं ? 
Answer:
(i) The play raises various serious issues. It shows the pitiable condition of a mother during the 1950s. Women are subordinated by their husbands and children. They are treated like slaves. They have to do all the household work. They are always dancing to the tunes of their husbands and children. They cannot enjoy themselves. 

नाटक कई गम्भीर मुद्दों को उठाता है। यह 1950 के दशक में एक माँ की दयनीय स्थिति को दर्शाता है। महिलाओं को उनके पतियों तथा बच्चों के द्वारा अपने अधीन (माना जाता है) कर लिया जाता है। उनके साथ दासों की तरह व्यवहार किया जाता है। उन्हें घर का सारा काम करना पड़ता है। वे हमेशा अपने पति तथा बच्चों के इशारों पर नाचती रहती हैं। वे स्वयं को आनन्दित भी नहीं कर सकतीं।

(ii) This play raises genuine problems. It resolves these issues as well. Women have to assert themselves to set their egoistic husbands and spoilt children. They have to be the mistresses of their home. I fully agree with this resolution. 

यह नाटक वास्तविक समस्याओं को उठाता है। यह इन मुद्दों का समाधान भी करता है। महिलाओं को अपने अहंकारी पति तथा लाड़-प्यार में बिगड़े बच्चों को ठीक करने के लिए स्वयं की शक्ति को पहचानना होगा (दृढ़तापूर्वक व्यवहार करना होगा)। उन्हें अपने घर की मालकिन बनना होगा। मैं इस समाधान से पूर्णतः सहमत हूँ। 

Question 2. 
If you were to write about these issues today what are some of the incidents, examples and problems that you would think of as relevant ? यदि आज आपको इन मुद्दों के बारे में लिखना हो तो ऐसी कौन-सी घटनाएँ, उदाहरण तथा समस्याएँ हैं जिनको कि आप प्रासंगिक समझेंगे ? 
Answer:
The problems raised in this play regarding the position of a mother in the family, her tireless working, her remaining at home while the others enjoy themselves outside home are relevant. In modern society there are families where women have still not got their due position in the family.

इस नाटक में  परिवार में एक माँ की स्थिति को लेकर, उसके बिना थके कार्य करते रहने की प्रवृत्ति, उसका घर पर ही रहना जबकि घर के अन्य सदस्य स्वयं को आनन्दित करने के लिए घर से बाहर जाते हैं – (इन सब) को लेकर जो समस्याएँ उठाई गई हैं वे प्रासंगिक हैं। आधुनिक समाज में ऐसे परिवार भी हैं जहाँ महिलाओं को परिवार में उचित स्थान नहीं मिल पाया है। 

Question 3. 
Is drama a good medium for conveying a social message ? Discuss.
क्या ड्रामा (नाटक) सामाजिक सन्देश देने के लिए एक अच्छा माध्यम है ? विवेचना कीजिए। 
Answer:
Yes, drama is a good medium for conveying social message. Its message is that women must fight for their rights. All family members are equally important. Husbands must not ignore their wives; and children, their mothers. This message has well been conveyed in the end of the drama when all are ready to serve her and listen to Mrs Pearson

हाँ, नाटक सामाजिक सन्देश प्रेषित करने का एक अच्छा माध्यम है। इस नाटक का सन्देश यह है कि महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए। परिवार के सभी सदस्य समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। पतियों को अपनी पत्नियों की तथा बच्चों को अपनी माँओं की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। ड्रामे के अंत में इस संदेश को अच्छी तरह पहुँचाया गया है जब सभी लोग श्रीमती पियर्सन की सेवा करने तथा उसे सुनने को तैयार हो जाते हैं।

Note- प्रश्न नं. 4 तथा प्रश्न नं. 5 को अपने अध्यापक तथा मित्रों की सहायता से स्वयं हल करें। I

Important Questions and Answers

Short Answer Type Questions 

Question 1. 
Compare and contrast Mrs Pearson and Mrs Fitzgerald. (Content)
श्रीमती पियरसन तथा श्रीमती फिट्सजिराल्ड में तुलना तथा अन्तर कीजिए। 
Answer:
Mrs Pearson is a pleasant but worried looking woman of forty. She is, a little nervous and speaks in a light voice. Mrs Fitzgerald is older and heavier. She is strong, aggressive and dominating. She speaks in a deep tone. 

