सन्धि: 7

सन्धि अधोदत्तानि पदानि अवलोकयत- (निम्नलिखित पदों को देखिए- Look at the words given below.) सूर्योदयः – (सूर्य + उदयः – अ + उ = ओ) विद्यार्थी – (विद्या + अर्थी – आ + अ = आ) जगदीश्वरः – (जगत् + ईश्वरः – त् → द्; द् + ई = दी) कश्चनः – (क: + चन – श्) रामोऽपि – (रामः + अपि...

संख्यावाचक-शब्दाः 7

संख्यावाचक-शब्दाः संख्यावाची शब्द दो प्रकार के होते हैं- संख्यावाचक (गणनावाचक) क्रमवाचक (पूरणार्थक संख्या)। 1. संख्यावाचक शब्द – जो शब्द संख्या का बोध कराते हैं, वे ‘संख्यावाचक शब्द’ कहलाते हैं; यथा- एक: (एक, one), द्वौ (दो, two), त्रयः (तीन, three) इत्यादि। 2....

शब्द-विचार: 7

शब्द-विचार: हम सीख चुके हैं कि वर्गों के सार्थक मेल से शब्द बनते हैं। वाक्य में प्रयोग में आने वाले शब्दों को पद कहते हैं। यथा- ‘राम’ शब्द है; ‘रामः गच्छति’ वाक्य में ‘रामः’ पद है। शब्द दो प्रकार के होते हैं। विकारी अविकारी 1. विकारी शब्द – इसके अन्तर्गत संज्ञा,...

शब्दरूपाणि 7

शब्दरूपाणि संस्कृत व्याकरण में शब्दरूप की दृष्टि से शब्दों को अकारान्त, आकारान्त, इकारान्त, ईकारान्त, उकारान्त, ऋकारान्त वर्गों में बाँटा गया है। शब्द का रूप इस बात पर भी निर्भर करता है कि अमुक शब्द पुल्लिग है, स्त्रीलिंग अथवा नपुंसकलिंग है। सर्वनाम शब्दों के रूप...

व्यावहारिकः शब्दकोशः

व्यावहारिकः शब्दकोशः पशुओं के नाम (Name of Animals) संस्कृत – हिन्दी – अंग्रेज़ी 1. धेनुः/गौः – गाय – Cow 2. महिषी – भैंस – Buffalo 3. वृषभः – बैल – Ox 4. अजा – बकरी – Goat 5. गजः – हाथी – Elephant 6. उष्ट्रः – ऊँट – Camel 7. अश्वः / घोटक: – घोड़ा – Horse 8. कुक्कुरः...
0:00
0:00