Day
Night

Poem 8 Meadow Surprises

आपके पाठ पढ़ने से पहले – एक हरे-भरे मैदान में, कोई उद्यान या पेड़ों के झुरमुट में घूमकर आइये और आप बहुत अद्भुत वस्तुओं को ध्यान से देखेंगे। एक तीक्ष्ण आँखों एवं चौकन्ने कानों वाले किसी व्यक्ति के लिए घास के मैदान में क्या अचरज हैं? अर्थात् अनेक अचरज हैं।

कठिन शब्दार्थ एवं हिन्दी अनुवाद

Meadows have ………….. hops you will. (Page 123)

कठिन शब्दार्थ-meadow (मेडो) = घास का मैदान, घास स्थली। surprise (स’प्राइज्) = आश्चर्य, हैरानी। velvet (वेलविट्) = मखमल। brook (ब्रुक्) = छोटी जलधारा। butterfly (बटफ्लाइ) = तितली, कीट। | buttercup (बटकप्) = एक जंगली पौधा जिसमें प्यालेनुमा चमकीले पीले छोटे-छोटे फूल खिलते हैं। unfold (अन्’फोल्ड्) = किसी वस्तु का खुल कर फैल जाना, तह लगी वस्तु को खोलना । straw (स्ट्रॉ) = पुआल, गेहूं आदि का भूसा । sip (सिप्) = छूट-बूंट पीना। nectar (नेक्ट(र)) = मकरंद, मधुर द्रव । scare (स्केअ(र)) = डरा देना, भयभीत कर देना । hop (हॉप्) = एक टांग के बल उछलना या कूदना।

हिन्दी अनुवाद-घास के मैदान आश्चर्यचकित करते हैं अगर आप उनको देखें तो उनमें यह पा सकते हैं; आप मखमली घास पर धीरे-धीरे चलिए और छोटी जलधारा के संगीत को ध्यान से सुनो। आप एक तितली देख सकते हैं जो कि प्यालेनुमा चमकीले पीले फूलों वाले पौधे पर आराम से बैठी है और उसके मकरंद को धीरे-धीरे पीने के लिए अपनी पीने की नली को खोले हुए है अर्थात् अपने मुँह से धीरे-धीरे पुष्प का मकरंद पी रही है। आप एक खरगोश को डरा सकते हैं जो कि वहाँ पर शान्त बैठा है; यद्यपि प्रथम बार आप उसे नहीं देख पाएँ मगर जब वह कूदेगा-उछलेगा तब आप उसे देख सकते हैं।

A dandelion whose fuzzy ………. …………. and listen well. (Pages 123-124)

कठिन शब्दार्थ – dandelion (डैन्डिलाइअन्) = सिंहपर्णी चमकीले पीले फूलों वाला एक छोटा जंगली पौधा।। fuzzy (फजि) = मुलायम छोटे बाल या रोओं से ढका हुआ। parachute (पैरशूट) = हवाई छतरी । flutter (फ्लट(र)) = फड़फड़ाना। blow (ब्लो) = फूंक मारना। explore (इक्स्प्लॉ (र)) = खोज यात्रा करना। burrow (बरो) = बिल । beneath (बिनीथ्) = नीचे। amaze (अमेज) = आश्चर्यचकित करना। mount |(माउन्ट्) = मिट्टी या पत्थरों का टीला। discover (डिस्कव(र)) = खोजना।

हिन्दी अनुवाद-चमकीले पीले फूलों वाला जंगली पौधा जिसका रोएँदार सिर स्वर्णिम चमक से कुछ दिनों पहले चमक रहा था वह हवाई छतरियों के जैसे परिवर्तित होकर हवा में फड़फड़ाता है जब आप इस पर फूंक मारते हैं। चारागाहों में घास के अलावा अन्य घरों की जब आप खोज यात्रा प्रारम्भ करते हैं जमीन में बने हुए बिल, लम्बी घास के नीचे बने घोंसले और आश्चर्यचकित कर देने वाला मिट्टी का टीला जो कि चींटियों का आशियाना है। ओह! चारागाहों में आश्चर्यचकित करने वाली चीजें हैं और इन आश्चर्यों के बारे में कहने लायक बहुत सारी बातें हैं। आप स्वयं इन्हें खोज सकते हैं अगर आप इन्हें ध्यान से सुनें और देखें।

0:00
0:00