श्रीमती पियरसन एक सुहावनी तथा चिन्तित सी दिखने वाली 40 वर्षीय महिला है। वह दब्बू भयभीत महिला है तथा हल्की आवाज में बोलती है। श्रीमती फिट्सजिराल्ड अधिक उम्र की तथा भारी-भरकम महिला है। वह मजबूत, उग्र स्वभावी तथा दबंग है। वह गहरी आवाज में बोलती है। 

Question 2. 
Who is responsible for Mrs Pearson’s pitiable condition ? How ? (Content)
श्रीमती पियरसन की दयनीय स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है ? कैसे ? 
Answer:
Mrs Pearson herself is responsible for her pitiable condition. She is ill-treated and always ignored by her husband and children. Still, she works for them and loves them. She has spoilt their habits. She should know her place and importance in the family.

श्रीमती पियरसन अपनी दयनीय स्थिति के लिए स्वयं जिम्मेदार है। उसके बच्चे तथा पति उसके साथ बुरा बर्ताव करते तथा उसकी सदा अनदेखी करते हैं। फिर भी वह उनके लिए कार्य करती है तथा उनसे प्रेम करती है। उसने उनकी आदतों को बिगाड़ दिया है। उसको परिवार में अपने स्थान तथा महत्व को समझना चाहिए। 

Question 3. 
What advice does Mrs Fitzgerald give to Mrs Pearson ? (Content)
श्रीमती फिट्सजिराल्ड श्रीमती पियरसन को क्या सलाह देती है ? 
Answer:
Mrs Fitzgerald advises Mrs Pearson to be the boss and mistress of her own family. Mrs Pearson will have to tackle the situations herself with a strong hand. She must not run after her husband and children. 

श्रीमती फिट्सजिराल्ड उसे अपने परिवार का सर्वेसर्वा तथा मालकिन बनने की सलाह देती है। श्रीमती पियरसन को स्वयं ही समस्त परिस्थितियों का मजबूतीपूर्वक सामना करना होगा। उसे अपने पति तथा बच्चों के पीछे नहीं दौड़ना चाहिए।

Question 4. 
How do George and Cyril enjoy themselves? (Event)
जार्ज तथा सिरिल किस प्रकार अपना मनोरंजन करते हैं ? 
Answer:
George plays snooker match night at the club and enjoys drinking. He also has his dinner there on the day of the match. Cyril spends too much his time and money at grey hound races and dirt tracks and ice-shows.

जार्ज क्लब में रात को स्नूकर मैच खेलता है तथा शराब पीने का आनंद लेता है। सिरिल बहुत सारा समय तथा धन कुत्तों की दौड़, धूल भरी सड़कों तथा बर्फीले दृश्यों के प्रदर्शनों में खर्च करता है। 

Question 5. 
When and where did Mrs Fitzgerald learn the art of fortune-telling ? (Event)
श्रीमती फिट्सजिराल्ड ने भविष्य-बताने की कला कब तथा कहाँ सीखी ? 
Answer:
She learnt the art of fortune-telling from the East. She took twelve years to learn this art. She applied it on her husband due to which he became the Lieutenant Quartermaster. 

उसने भविष्य बताने की कला पूरब (भारत) से सीखी। उसे इस कला को सीखने में बारह साल लगे। उसने इस कला को अपने पति के ऊपर आजमाया जिसके कारण वह लेफ्टिनेन्ट क्वार्टरमास्टर बन गया। 

Question 6. 
Why did Mrs Pearson and Mrs Fitzgerald exchange their personalities? (Content)
श्रीमती पियरसन तथा श्रीमती फिट्सजिराल्ड ने अपने व्यक्तित्वों को क्यों बदला ? 
Answer:
They exchanged their personalities because Mrs Pearson could not tackle her family members. She did not even want anyone else to set them right. So Mrs Fitzgerald suggested her to exchange personalities. 

