Poem 3 The Quarrel
भाइयों और बहिनों के लिए झगड़ना एक आम बात है, यद्यपि. कभी-कभी वे यह कहने में सक्षम नहीं होते हैं कि वे झगड़ते क्यों हैं? मगर इस प्रकार के झगड़े कितने समय तक चलते हैं? उनका अन्त किस तरह से होता है?
कठिन शब्दार्थ एवं हिन्दी अनुवाद
I quarrelled with my brother…………. he was wrong! (Page 39)
कठिन शब्दार्थ – quarrel (क्वॉर्ल) = बातों से झगड़ना, विवाद करना। led (लेड्) = अगुवाई, नेतृत्व। another (अनद(र)) = दूसरा । somehow (सम्हाउ) = किसी तरह से। fell out (फेल आउट) = प्रभाव या परिणाम । slight (स्लाइट्) = मामूली, बहुत छोटा।
हिन्दी अनुवाद – मैं अपने भाई से लड़ी थी। मैं नहीं जानती कि लड़ाई किस बात पर हुई थी। एक बात से दूसरी बात होती गई और हम झगड़े में पड़ गये। लड़ाई किसी एक छोटी-सी बात पर शुरू हुई लेकिन इसका अन्त बड़ा था। वह कहता था कि वह अपनी बात पर सही था, मैं जानती थी वह गलत था!
RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Poem 3 The Quarrel
Question 1.
Whom did the poetess have a quarrel with?
कवयित्री का किससे झगड़ा हुआ था?
Answer:
The poetess had a quarrel with her brother.
कवयित्री का अपने भाई से झगड़ा हुआ था।
Question 2.
What was the reason of quarrel?
झगड़े का क्या कारण था?
Answer:
There was no reason of quarrel. It started on a small matter.
झगड़े का कोई कारण नहीं था। यह एक छोटी-सी बात पर शुरू हुआ था।
Question 3.
Who said who was wrong?
कौन कहता था कि कौन गलत था?
Answer:
The poetess said her brother was wrong.
कवयित्री कहती थी कि उसका भाई गलत था।
RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Poem 3 The Quarrel
Question 4.
How was the end of quarrel?
झगड़े का अन्त कैसा था?
Answer:
The end of quarrel was strong.
झगड़े का अन्त ज्यादा बड़ा हो गया था।
We hated one another……………………………..he was in the right. (Page 39)
कठिन शब्दार्थ – one another (वन् अनद(र)) = एक-दूसरा। thump (थम्प) = मुट्ठी से ठोकना। come along (कम् अलॉङ्) = सामने आना, प्रकट होना। go on (गो ऑन्) = बिना बदले चलते रहना।
हिन्दी अनुवाद – हम एक-दूसरे से घृणा करते थे। वह शाम उदास-सी गुजरी थी। तब अचानक मेरे भाई ने मेरी पीठ पर अपनी मुट्ठी से ठोका और बोला, “अरे सामने आओ! हम सारी रात बिना बदले नहीं रह सकते हैं। मैं गलत था।” इसलिए वह सही था कि उसने अपने आपको गलत कहा था।
Question 1.
Why did they hate each other?
वे एक-दूसरे से घृणा क्यों करते थे?
Answer:
They hated each other because they had a big fight over nothing.
वे एक-दूसरे से घृणा इसलिए करते थे कि उनकी बिना किसी बात पर बड़ी लड़ाई हुई थी।
Question 2.
How did the afternoon turn black?
वह शाम उदास क्यों हो गई थी?
Answer:
The afternoon turned black as they had quarrel with each other.
दोपहर बाद वे उदास इसलिए थे कि उनकी एक-दूसरे से लड़ाई हो गई थी।
RBSE Solutions for Class 6 English Honeysuckle Poem 3 The Quarrel
Question 3.
How did they become happy?
वे प्रसन्न क़िस प्रकार से हुए?
Answer:
They became happy by the initiative of brother who patted his sister and apologized her.
वे उसके भाई की पहल पर प्रसन्न हुए थे जिसने अपनी बहिन की पीठ थपथपाई और उससे क्षमा माँगी।
Question 4.
What is the moral of the poem?
कविता से क्या नैतिक शिक्षा मिलती है?
Answer:
The moral of the poem is that it is useless to quarrel over small issues.
इस कविता की नैतिक शिक्षा यह है कि छोटी-छोटी बातों पर लड़ना व्यर्थ है।