उन्होंने अपने व्यक्तित्वों को इसलिए बदला क्योंकि श्रीमती पियरसन अपने परिवार के सदस्यों से नहीं निपट सकती थी। वह यह भी नहीं चाहती थी कि कोई और उनको ठीक करे। इसलिए श्रीमती फिट्सजिराल्ड ने उसे व्यक्तित्वों को बदलने की सलाह दी। 

Question 7. 
What is the result of the exchange of personalities by Mrs Pearson and Mrs Fitzgerald? (Content)
श्रीमती पियरसन और श्रीमती फिट्सजिराल्ड के द्वारा व्यक्तित्व परिवर्तन किए जाने का क्या परिणाम होता है ? 
Answer:
There is a total change in their personalities, all the traits of Mrs Fitzgerald enter Mrs Pearson’s personality. She becomes dominating. On the other hand, Mrs Fitzgerald becomes soft and timid. 

उनके व्यक्तित्व में पूरी तरह परिवर्तन हो जाता है। श्रीमती फिट्सजिराल्ड के व्यक्तित्व के सभी गुण श्रीमती पियरसन के व्यक्तित्व में आ जाते हैं। वह दबंग महिला बन जाती है। दूसरी ओर, श्रीमती फिट्सजिराल्ड नम्र तथा दब्बू बन जाती है। 

Question 8. 
What do you know about Doris ? (Content)
डॉरिस के बारे में आप क्या जानते हैं ? 
Answer:
Mrs Pearson’s daughter, Doris is a pretty girl of twenty years. She is a pleasant, but spoilt child. She orders her mother as if she were her servant. She is selfish as well. 

श्रीमती पियरसन की बेटी डॉरिस एक बीस वर्षीय आकर्षक लड़की है। वह सुहावनी लेकिन लाड़-प्यार में बिगड़ी हुई लड़की है। वह अपनी माँ को इस प्रकार से आदेश देती है जैसे कि मानो वह उसकी नौकर हो। वह स्वार्थी भी है।

Question 9. 
Why is Doris angry with her mother ? (Content)
डॉरिस अपनी माँ से .क्यों नाराज है ? 
Answer:
Doris is angry with her mother because Mrs Pearson has not prepared her tea. She wants to wear her yellow silkdress in the night. She asks her mother to iron it, but her mother refuses. and tells her to iron it herself. 

डॉरिस अपनी माँ से इसलिए नाराज है क्योंकि श्रीमती पियरसन ने उसकी चाय तैयार नहीं की। वह रात को अपनी पीली सिल्क की ड्रेस पहनना चाहती है। वह अपनी माँ से इस पर प्रेस करने के लिए कहती है लेकिन उसकी माँ मना (प्रेस करने से मना) कर देती है तथा उससे स्वयं प्रेस करने को कहती है। 

Question 10. 
What makes Cyril angry ? (Content) 
सिरिल को क्या बात नाराज कर देती है ? 
Answer:
Mrs Pearson’s son Cyril is angry because his tea is not ready. His things are not yet found out and mended. Moreover, when his father’s feelings are hurt by his mother, he gets angry.

श्रीमती पियरसन का बेटा सिरिल नाराज है क्योंकि उसके लिए चाय तैयार नहीं है। उसकी वस्तुओं को अभी तक खोजकर ठीक नहीं किया गया है। इसके अलावा, जब उसकी माँ के द्वारा उसके पिता की भावनाओं को ठेस पहुँचाई जाती है तो वह नाराज हो जाता है। 

Question 11. 
Who is George and how does he behave with his wife ? (Content)
जॉर्ज कौन है तथा अपनी पत्नी के साथ किस प्रकार व्यवहार करता है ? 
Answer:
George is Mrs Pearson’s husband. He is a decent, but self-important and pompous man. He spends most of his time in clubs. His behaviour towards his wife is that of a bully. 

जॉर्ज श्रीमती पियरसन का पति है। वह कुलीन किन्तु अहंकारी तथा आडम्बरी व्यक्ति है। वह अपना ज्यादातर समय क्लबों में बिताता है। उसका अपनी पत्नी के प्रति व्यवहार धौंस जमाने वाला है। 

Question 12.
What hurts Mr George Pearson’s feelings ? (Content)
मि. जॉर्ज पियरसन की भावनाओं को किस बात से ठेस पहुँचती है ? 
Answer:
Mrs Pearson tells him that he has become a standing joke for the people at club. They call him Pompy-Ompy Pearson because he is slow and pompous. This hurts his feelings and he becomes embarrassed. 

श्रीमती पियरसन उसे बताती है कि वह क्लब में लोगों के लिए स्थायी मजाक का पात्र बन गया है। वे उसे पोम्पी-ओम्पी पियरसन कहते हैं क्योंकि वह बहुत ही मंद तथा आडम्बरी है। इससे उसकी भावनाओं को चोट पहुँचती है तथा वह परेशान हो जाता है। 

Question 13. 
What advice does Mrs Fitzgerald give to Mrs Pearson after they change back their personalities? (Content) 
जब वे वापस अपने व्यक्तित्वों को बदल लेती हैं तब श्रीमती फिट्सजिराल्ड, श्रीमती पियरसन को क्या सलाह देती है ? 
Answer:
After changing back their personalities, Mrs Fitzgerald advises her not to explain anything or apologies. She also asks her to tackle them all with a strong hand. Otherwise, their efforts will go waste. 

अपने व्यक्तित्वों को वापस बदल लेने के बाद, श्रीमती फिट्सजिराल्ड उसे कोई सफाई न देने तथा क्षमा-याचना न करने की सलाह देती है। वह उससे उन सभी से मजबूती से निपटने के लिए भी कहती है। अन्यथा, उनके प्रयास असफल हो जायेंगे। 

Question 14. 
What change does occur in the Pearson family members at the end of the play ?
नाटक के अन्त में पियरसन परिवार के सदस्यों में क्या अन्तर आता है ? (Content) 
Answer:
In the end, all the members are totally changed. They are all ready to stay at home and play rummy. Later on, children prepare the supper while Mrs Pearson talks to her husband. The atmosphere seems like a ‘Mother’s Day’ celebration. 

अन्त में, सभी सदस्य पूर्णतः परिवर्तित हो जाते हैं। वे सभी घर पर ही रहने को तैयार हो जाते हैं तथा रमी का खेल खेलते हैं। बाद में, बच्चे रात्रि का भोज तैयार करते हैं जबकि श्रीमती पियरसन अपने पति से वार्तालाप करती है। वातावरण ‘मदर डे’ उत्सव जैसा लगता है। 

Question 15. 
What message does the play ‘Mother’s Day’ convey to the society? (Event)
नाटक ‘मातृ दिवस’ समाज को क्या संदेश देता है ?
Answer:
The play gives the message that mothers should be treated respectfully and given help in their household activities instead of getting things done by them. A mother always shows her kind and helpful nature towards her children and family members, this should not be taken far her weakness. 

यह नाटक यह संदेश देता है कि माताओं से घर के काम-काज करवाये जाने की बजाय उनकी सन्तानों तथा पतियों द्वारा उनको सम्मान दिया जाना चाहिए। एक माता सदैव अपने बच्चों तथा परिवार के सदस्यों के प्रति उदार स्वभाव दर्शाती है, इस बात को उसकी दुर्बलता नहीं समझा जाना चाहिए। 

Question 16. 
How does Mrs Pearson bring some reforms into her son’s behaviour ?
श्रीमती पियरसन अपने पुत्र के व्यवहार में किस प्रकार सुधार लाती हैं ? 
Answer:
Mrs Pearson does not pay attention towards her son Cyril’s request for tea and mending his things. She pretends to have no liking for mending. She says, “Can’t remember”. She asks him to help himself. The boy understands the value of work. 

श्रीमती पियरसन अपने पुत्र सिरिल की चाय बनाने तथा उसकी वस्तुओं को ठीक करने की विनती पर ध्यान नहीं देती हैं, ठीक करने के प्रति अपनी कोई रुचि न होने का वह बहाना करती है। वह कहती है, “याद नहीं रख पाती” वह उससे स्वयं अपनी सहायता करने को कहती है। लड़का काम के महत्व के बारे में जान जाता है। 

Long Answer Type Questions 

Question 1. 
Draw a character sketch of Mrs Pearson. (Character)
श्रीमती पियरसन का चरित्र-चित्रण कीजिए। 
Answer:
Mrs Pearson is a pleasant, but worried-looking woman. She is by nature selfless and gentle in behaviour. She is timid and confused. Her husband and children treat her like a servant, Her children want her to prepare everything for them. Her excessive love and care has spoilt them. Her husband wants his wife to keep the tea ready even though he does not need it. She herself is responsible for her predicament. 

श्रीमती पियरसन एक सुहावनी किन्तु चिन्तित सी दिखने वाली महिला है। वह स्वभाव से नि:स्वार्थ तथा व्यवहार में विनम्र है। वह दब्बू तथा परेशान सी रहती है। उसके पति तथा बच्चे उसके साथ नौकरानी का सा बर्ताव करते हैं।

उसके बच्चे चाहते हैं कि वह उनके लिए प्रत्येक चीज तैयार रखे। उसके बहुत ज्यादा प्यार तथा देखभाल ने उन्हें बिगाड़ दिया है। उसका पति चाहता है कि उसकी पत्नी उसके लिए चाय बनाकर तैयार रखे चाहे उसे इसकी जरूरत भी न हो। वह अपनी दुर्दशा के लिए स्वयं जिम्मेदार है। 

Question 2. 
Who is Mrs Fitzgerald and how does she set everyone right in the Pearson’s family ?
(Episode) श्रीमती फिट्सजिराल्ड कौन है और वह पियरसन परिवार में सभी को किस प्रकार से ठीक कर देती है ? 
Answer:
Mrs Fitzgerald is a neighbour of Mrs Pearson. She has learnt the art of changing personalities. She wants to help Mrs Pearson. She exchanges their (her and Mrs. Pearson’s) personalities. Now Mrs Pearson becomes bold and dominating. She sets all the members of Pearson family right. Doris and Cyril become obedient. George also reconciles to the situation. 

श्रीमती फिट्सजिराल्ड श्रीमती पियरसन की पड़ोसन है। उसने व्यक्तित्वों को बदलने की कला सीख ली है। वह श्रीमती पियरसन की सहायता करना चाहती है। वह अपने (अपने तथा श्रीमती पियरसन के) व्यक्तित्वों को बदल देती है। अब श्रीमती पियरसन साहसी तथा दबंग महिला बन जाती है। वह पियरसन परिवार के सभी सदस्यों को ठीक कर देती है। डॉरिस तथा सिरिल आज्ञाकारी बन जाते हैं जॉर्ज भी परिस्थितियों से समझौता कर लेता है। 

Question 3. 
What kind of personality does Mrs Fitzgerald possess ?
श्रीमती पियरसन किस प्रकार के व्यक्तित्व वाली महिला है ? 
Answer:
Mrs Fitzgerald has a strong and sinister body. She is by nature an authoritative, aggressive and confident woman. She wants others to take care of her needs. She is of the opinion that husbands, sons and daughters should help their wives and mothers. She does not want to work as servants. She advises Mrs Pearson that she should also become bold mistress so as to become the boss of the family.

श्रीमती फिट्सजिराल्ड का शरीर शक्तिशाली तथा भयावह है। स्वभाव से वह अधिकार जमाने वाली, उग्र तथा आत्मविश्वासी महिला है। वह दूसरों से अपनी आवश्यकताओं का ध्यान रखने की इच्छा करती है। उसकी राय में पति, पुत्र व पुत्रियों को अपनी पत्नियों तथा माताओं की सहायता करनी चाहिए। वह नौकरों की तरह कार्य नहीं करना चाहती है। वह श्रीमती पियरसन से भी निडर मालकिन बनने की सलाह देती है जिससे कि वह परिवार की मुखिया बन सके। 

Question 4. 
What makes George Pearson feel angry and bitter ? (Event)
जार्ज पियरसन को गुस्सा व कड़वाहट क्यों हुई ? 
Paint out the changes Gerorge observed in his wife. (Event)
जॉर्ज ने अपनी पत्नी में जो परिवर्तन देखे, उनको बताइए। 
Answer:
George Pearson got angry and bitter when he saw his wife drinking stout. Seeing that no tea was prepared for him, he lost his temper. When Mrs Pearson told him that he was laughing stock at the club where people called him Pompy-Ompy Pearson, he became mentally disturbed. He also took ill when his wife advised him not to visit the club frequently. 

जार्ज पियरसन अपनी पत्नी को शराब पीता देखकर गुस्सैल व चिड़चिड़ा हुआ। यह देखकर कि उसके लिए चाय नहीं बनायी गयी थी, उसका संयम टूट गया। जब श्रीमती पियरसन ने उसे बताया कि क्लब में लोग उसे पॉम्पी ओम्पी पियरसन कह कर हँसी का केन्द्र बनाते हैं तो वह मानसिक रूप से परेशान हो गया। जब उसकी पत्नी ने उसे अक्सर क्लब में न जाने की सलाह दी तो वह बुरा मान गया। 

Question 5. 
Compare the personalities of Mrs Pearson and Mrs Fitzgerald.
श्रीमती पियरसन तथा श्रीमती फिजिराल्ड के व्यक्तित्वों की तुलना कीजिए। 
Answer:
Mrs Pearson and Mrs Fitzgerald are neighbours to each other. Mrs Pearson is overburdened with her household duties. She is worried by the behaviour of her children and husband towards her. On the other hand, Mrs Fitzgerald is dominant lady in her home.

When she visits Mrs Pearson, she knows that she does all the household work for her family members, still they ignored her. She advises Mrs Pearson to be bold enough to set herself free from that situation. Mrs Pearson’s voice is light whereas that of Mrs Fitzgerald’s is deep. Mrs. Person is timid while Mrs. Fitzgerald strong. 

श्रीमती पियरसन तथा श्रीमती फिटिजराल्ड एक दूसरे की पड़ोसी हैं। श्रीमती पियर्सन पर पारिवारिक जिम्मेदारियों का भार है। अपने पति व बच्चों के बर्ताव के कारण वह परेशान है। दूसरी ओर श्रीमती फिजिराल्ड एक दबंग महिला हैं। जब वह श्रीमती पियरसन को मिलने आती है तो वह भी ती पियरसन से हिम्मत रखकर परिस्थितियों से छुटकारा पाने की सलाह देती है। श्रीमती पियर्सन की आवाज हल्की तथा फिट्जिराल्ड की तेज आवाज है। श्रीमती पियरसन डरपोक तथा श्रीमती फिट्जिराल्ड ताकतवर है।

Question 6. 
‘Mother’s Day,’ is a comedy. Give some instance of gentle humour and satire in this play. (Event)
मातृ दिवस एक हास्य नाटक है। इस नाटक में सभ्य हास्य व व्यंग के कुछ उदाहरण दीजिए। 
Answer:
‘Mother’s Day’ is a comedy in its real sense. Mrs Pearson is a lady of very calm nature. She obeys her family members. But when she changes personality with her neighbour, Mrs Fitzgerald, begins to smoke. She drinks stout before George, which makes him puzzled to see it.

To make fun of her husband, she reminds him of how people laugh at him at the club by calling Pompy-Ompy Pearson. Earlier a lady of gentle nature, now Mrs Pearson dominates Doris and Cyril to do work for themselves. Those who once dominate her are dominated by her in the end of the play. 

‘मातृ दिवस’ वास्तविक रूप में एक हास्य नाटक है। श्रीमती पियरसन शान्त स्वभाव की महिला है। वह अपने परिवार के सदस्यों की आज्ञा पालन करती है। परन्तु जब वह श्रीमती फिट्जिराल्ड से व्यक्तित्व की अदला-बदली करती है तो वह सिगरेट पीने लगती है। जॉर्ज के सामने शराब पीती है जिसे देखकर वह चक्कर में पड़ जाता है।

अपने पति का मजाक बनाने के लिए वह उसे इस बात की याद दिलाती है कि किस तरह लोग क्लब में उसे पॉम्पी-ऑम्पी (भड़कीला भद्दा) पियर्सन कहकर उसकी मजाक बनाते हैं। पूर्व में विनम्र स्वभाव वाली महिला श्रीमती पियरसन डोरिस तथा सिरिल पर अधिकार जमाते हुए उनसे अपना काम स्वयं करने को कहती है। जो पहले कभी उस पर हावी रहते थे, आज वह (नाटक के अंत में) उन पर हावी हो जाती है। 

Question 7. 
How did Cyril and Doris fail to understand the change in the behaviour of their mother? (Evaluation of Character) 
सिरिल और डोरिस अपनी माँ के व्यवहार में हुए परिवर्तन को समझने में कैसे असफल रहे ? 
Answer:
Cyril and Doris knew their mother as a lady of simple and gentle nature who did all their household work. But today they found their mother smoking, drinking and playing cards. She became dominating. Like previous occasions, Cyril ordered for tea but she ignored him, When Doris asked her mother if she had ironed her yellow dress, she flatly refused to do so. Having observed all these changes in her behaviour, they reached to the conclusion that she had become mad. 

सिरिल तथा डोरिस अपनी माँ को साधारण व विनम्र स्वभाव वाली महिला के रूप में जानते थे जो कि उनका सारा घरेलू कार्य करती थी। परन्तु आज उनकी माँ धूम्रपान कर रही, शराब पी रही तथा ताश खेल रही थी। वह दबंग बन गयी थी। पहले अवसरों की तरह, सिरिल ने चाय का आदेश दिया परन्तु उसने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया।

जब डोरिस ने अपनी माँ से पूछा कि क्या उसने उसके रेशमी वस्त्रों पर इस्त्री कर दी है, श्रीमती पियरसन ने सीधा जबाव दिया कि वह नहीं करेगी। इन सारे परिवर्तनों को देखकर वे इस निष्कर्ष पर पहुँचे कि वह थोड़ी पागल हो गयी है। 

Question 8. 
What is the message conveyed through the play ‘Mother’s Day’ ? (Episode)
“मात दिवस’ नाटक के माध्यम से क्या सन्देश दिया गया है ? 
Answer:
The play conveys a powerful message to the society that exploitation of housewives and
curtailing their freedom is in no way a fair practice. The play presents the plight of a mother and wife through the main character Mrs Pearson. Her children and husband exploit her. She remains busy doing the household work for them.

By getting the personalities of the two women Mrs Pearson and Mrs Fitzgerald changed, the son, daughter and husband are set right. She compells them to obey her. All members support her. Thus, the dramatist succeeds in his appeal to the society to give due respect to mothers and keep up their dignity in the society. 

यह नाटक समाज को एक शक्तिशाली सन्देश देता है कि पत्नियों का शोषण तथा उनकी स्वतंत्रता पर अंकुश लगाना अनुचित कार्य है। नाटक के मुख्य पात्र श्रीमती पियरसन के माध्यम से एक माँ तथा पत्नी की दशा को प्रस्तुत किया गया है। उसके बच्चे तथा उसका पति उसका शोषण करते हैं।

वह उनके लिए घर का काम करने में ही लगी रहती है। दोनों महिलाओं श्रीमती पियरसन तथा श्रीमती फिट्जिरॉल्ड के व्यक्तित्वों के परिवर्तनों को पाकर पुत्र, पुत्री तथा पति ठीक हो जाते हैं। वह उन्हें अपनी आज्ञा मनवाने को बाध्य कर देती है। सभी सदस्य उसकी सहायता करते हैं। इस प्रकार नाटककार समाज में महिलाओं को उनका उचित सम्मान दिलाने तथा उनकी मर्यादा को बनाये रखने के लिए सन्देश देने में सफल हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0:00
0:00